वेब होस्टिंग क्या है अगर आपको नही पता और आप जानना चाहते है वेब होस्टिंग के बारे में तो इस लेख को शुरू से आखरी तक पढ़ें इस आर्टिकल में आपको वेब होस्टिंग की पूरी जानकारी प्राप्त होगी |
जब हम कोई वेबसाइट बनाते है तो हमें वेब होस्टिंग की आवश्यता पड़ती है और साथ ही Domain की भी अगर आप भी अपनी वेबसाइट बना रहे हो तो आपको होस्टिंग लेनी होगी लेकिन अगर अपने वेब होस्टिंग के बारे में पहली बार सुना है और आप वेब होस्टिंग लेने वाले है तो कौनसी वेब होस्टिंग आप लेना चाहते है पहले यह निश्चित कर लीजिये |
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे की आपको वेब होस्टिंग क्या है और कहा से खरीदें |
इसे भी पढ़ें – Mobile Se Blogging Kaise Kare 2025 : मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनायें
Web Hosting Kya Hai? वेब होस्टिंग क्या है
वेब होस्टिंग एक क्लाउड्स सेवा है जो कि वेबसाइट में शामिल सभी फाइलों को सर्वर पर संग्रहीत करता है तथा वेबसाइट को इंटरनेट पर आसानी से सुर्लभ बनाता है।
आसानी से समझते हैं इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट में जो कंटेंट फाइल,वीडियो, डाटा को स्टोर करने की सेवा वेब होस्टिंग प्रदान करता है उसके बाद इंटरनेट यूजर वेबसाइट की फाइल डाटा को एक्सेस कर सकता है।
वेबसाइट के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए वेब होस्टिंग हमें Space प्रदान करती है और उस स्पेस में हमार वेबसाइट की फाइल वीडियो इमेज को सेव रखा जाता है और इसी वजह से हमारी वेबसाइट लाइव होती है | होस्टिंग की सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियां है |
Hostinger, Godaddy, Bluehost host, Hostgator etc. इनको वेब होस्ट भी कहा जाता है।
वेब होस्टिंग कैसे काम करता है?
जब भी हम कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो उसमें हमारा कंटेंट, वीडियो, फोटो, फाइल में मौजूद होता है जो हम यूजर को दिखाना चाहते है लोगो को वेबसाइट के लाइव कंटेंट दिखने के लिए हम वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं।
जब हम वेब होस्टिंग में अपना सारा कंटेंट अपलोड कर देते हैं तो कोई भी व्यक्ति मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में डोमेन नाम डालकर हमारे ब्लॉग की सभी जानकारी को देख और पढ़ सकता है।
डोमेन नेम को होस्टिंग से जोड़ने के लिए DNS डोमेन नेम सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। फिर इसकी मदद से पता चल जाता है कि वेबसाइट का सारा डेटा सर्वर में स्टोर है।
अब हम बात करेंगे कि वेब होस्टिंग के प्रकार कितने होते हैं क्योंकि इंटरनेट पर बहुत तरह की वेब होस्टिंग मौजूद है।
- Shared Hosting
- Virtual Private Service Hosting (VPS)
- WordPress Hosting
- Dedicated Service Hosting
- Cloud Hosting
#1.Shared Hosting
Shared Hosting जहां पर वेबसाइट की फाइल का डाटा सर्वर पर स्टोर होता है।
इस होस्टिंग की प्राइस भी कम होती है प्रत्येक उपयोगकर्ता को सर्वर का एक भाग मिलता है जिसमें वह अपनी वेबसाइट की फाइल को होस्ट कर सकता है।
अगर आपको ब्लागिंग की अधिक जानकारी नहीं है और आप ब्लॉगिंग बिल्कुल नए से शुरू कर रहे हैं तो आप इस होस्टिंग का उपयोग भी कर सकते हैं क्योंकि नए ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है।
इस वजह से आपको होस्टिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन जब आपका ब्लॉग पुराना हो जाता है और उसमें ट्रैफिक बढ़ने लगेगी तब हो सकता है इस होस्टिंग में आपको कुछ समस्या देखने को मिल सकती है। शेयर्ड होस्टिंग के फायदे और नुकसान क्या है?
फायदे
- इस वेब होस्टिंग की कीमत कम होती है।
- इसकी सबसे आसान बात यहां है कि आप इसमें सेटअप आसानी से कर सकते हैं।
- नए ब्लॉगर के लिए यह होस्टिंग बिल्कुल सही रहेगी क्योंकि शुरुआत में ब्लॉग पर कम ट्रैफिक आता है और पैसा भी कम लगेगा।
नुकसान
- आपको इस होस्टिंग में बहुत सारी लिमिट रिसोर्सेस एक्सेस देखने को मिलेंगे।
- आपको शेयर्ड होस्टिंग में सपोर्ट उतना अच्छा नहीं मिलेगा
- जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा तो परफॉर्मेंस अप डाउन होता रहेगा
- आपको सुरक्षा सपोर्ट बेहतर और हाई लेवल नहीं मिलेगा।
#2.Virtual Private Service Hosting
इस होस्टिंग में सर्वर एक ही होता है और उसे मगर अलग-अलग वर्चुअल सर्वर में बांट दिया जाता है। इसमें जिस वेबसाइट को स्पेस दिया जाता है वही इसे इस्तेमाल कर सकता है इसका इस्तेमाल कोई दूसरा नहीं कर सकता है।
आसान शब्दों में समझते हैं
- जो इस होस्टिंगर को खरीदना है वही इस होस्टिंगर का इस्तेमाल कर सकता है कोई और नहीं।
- जब हम ऐसे होस्टिंगर पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो हमें सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस अच्छा देखने को मिलता है और इसकी कीमत शेयर्ड होस्टिंग से अधिक होती है।
- अगर आप कम पैसों में सर्वर के साथ बेहतर परफॉर्मेंस भी चाहते हैं तो Virtual Private Service Hosting खरीद सकते हैं।
- वर्चुअल प्राइवेट सर्विस होस्टिंग फायदे नुकसान क्या है
फायदे
- इस होस्टिंग पर आपकी वेबसाइट को बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा।
- आपको इस होस्टिंग में फुल कंट्रोल मिलता है।
- इस होस्टिंगर में आपको सपोर्ट भी अच्छा मिलेगा।
- होस्टिंगर ज्यादा Flexible होती है इसमें आप Storage, Bandwidth अपने हिसाब से बड़ा घटा सकते हैं।
- आपको इस होस्टिंग में सुरक्षा बेहतरीन मिलेगी।
नुकसान
- Virtual Private Service होस्टिंग में डेडीकेटेड होस्टिंग से कम रिसोर्सेस मिलते हैं।
- आपको इस होस्टिंग को ऑपरेट करने के लिए टेक्निकल नॉलेज होना जरूरी है।
- आप इसे नुकसान तो नहीं कह सकते फिर भी इसकी कीमत शेयर्ड होस्टिंगर से अधिक होती हैं।
#3.Wordpress Hosting
WordPress Hosting वेब होस्टिंगर ब्लॉगर के लिए बहुत ही बेहतर है और अधिकतर ब्लॉगर इसी होस्टिंगर का इस्तेमाल करते हैं।
आपको होस्टिंगर में ब्लॉग मैनेज नहीं करना पड़ता है यह खुद आपकी वेबसाइट को मैनेज करती है आपके वेबसाइट के टेक्निकल काम वेबसाइट की स्पीड यह सभी मेंटेन करती है। अगर आपको अपने ब्लॉग का बैकअप लेना हो तो आप होस्टिंगर में कुछ पैसा खर्च करके बैकअप भी ले सकते हैं।
वर्डप्रेस होस्टिंग के फायदे नुकसान क्या जानते है |
फायदे
- इस होस्टिंगर में आपको टेक्निकल काम नहीं करना पड़ता है।
- इस होस्टिंगर में आप एक वेबसाइट से लेकर 100 वेबसाइट तक होस्ट कर सकते हैं।
- इस होस्टिंगर आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान करती हैं।
- होस्टिंगर में कोई भी समस्या होने पर यह आपके साथ लाइव चैट भी करते हैं।
- सबसे बेस्ट बात तो यह है कि इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही बढ़िया है।
नुकसान
- आपको होस्टिंगर, शेयर्ड होस्टिंगर सेम महंगा पड़ेगा।
- आप पोस्टिंग घर में विश्वसनीय प्लगइन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
- होस्टिंगर में आपको फोन और ईमेल सहायता नहीं मिलती है।
#4.Dedicated Service Hosting
इस होस्टिंग में आपको वेबसाइट के लिए पूरा सर्वर मिल जाता है या होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से पूरी तरह अलग होती हैं।Dedicated Hosting का सारा कंट्रोल आपके हाथ में होता है और इसका सर्वर बहुत फास्ट होता है।
Dedicated Hosting का अधिकतर लोग ई-कॉमर्स साइड बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं यह अन्य होस्टिंगर की तुलना में महंगी भी होती हैं। डेडीकेटेड होस्टिंगर के फायदे नुकसान क्या है?
फायदे
- इसमें वेबसाइट का पूरा कंट्रोल और Flexibility वेबसाइट के मालिक को मिलती है।
- यह होस्टिंगर में आपको अन्य होस्टिंगर की तुलना में काफी सिक्योरिटी मिलती है।
- इसमें आपके ब्लॉग का परफॉर्मेंस बेहतर रहता है।
- इस होस्टिंगर में बने ब्लॉग का फुल एक्सेस मलिक के पास रहता है।
नुकसान
- यह होस्टिंग आपको अन्य होस्टिंग की तुलना में महंगी पड़ेगी।
- आपको टेक्निकल ज्ञान होना चाहिए तभी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
- अगर आपको इस होस्टिंगर में कोई समस्या आती है तो आपको टेक्नीशियन की मदद लेनी होगी।
इसे भी पढ़ें – Blogging kaise Shuru Kare in Hindi 2025 – ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें संपूर्ण जानकारी
#5.Cloud Hosting
यह होस्टिंगर आपकी वेबसाइट की कॉपी क्लाउडर बनाकर उन्हें अलग-अलग लोकेशन के सर्वर पर स्टोर करता है। ऐसा होने के कारण आपकी वेबसाइट की स्पीड कभी काम नहीं होती और अधिकतर लोग इसलिए क्लाउड होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं।
क्लाउड होस्टिंगर अन्य होस्टिंगर से अलग होती है ऊपर हमने जो भी होस्टिंग देखी उनमें एक ही सर्वर पर स्टोर रहता है। लेकिन इस होस्टिंग में हमारी वेबसाइट का डाटा किसी दूसरे सर्वर पर भी स्टोर हो जाता है और हमारी आवश्यकता के अनुसार हमें सर्विस प्रदान करती है |
होस्टिंग क्लाउड के फायदे नुकसान क्या है?
फायदे
- अगर हम इस होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं तो वेबसाइट पर कितना भी ट्रैफिक हो लेकिन कभी इसकी स्पीड स्लो नहीं होगी।
- अगर हम इस होस्टिंगर का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे ब्लॉग की स्पीड बढ़ती है।
- और यह हॉस्टल में पूरी तरह Secure सुरक्षित होता है।
नुकसान
- आपको क्लाउड होस्टिंगर में रोड एक्सेस की सुविधा नहीं मिलेगी।
- यह होस्टिंगर आपको अन्य होस्टिंग के बदले बहुत महंगी पड़ेगी।
वेब होस्टिंग कहां से खरीदें?
अगर आप वेब होस्टिंग लेने का सोच रहे हैं तो पहले आपको वेब होस्टिंग के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए कि आप कहां से खरीद सकते हैं और कैसे।
क्योंकि इंटरनेट पर आपको बहुत होस्टिंग वेबसाइट मिल जाएगी जहां से आप होस्टिंग ले सकते हैं नीचे हमने आपको उनके नाम दिए हुए हैं।
- Hostinger
- Cloudways
- A2 Hosting
- Godaddy
- Bluehost
- Hostgator
हमने आपको स्टिकर वेबसाइट के नाम बता दिये नीचे पढ़ें।
बेस्ट वेब होस्टिंग कैसे खरीदें?
जब भी आप वेब होस्टिंग खरीदने जा रहे हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है।
#1.Refund Policy
आप जहाँ से होस्टिंग खरीद रहे हैं पहले चेक कर लीजिए कंपनी रिफंड पॉलिसी दे रही है या नहीं।
अगर आपको होस्टिंगर में कोई समस्या आ रही हूं ऐसे में अगर आप रिफंड चाहते हैं तो कंपनी आपको रिफंड प्रोवाइड करवाएगी या नहीं इस बात का आपको ध्यान रखना।
#2.Bandwidth
होस्टिंगर जब भी आप खरीदते हैं तो आपको पहले एक बार Bandwidth चेक जरूर करना है। ताकि आपको पता हो कि वेबसाइट एक सेकंड में कितना डाटा एक्सेस कर करती है।
#3.Uptime
आप जो भी कंपनी का होस्टिंग खरीदने जा रहे तो आपको Uptime जरूर चेक करना है। ताकि पता रहे की वेबसाइट को ऑनलाइन होने में कितना समय लगता है।
अधिकतर वह होस्टिंग कंपनी है 99.99 प्रतिशत की टाइम की गारंटी प्रदान करती है।
#4. Storage
हमें होस्टिंग खरीदते समय स्टोरेज जरूर चेक करना है ब्लॉग में जितना अधिक स्टोरेज होगा हमारा ब्लॉग उतना ही अच्छा प्रदर्शन करेगा।
याद रखिए वेब होस्टिंग में स्टोरेज बहुत महत्वपूर्ण रखता है अगर होस्टिंगर के डिस फुल होती है तो समस्या आ सकती हैं।
#5. Customer Support
आप जब भी किसी भी वेब होस्टिंग से होस्टिंग लेते हैं तो आपको चेक कर लेना है वहां का कस्टमर सपोर्ट सिस्टम कैसा है।
वह आपको 24*7 कस्टमर सपोर्ट प्रदान करते हैं या नहीं क्योंकि कस्टमर सपोर्ट का होना बहुत जरूरी होता है।
निष्कर्ष Web Hosting Kya Hai
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया Web Hosting Kya Hai अब आप समझ गए होंगे।
अगर अभी भी आपके मन में ब्लॉग से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप मुझसे अभी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करूंगी।
FAQ Web Hosting Kya Hai
Q1. होस्टिंग क्या है?
होस्टिंग या वेब होस्टिंग एक जगह स्थान है जहां पर ब्लॉग या वेबसाइट की फाइल डाटा, हम स्टोर सुरक्षित रख सकते हैं इसे ही हम वेब होस्टिंग कहते हैं।
Q2. क्या होस्टिंग खरीदना जरूरी है?
हा वर्डप्रेस ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन का नेम खरीदना जरूरी होता है।
Q3. वेब होस्टिंग खरीदने में कितना खर्च आता है?
यह पूरी तरह आपकी होस्टिंग पर निर्भर करता है कि आप कौन से होस्टिंग कितने महीने या साल के लिए खरीद रहे हैं।