दोस्तों अब जमाना बदल गया है पहले हम ऑफलाइन नौकरी करके पैसा कमाते थे लेकिन आज के जमाने में हम ऑनलाइन काम करके भी पैसा कमा सकते हैं घर के साथ-साथ पार्ट टाइम काम भी कर सकते हैं पहले के वक़्त में हमें काम करने के लिए ऑफिस जाना पड़ता था लेकिन अब हम घर से काम करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको में Work From Home के बारे में जानकारी दूंगी आप मेरे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े।
Work From Home
फ्रेशर व्यक्ति वर्क फ्रॉम होम भी कर सकता है और इसके लिए आवेदन भी कर सकता है।
वर्क फ्रॉम होम की सबसे अच्छी बात यह है कि आप जब चाहे अपने काम को कर सकते हैं आपके ऊपर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होती है आप अपनी इच्छा अनुसार काम कर सकते है।
#1. E Commerce वर्क फॉर्म होम से पैसे कमाए
ई-कॉमर्स एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है शुरुआत में आपको कम ऑर्डर आएंगे लेकिन आगे ऑर्डर्स की संख्या बढ़ेगी और आपकी कमाई भी ई-कॉमर्स को आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं सामान को ऑनलाइन अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग एप पर सील कर सकते हैं आप फेसबुक मार्केटप्लेस व्हाट्सएप ग्रुप और रीसेलर के थ्रू अपने बिजनेस को जल्दी गो कर सकते हैं।
एक कॉमर्स मैं आप अपना एक ब्रांड बना सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं लेकिन आपको इस काम से कम तीन से 6 महीना लगातार करना है आप E Commerce किसी भी प्रोडक्ट से शुरू कर सकते है |
इस काम को करके आप 50 से ₹100000 कमा सकते हैं लेकिन आपको मेहनत करनी होगी।
#2. Virtual Assist वर्क फॉर्म होम से पैसे कमाए
आप इस काम को घर में रहकर कर सकते हैं वर्चुअल एसिस्ट मैं आपको किसी कंपनी या क्लाइंट के साथ काम करना होता है उनकी कंपनी के मेल मैसेज चेक करना, कंपनी के टास्क पूरे करना, इस जॉब के लिए आपको गूगल पर टाइम ईटीसी सर्च करना है आपके सामने वेबसाइट आ जाएगी उसके बाद आपको वहां से अप्लाई करना है |
इस काम को करके आप 30 से ₹40000 कमा सकते हैं
#3. ऑनलाइन कोचिंग देना शुरू करें
अगर आपको फिटनेस, हेल्थ, Business या किसी और अन्य फील्ड का अनुभव है नॉलेज है तो Udemy Coach.me, Clarity.fm जैसी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें यहां आपको ऑनलाइन कोचिंग वर्क फॉर्म जॉब मिल जाएगा।
आप ऑनलाइन कोचिंग देकर अपने नॉलेज को शेयर कर सकते हैं साथ ही साथ पैसा कमा सकते हैं।
कोचिंग वर्क फ्रॉम होम में 30 से ₹40000 आपकी कमाई निश्चित है।
#4. ई बुक वर्क फॉर्म होम करके पैसे कमाए
ebook घर बैठे पैसे कमाने का शानदार तरीका है आपको जिस भी विषय या बिजनेस की जानकारी है जिसपे आप किताब लिख सकते है तो आज से ही लिखना शुरू कर दीजिए आप अपनी बुक्स या ई बुक को अमेज़न किंडल डायरेक्ट सेल कर सकते है यहां आपको अपनी बुक्स को पब्लिश करना है
आप यह बुक को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं और ईमेल मार्केटिंग ,फेसबुक के द्वारा क्लाइंट ला सकते है और सोशल मीडिया पर बुक्स भी सेल कर सकते है यह तरीका उनके लिए बेस्ट है जो लोग किताबें लिखना पसंद करते हैं अब आप घर बैठे किताब लिखकर पैसे कमा सकते है |
शुरुआत में आपकी कमाई कम होगी लेकिन आप इससे आराम से 40 से ₹50000 कमा लेंगे।
#5. फोटो क्लिक सेल करके पैसे कमाए
यह भी वर्क फॉर्म होम है फोटो बेच कर पैसे कमाना आजकल बहुत से लोग घूम कर नई अलग अलग जगह की फोटो क्लिक करके शटरस्टॉक, एडोबी स्टॉक पर फोटो अपलोड करते है वहां पर इन फोटोस को लोग खरीदते है आप किसी जगह या किसी भी चेज की फोटो इसमें अपलोड करके पैसे कमा सकते है बस आपकी फोटो अच्छी होना चाहिए और आपको किस टाइप की फोटो क्लिक करना डालना चाहिए इसके आप्शन आपको इन वेबसाइट पर मिल जाएंगे आज बहुत से लोग यहां से ₹40000 रूपये तक फोटो बेच कर पैसे कमा रहे है |
#6. Freelancing करके पैसे कमाए
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है फ्रीलांसिंग करके आज के समय में 40 से ₹50000 कमा रहे हैं आपको इसे करने के लिए किसी व्यक्ति या कंपनी को वेबसाइट को बना कर देना है वेबसाइट की मैनेजमेंट, वेबसाइट का SEO करना।
आप अपने लिए क्लाइंट फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे की फाइबर, अपवर्क, फ्रीलांसर से ढूंढ सकते है यहां पहले आपको अपना अकाउंट बनाना है।
#7. Remote Customer से पैसे कमाए
आप इस काम को घर बैठ कर सकते हैं बहुत ही अच्छा काम है बहुत सी कंपनियां अपनी कस्टमर इंक्वायरी, कंप्लेंट, ईमेल, मैसेज के जवाब नहीं दे पाती हैं इसके लिए वह किसी व्यक्ति को हायर करते हैं जो उनके कॉल्स और इंक्वारी का जवाब कस्टमर को दे आपकी रिस्पांसिबिलिटी होती हैं आने वाली हर इंक्वारी का जवाब देना।
इस काम को करने के लिए आपके अंदर कस्टमर से बात करने की स्किल होनी चाहिए आपको कस्टमर मैनेज करते आना चाहिए एप्पल, Amazon और अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनियां घर बैठे ऐसे काम प्रदान करती है।
इस काम में आपकी महीने की 20 से ₹30000 की कमाई निश्चित है।
#8. Homemade Product
आज बहुत से लोग होममेड प्रोडक्ट का बिजनेस कर रहे हैं आप हेल्थ या शॉप, ब्यूटी प्रोडक्ट, स्नैक्स सोप, अगरबत्ती मोमबत्ती जैसे प्रोडक्ट घर से बनाकर इसे ऑनलाइन ऑफलाइन बेचे शुरुआत में छोटे सप्लायर से लेकर बड़े सप्लायर को सैंपल दिखाएं और उन्हें माल बेचे कुछ समय बाद आपके माल के ऑर्डर की क्वांटिटी बढ़ेगी और आपकी कमाई भी बढ़ेगी आप इस काम से महीने के 30 से 50000 कमा सकते हैं।
#9. Digital Product से पैसे कमाए
Digital Product बहुत से लोग ऑनलाइन खरीदते हैं जैसे, रिज्यूम, कवर लेटर टेंपलेट्स बनाना, Website Template, इनवॉइस बिजनेस टेंप्लेट बनाना, वेडिंग इवेंट इन्विटेशन टेंप्लेट बनाना जैसे डिजिटल प्रोडक्ट आप ऑनलाइन बनाकर पैसे कमा सकते हैं। डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके आप तीस से चालीस हजार रूपये आसानी से कमा लेंगे |
#10. यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कमाए
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है यूट्यूब पर आज लोग वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं अब आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाकर भी पैसा काम सकते है शॉर्ट वीडियो से भी आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है आज ही अपना चैनल बनाये और यूट्यूब शुरू करें यूट्यूब में आपकी कमाई की एक रकम निर्धारित नहीं है अगर आपका विडियो ज्यादा वायरल होंगे तो कमाई लाखों में होगी |
इसे भी पढ़ें
निष्कर्ष
मेरे दोस्त में उम्मीद करती हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा Work From Home से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमारे ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।
FAQ
Q – क्या वर्क फ्रॉम करके सच में पैसा कमाया जा सकता है?
हां वर्क फ्रॉम होम एक रियल काम है जो आज लोग घर बैठ कर रहे हैं ओर पैसे कमा रहे है।
Q – वर्क फ्रॉम होम के फायदे?
वर्क फ्रॉम होम अप घर से कर सकते हैं साथ ही साथ अपने और अन्य काम भी कर सकते हैं।
Q – वर्क फ्रॉम होम करके कितना पैसा कमा सकते हैं?
वर्क फ्रॉम होम से आप दस से पंद्रह हजार और इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ये आपके काम पर निर्भर करता है।
Q – फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट?
शटरस्टॉक, एडोब स्टॉक इन वेबसाइट पर फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं