YouTube Video Viral Kaise Kare: यूट्यूब वीडियो वायरल करने के तरीके

YouTube Video Viral Kaise Kare: आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर फैमस होना चाहता है लेकिन हर किसी की विडियो वायरल नही होती क्योंकि उन्हें वीडियो वायरल कैसे करें इस बारे में जानकारी नहीं होती हैं और ना ही वायरल करने की ट्रिक पता होती है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें तो हम आपको बता दे यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के बहुत सारे तरीके होते हैं। 

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से YouTube Video Viral Kaise Kare और ट्रिक के बारे में बताएंगे इसलिए आप हमारे इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े ताकि आपको यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें इसकी जानकारी हो जाए। 

 YouTube Video Viral Kaise Kare

अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर परेशान हो चुके हैं पर एक भी वीडियो अभी तक वायरल नहीं हुआ है क्योंकि आपको पता नहीं है कि YouTube Video Viral Kaise Kiya Jata Haiआज आपको पता चल जाएगा यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करते है और यूट्यूब वीडियो से संबंधित जानकारी आपको एक-एक करके Point To Point विस्तार से जानकारी देने वाले है।

यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें इस बारे में। तो बिना किसी देरी के जानते हैं |

#1. किसी एक कैटेगरी में वीडियो अपलोड करें

यूट्यूब वीडियो को वायरल करना चाहते हो तो आपको एक ही कैटेगरी के ऊपर वीडियो बनानी है आप अगर एक कैटेगरी के ऊपर वीडियो बनाते हैं तो आप आसानी से टारगेट ऑडियंस तक बहुत सकते हैं। 

जब भी आप एक कैटेगरी के ऊपर वीडियो बनाते हैं तो यूजर को उसी केटेगरी से संबंधित जानकारी आपके और वीडियो में मिल जाती है इससे आपके और भी दुसरे विडियो वायरल हो जाते है इसलिए आपको यूट्यूब पर एक ही कैटेगरी में विडियो अपलोड करना है | इसे आपकी विडियो जल्दी वायरल होगी |

#2. अच्छी क्वालिटी की अच्छी वीडियो बनाएं

आप जब भी वीडियो बनाते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आपकी वीडियो क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए आपको हमेशा वीडियो हाई क्वालिटी में ही अपलोड करना है। 

आपकी वीडियो जितनी अच्छी होगी यूजर आपकी वीडियो को देखने में उतना ही इंटरेस्ट लेता है और आपकी वीडियो पर ज्यादा समय तक रुकता है। 

अगर आपकी वीडियो में ग्राफिक, वीडियो क्वालिटी, एडिटिंग वॉइस आदि सभी चीज अच्छी होती है तो आपका वीडियो आसानी से वायरल हो जाता है। 

इस लिए आपको यूट्यूब पर क्वालिटी का ध्यान रखना है यह भी जरूरी होता है इस चेज पर कुछ लोग ध्यान नही देते है |

#3. Unique Attractive वीडियो डालें 

आप जब भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको यूनिक जानकारी के साथ अट्रैक्टिव वीडियो अपलोड करना है यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने वीडियो को बेहतर जानकारी के साथ कितना Unique और अट्रैक्टिव बनाते हैं।

क्योंकि हर यूजर अट्रैक्टिव यूनिक वीडियो देखना पसंद करता है और देखने में इंटरेस्ट भी लेता है ऐसा करने से आपके यूट्यूब वीडियो वायरल होने के Chances बढ़ जाते हैं। क्योंकि यूजर हर बार नई जानकारी लेने के लिए आपकी विडियो का इंतजार करता है |

कोशिश करें ओरों से अलग जानकारी दीजिये जो किसी ने अभी तक नही दी है

#4. कीवर्ड का इस्तेमाल करें

जो आपका यूट्यूब चैनल है उसी से संबंधित कीवर्ड को सर्च करके आपको उस पर वीडियो बनाना है वीडियो में कीवर्ड का बहुत बड़ा रोल होता है अगर आप कीवर्ड रिसर्च करके उस पर वीडियो डालेंगे तो आपकी वीडियो कम समय में ही वायरल हो जाएगी और अच्छे व्यू भी आ जाएंगे। 

कीवर्ड सर्च करने के लिए आपको गूगल पर टूल्स मिल जाएंगे जहां से आप यूट्यूब वीडियो के लिए बेहतर कीवर्ड सर्च कर सकते हैं। 

यूट्यूब पर विडियो वायरल करना चाहते है तो अपने विडियो में कीवर्ड का इस्तेमाल करें और कीवर्ड पर विडियो अपलोड करें |

#5. ट्रेंडिंग टॉपिक में वीडियो विडियो बनाएं

शुरुआत अक्सर एक क्रिएटर को जानकारी नही होती की ट्रेडिंग टॉपिक को कवर करने से विडियो जल्दी वायरल हो जाती हैं इसलिए अपने वीडियो पर ट्रेंडिंग टॉपिक को कवर ज़रूर करें |

ऐसा करने से आपको फायदा होगा कि आपकी वीडियो पर व्यू भी ज्यादा आएंगे और आपकी वीडियो जल्दी से वायरल हो जाएगी।

आपको अपने यूट्यूब चैनल की कैटेगरी के अनुसार ट्रेंडिंग टॉपिक्स को अपनी वीडियो में कवर करना है Trend में अभी क्या चल रहा है यह चेक करने के लिए आप गूगल ट्रेंड का उपयोग कर सकते हैं इससे आपकी वीडियो जल्दी वायरल होने लग जाएगी। 

#6. वीडियो टाइटल और डिस्क्रिप्शन ऑप्टिमाइज करें 

यूट्यूब वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन बहुत जरूरी होता है जब भी आप कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको वीडियो से संबंधित डिस्क्रिप्शन टाइटल रखना है और उसमें कीवर्ड बी डालना है इसे विडियो वायरल होने कर चांस बढ़ जाते है |

अगर अपने वीडियो में अच्छे से टाइटल कीबोर्ड डालते हैं तो आपके कीबोर्ड ऑप्टिमाइज हो सकते हैं और फिर आपके द्वारा डाला गया कीवर्ड पर आपका वीडियो रैंक भी करता है इसे आपकी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यू आते हैं और आपका वीडियो भी वायरल हो जाता है। 

#7. ओरिजिनल कंटेंट अपलोड करें 

अगर आप यूट्यूब पर लंबे समय तक काम करना चाहते हैं तो आपको हमेशा ओरिजिनल कंटेंट ही डालना है क्योंकि अगर आप डुप्लीकेट कंटेंट डालते हैं तो आपको कभी ना कभी कॉपी राइट की समस्या आ सकती है और आपको आगे और भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। 

आजकल अधिकतर लोग ओरिजिनल कंटेंट देखना पसंद करते हैं और आपको अपनी वीडियो में क्लिप और ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल करके ओरिजिनल कंटेंट ही डालना है इससे आपकी वीडियो वायरल तो होगी ही साथ है यूजर को पसंद भी आएगा। 

#8. सोशल मीडिया के और प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करें 

आपको अपने यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड करना है जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, ऐसे और अन्य सोशल प्लेटफार्म जहां पर आप अपने कंटेंट को शेयर करके दूसरे प्लेटफार्म के यूजर तक पहुंच सकते हैं। 

आपको दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से न्यू यूजर भी मिलेंगे और साथ ही आपका वीडियो भी वायरल होगा। 

#9. कम शब्दों में बेहतर जानकारी विडियो में कवर करें

आपको हमेशा यूजर को बेहतर सही सटीक जानकारी देना है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि हमेशा सही जानकारी अपने वीडियो में देनी है अगर आप यूजर को इधर-उधर की जानकारी वीडियो में देते हो ताकि आपके वीडियो का वॉच टाइम बढ़ सके |

तो ऐसे में यूजर का आप पर विश्वास कम हो जाता है और वह आपका वीडियो छोड़कर चला जाता है क्योकि उसे सिर्फ सही जानकारी चाहिए | 

अगर आप सटीक जानकारी प्रदान करते हैं तो यूजर आपकी पूरी वीडियो देखता है और उसका आप पर विश्वास बढ़ जाता है और आगे आने वाली वीडियो को भी वह देखने में रुचि रखता है।

#10. शॉर्ट वीडियो बनाएं 

आजकल हर कोई यूजर शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करता है ताकि कम समय में अधिक जानकारी प्राप्त हो जाए | शॉर्ट वीडियो जल्दी ही वायरल हो जाती हैं आप भी शॉर्ट वीडियो डाल सकते हैं और साथ ही आपको शॉर्ट वीडियो में दूसरी वीडियो का लिंक ऐड करने का विकल्प भी मिलता है उसमें आपको अपनी दूसरी Long वीडियो का लिंक डाल देना है इससे आपके लॉन्ग वीडियो पर भी व्यू आएंगे। 

आपके शॉर्ट्स वीडियो पर आने वाले यूजर आपके द्वारा डाले गए लॉन्ग वीडियो लिंक पर क्लिक करके आपके बड़े वीडियो को देख सकते हैं ऐसा करने से आपके व्यू वीडियो तेजी से बढ़ेंगे और संभावना है आपकी और भी वीडियो वायरल होने लगेगी। 

#11. विडियो से रिलेटेड टैग लगाएं

आज भी बहुत से लोग यूट्यूब वीडियो पर टैग लगाना जरूरी नहीं समझते हैं मगर आपको यूट्यूब वीडियो पर टैग लगाना है आपको अपनी वीडियो के अनुसार टैग सेलेक्ट करके वीडियो में डालना है। 

अगर आप अपनी वीडियो में टेक का इस्तेमाल करते हैं तो आप वीडियो को टारगेट यूजर तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और आपकी वीडियो के रिच भी बढ़ जाएगी। 

हमेशा विडियो पर टैग जानकारी से संबंधित लगाए अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए टैग सर्च करने के लिए आप टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

#12. रोजाना वीडियो अपलोड करें 

आपको यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के लिए जरूरी है कि रोजाना वीडियो अपलोड करें ताकि आपके सब्सक्राइबर्स को आप से रोजाना कुछ नया नया कंटेंट देखने को मिले और फिर रोजाना यूजर आपकी नई वीडियो अपलोड होने का इंतजार करते हैं साथ ही आपका चैनल भी एक्टिव रहता है।

अगर आप रोजाना वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके वीडियो वायरल होने के चांसेस ज्यादा होते हैं आप अगर फिर भी रोजाना वीडियो अपलोड नहीं कर सकते हैं तो सप्ताह तथा महीने में एक वीडियो आपको जरूर अपलोड करना चाहिए इससे आपका चैनल सही रहेगा। 

इसे भी पढ़े –

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल मैंने आपको YouTube Video Viral Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है में उम्मीद करती हूँ आपको आर्टिकल पसंद आया होगा |

आप अगर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं या ब्लॉगिंग से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment