क्या आप भी ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि किस प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बनाएं Best Blogging Platform कौन सा हैं हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाए के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
अगर आप नया ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो ध्यान रखिए पहले आपको ब्लॉग किस प्लेटफार्म से शुरू करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको ब्लॉग बनाने में कोई परेशानी ना हो।
ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म क्या है?
ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में आप अपना ब्लॉग बना सकते है लोगो को जानकारी शेयर कर सकते है ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म आपको ब्लॉग बनाने और चलाने मैनेज करने की चीजे सुविधा प्रदान करता है |
ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते है और पैसे से भी बना सकते है फ्री वाले में आपको कोई फीचर नही होते है और पेड वाले में फीचर होते है जिसे आप आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते है |
ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफार्म
ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे हर प्लेटफार्म को किसी खास प्रकार की वेबसाइट डिजाइन के लिए बनाया गया है लेकिन उनमें से कुछ केवल ब्लॉगिंग के लिए है।
आप जिस भी तरह का ब्लॉग बनाना चाहते हैं उसके अनुसार आप तय कर सकते हैं कि आप किस प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बनाएंगे लेकिन हमने आपको ब्लॉग बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले प्लेटफार्म के बारे में बताया है जहां से आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
2 – WordPress.Org
WordPress.Org ब्लॉगिंग के दुनिया में सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है अधिकतर व्यक्ति ब्लॉग की शुरुआत WordPress.Org से करते हैं।
WordPress.Org यह एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है इसे MySql और PHP के द्वारा डेवलप किया गया है ।
WordPress.Org पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन नाम और होस्टिंगर की आवश्यकता होती है।
WordPress.Org मैं आपको कई सारे पिक्चर मिलते हैं जो इसे बेहतर प्लेटफार्म बनाते हैं जैसे की थीम, सर्च इंजन फ्रेंडली, प्लगइन, यूजर फ्रेंडली इंटरफेस आदि और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसमें ब्लॉग डिजाइन करना भी।
जब कोई आपको वेब मास्टर कहता है तो इसका मतलब उसकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है इसका कहने का मतलब WordPress.Org ही होता है।
2 – Blogger.com
Blogger.com पर अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते है यह बब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है जो आपको ब्लॉग बनाने के लिए स्पेस देता है यहां ब्लॉग बनाने के लिए आपको जीमेल आईडी की आवश्यता होती है इसमें आपको एक सबडोमेन और लाइट फ्री होस्टिंग मिलती है आप चाहे तो अपना कस्टम डोमेन नाम खरीद कर भी ब्लॉगर में कनेक्ट कर सकते हैं |
इसमें काफी सारी limitation होती है जैसे की सरवर को एक्सेस नहीं कर सकते हैं, Customisation ऑप्शन सिमित और ब्लॉग का पूरा कंट्रोल नहीं होता है।
3 – WordPress.Com
वर्डप्रेस के दो प्रकार होते हैं WordPress.Org ओर WordPress.com एक और जहां WordPress.Org पर अपना Self Hosted ब्लॉग बनाते हैं तो वहीं दूसरी ओर WordPress.Com पर आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं आप WordPress.Com पर Gmail ID से Sign In करके फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।
WordPress.Com पर आपको फ्री सब डोमेन मिल जाता है अगर आपका ब्लॉग Grow हो जाता है तो आप wordpress.com के Paid प्लगइन भी खरीद सकते हैं इसमें आपको काफी ज्यादा फीचर मिल जाएंगे लेकिन आपको इसके फ्री वर्जन में limitation मिलेगी।
जो WordPress.org पर पैसा नही खर्च कर सकते है उनके लिए wordpress.com एक अच्छा प्लेटफार्म है।
4 – Medium.com
Medium.com ब्लॉगिंग फ्री प्लेटफार्म है इसमें जीमेल आईडी से ब्लॉग बना सकते है एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को अनेक नॉलेज अनुभव स्टोरी आदि को टैक्स फॉर्म में इंटरनेट के माध्यम से दुनिया तक पहुंचने का अवसर प्रदान करता है।
अगर आप आर्टिकल के रूप में अपनी बातों को शेयर करना चाहते हैं तो Medium.com आपके लिए अच्छा प्लेटफार्म है इसकी सबसे खास बात है कि इसमें आपका कंटेंट जल्दी रैंक करता है यह ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म नहीं है क्योंकि आप इसे ऐड नेटवर्क के द्वारा मोनेटाइज नहीं कर सकते।
5 – Tumblr.com
Tumblr.com कई लोग ब्लॉगिंग के रूप में Tumblr प्लेटफार्म को जानते हैं लेकिन यह पूरी तरह से ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म नहीं है आप इसे एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मान सकते जहां पर आप कंटेंट शेयर करके फॉलोअर बढ़ा सकते हैं।
इस प्लेटफार्म पर आप अपना अकाउंट फ्री बनाकर इसमें शॉर्ट ब्लॉग और इमेज कंटेंट शेयर कर सकते हैं इसमें आपको फ्री में सब डोमेन मिलता है |
जो कोई भी माइक्रो ब्लॉगिंग करना चाहते हैं उनके लिए Tumblr.com बेहतर प्लेटफॉर्म है।
6 – Weebly.com
Weebly पर आप किसी भी तरह की ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं यह एक लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है अन्य फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की तरह ही Weebly पर अकाउंट बनाने के लिए आपको साइन अप करना होगा |
Weebly.com Free और Paid दोनों है फ्री में ब्लॉग बनाते है तो आपको सबडोमेन मिलता है इसमें ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं।
Weebly को इस्तेमाल करना काफी आसान है लेकिन इसमें अभी भी कुछ कमियां है जो कि आपको ब्लॉगिंग करते समय आ सकती हैं और पता चल जाएगी
7 – Wix.com
Wix Cloud पर आधारित वेबसाइट बिल्डर है इसमें ब्लॉग वेबसाइट से लेकर बिज़नस वेबसाइट भी आप बना सकते है ये आपको सभी सुविधा भी प्रदान करता है।
आप इस पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं ब्लॉग बनाने के लिए आपको सिर्फ जीमेल आईडी, फेसबुक अकाउंट की आवश्यकता पड़ेगी फिर आप इसमें एक बेहतर थीम सिलेक्ट करके अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं।
आपको इसके फ्री वर्जन में लिमिटेशन मिलेगी और Wix.com के विज्ञापन भी आपको इसमें दिखाई देंगे SEO की समस्या भी आपको इसमें मिलेगी।
इसे भी पढ़ें –
- Blog क्या है जानिए ब्लॉग क्या होता है
- Blog Ka Name Kya Rakhe: अपने ब्लॉग का नाम क्या रखें
- Mobile Se Blogging Kaise Kare 2025: जानिए मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनायें
My Opinion
मैने अपना ब्लॉग WordPress.Org पर बनाया है क्योंकि इसमें फीचर मिले अधिक है और इसमें मेरा काम जल्दी हो जाता है ये फ़ास्ट है अभी तक मुझे कोई समस्या का समाना नही करना पड़ा है |
WordPress.Org पर अगर आप अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको इसमें डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी डोमेन होस्टिंग खरीदने के लिए आप मुझसे भी कांटेक्ट कर सकते है |
अगर आप होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने हैं तो आपको एक डोमिन फ्री मिलता है आपको कोई दूसरा डोमेन खरीदने की जरूरत नहीं है और होस्टिंग की सर्विस भी बढ़िया है मेरी राय है कि आप WordPress.Org पर अपना ब्लॉग बनाएं।
इस पोस्ट में मैंने आपको Best Blogging Platform in Hindi के बारे में बताया है मैं उम्मीद करती हूं कि आप समझ गए होंगे कि ब्लॉग शुरू करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म Best है।
अगर अभी भी आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं आपको जल्द ही जवाब दूंगी।