नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस ब्लॉग पोस्ट में क्या आप भी Aasani Se Thumbnail Kaise Banaye जानना चाहते है तो इस लेख को शुरू से आखरी तक पढ़ें |
थंबनेल हमारी विडियो और पोस्ट की कवर फोटो होती है जिसे देख कर सामने वाले को पता चल जाता है की किस बारे में विडियो है अक्सर थंबनेल का इस्तेमाल Youtub विडियो में ज्यादा किया जाता है |
एक अच्छा थंबनेल हमारी विडियो की क्वालिटी को भी दर्शाता है अगर आप एक क्रिएटर है तो आपको अपनी विडियो में थंबनेल ज़रूरी लगाना चाहिए और अगर आप थंबनेल बना कर केवल पैसे कामना चाहते है तो वो भी आसानी से कर सकते है
नीचे आपको थंबनेल आसानी से कैसे बनाए इसकी जानकारी प्राप्त होगी |
Thumbnail क्या है?
थंबनेल किसी भी विडियो का कवर फोटो होता है जिसे लोग सबसे पहले देखते है और उसके बाद विडियो को पूरा देखते है अपने Youtub पर बड़े Youtuber की हर विडियो पर थंबनेल ज़रूर देखा होगा क्योंकि थंबनेल हमारी विडियो को और बेहतर बनाता है |
Aasani Se Thumbnail Kaise Banaye क्यों जरूरी है
थंबनेल हमारी विडियो को और Best बनाता है कोई भी व्यक्ति आपके विडियो के थंबनेल को सबसे पहले देखता है फिर उसके बाद विडियो को देखने न देखने का फैसला करता है |
आपकी हर विडियो के लिए थंबनेल महत्वपूर्ण रखता है कभी कभी आपका बनाया हुआ थंबनेल भी वायरल हो जाता है जिसे की आपके व्यू बढ़ जाते है आप अपने हर विडियो के लिए थंबनेल ज़रूर बनाए इसी वजह से थंबनेल बहुत जरूरी है।
थंबनेल कैसे बनाएं
एक अच्छा Thumbnail बनाने के लिए पूरी जानकारी होना चाहिए।
1.Good Quality Photo
2.Colour
3.Stylish font
4.Simple Thumbnail
5.Displays correctly on mobile
Aasani Se Thumbnail Kaise Banaye
यूट्यूब में जिन विडियो पर यूट्यूब है वो विडियो बिना यूट्यूब वाले विडियो से ज्यादा बेहतर होती है उसमे व्यू भी आधिक आते है लेकिन अभी भी कुछ लोग यूट्यूब का इस्तेमाल अपनी विडियो पर नही करते हाई जिस वजह से उनका चैनल ग्रो भी नही होता है |
आसानी से यूट्यूब के अनुसार बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी पॉइंट को फॉलो करें और कुछ ही मिनटों में अपने लिए बेहतर थंबनेल बनाए |
#1. Good Quality Photo
थंबनेल की क्वालिटी बेस्ट होना चाहिए
बहुत सारे लोग अच्छे क्वालिटी की फोटो का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिस वजह से Thumbnail खराब हो जाता है यह गलती आपको नहीं करना है।
किसी भी पोस्ट के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी की फोटो का इस्तेमाल करें जो यूजर को देखने में आकर्षित करें।
कोई भी यूजर जब आपकी थंबनेल फोटो देखे तो आपके कांटेक्ट को पढ़ने के लिए मजबूर हो जाए।
#2. Colour
जब आप कोई थंबनेल बनाते है तो उसमे आपको डार्क कलर एड करने है ताकि सपने व्यक्ति को पढ़ने में आसानी हो।
कोशिश करें अपने थंबनेल में दो से तीन कलर का इस्तेमाल करें अगर आप ज्यादा कलर का इस्तेमाल करेंगे तुम बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा।
किसी भी थंबनेल को बनाते समय आपको 2 से 3 कलर का ही Use करना है ताकि आपका थंबनेल बेहतर दिखे ज्यादा कलर्स का इस्तेमाल करने से थंबनेल खराब लगता है |
#3. Stylish Font
स्टाइलिस्ट फ़ॉन्ट यानि ऐसे फ़ॉन्ट का इस्तेमाल करें जो यूजर को देखने में अच्छा लगे जो आपके थंबनेल में परफेक्ट नज़र आ रहा हो |
थंबनेल में Taxt बड़े ऐड करें बोल्ड टैक्स रखें Simple Visual का इस्तेमाल करें ताकि किसी भी डिवाइस पर आसानी से देखा जा सके और हर प्लेटफार्म पर अच्छा प्रदर्शन करें।
#4. Simple Thumbnail
थंबनेल सिंपल रखे आपका थंबनेल जितना सिंपल होगा उतना क्लीन नज़र आएगा कुछ लोग एक थंबनेल में ज्यादा जानकारी लिख देते है जिसे की यूजर को पसंद नही आता है
हो सके तो कम शब्दों को एड करके एक बेहतर थंबनेल बनाए
#5. Display Correctly On Mobile
बहुत से लोग साइज़ गलत लेते है और कैसा भी थंबनेल बना देता है फिर बाद में आपकी पोस्ट सही नही होगी यूजर को थंबनेल ही समझ नही आएगा |
थंबनेल की डिजाईन ऐसी होना चाहिए की हर यूजर को फ़ोन या लेपटोप पर सही दिखना चाहिए |
अंतिम शब्द
यह लेख Aasani Se Thumbnail Kaise Banaye इस बारे में लिखा गया है
लेख से जुड़ा कोई सवाल आप मुझसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब आपको जल्दी ही दूंगी।
इसे भी पढ़ें