Blog Ka Name Kya Rakhe : अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर रहे है या फिर शुरू करना चाहते है और सोच रहे है ब्लॉग का नाम क्या रखें तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पोस्ट में आये है किसी ब्लॉग का नाम उसकी पहचान होता है और नाम से पता चलता है की ब्लॉग में किस तहरा की जानकारी मिलेगी |
शुरुआत में कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग का नाम कुछ भी रख देते है जो की उस ब्लॉग में दी जाने वाली जानकारी से अलग होता है ऐसे में यूजर को समझ नही आएगा और आपका ब्लॉग उसे रियल नही लगेगा इसलिए नाम बेहतर रखना ज़रूरी है आपसे निवेदन है आर्टिकल को शुरू से आखरी तक पढ़ें |
Blog का नाम Find करें
मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगी आपको उन्हें महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में बताऊंगी जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने ब्लॉग का नाम Decide कर लेंगे और अपने ब्लॉग का अच्छा नाम आपको मिल जाएगा |
#1 – Blog Niche Select करें
Niche का मतलब टॉपिक या Category जिस पर आप अपने ब्लॉग लिखकर पोस्ट करेंगे आपको नाम के पहले Niche Select करना है क्योंकि आपकें Blog Niche से संबंधित ही आपके ब्लॉग का नाम होगा
ब्लॉग Niche जैसे, Biography Health, Shayari, Motivation, Online Earing, Bank, Treading, Loan News आदि इसके अलावा और भी Niche आप चुन सकते है।
सबसे पहले आपको Niche निर्धारित करना है उसके बाद ब्लॉग का नाम रखना है।
#2 – यूनिक नाम रखें.
आपको अपने ब्लॉग Niche से संबंधित ही ब्लॉग का नाम रखें जो अभी तक किसी का नही है ब्लॉग का नाम ज्यादा लंबा रखने के बजाये छोटा रखें जिसे हर व्यक्ति यूजर को आसानी से याद रहेगा |
#3 – ब्लॉग का नाम Select करने में जल्दी न करें
ब्लॉग्गिंग में आपको जल्द बाजी नही करनी है धेर्य के साथ ब्लॉग शुरू करें और ब्लॉग्गिंग शुरू करने और ब्लॉग बनाने से पहले ब्लॉग का नाम आप सेलेक्ट कर लीजिये ताकि आप एक सही नाम का चयन कर सकें |
#4 -Domain Name Generator Tool का इस्तेमाल करें
Domain Name Generator Tool का इस्तेमाल करके आप डोमेन नाम Decide कर सकते है ये टूल आपको Niche से जुड़े नाम सर्च करके देगा नीचे नाम दिए हुए है इन टूल का इस्तेमाल करें |
- Domain Wheel
- Name Boy
- Panabee
- Wordoid
- Lean Domain Search
- Themeisle Blog Name Generator
#5 – Number का इस्तेमाल न करें
ब्लॉग नाम में कोई भी नंबर एड ना करें ये यूजर को अजीब लगेगा ब्लॉग नाम में नंबर दिखने और सुने में सही नही लगेगा इसे यूजर के सामान इम्प्रैशन अच्छा नही होगा ब्लॉग का नाम Alphabet से ही रखें |
#6 – दूसरों के ब्लॉग देखे
आपके ब्लॉग का जो Niche है गूगल पर उसे जुड़े और भी ब्लॉग है आपको कम से कम 10 से 20 ब्लॉग चेक करने है दुसरे ब्लॉग को देखिये उन्होंने अपने ब्लॉग का नाम कैसा रखा है ऐसा करने से आपको एक Idea मिल जाएगा आपको दुसरे ब्लॉग के नाम को कॉपी नही करना है याद रखें |
दूसरों के ब्लॉग देखने के बाद आप समझ जाएँगे आपको किस टाइप का नाम रखना |
#7 – अपने नाम से ब्लॉग शुरू करें
आप अपने नाम से भी ब्लॉग शुरू कर सकते है यानि अपना नाम ही ब्लॉग का रख सकते है आपका कोई youtub चैनल है तो और अच्छी बात है आप अपने नाम से ही ब्लॉग्गिंग शुरू करें |
आपके जानने वाले लोगो को आसानी से आपका ब्लॉग मिल जाएगा और ब्लॉग पर आने वाले यूजर आपको जानने लगेंगे आपके नाम के कारण यूजर को आपका ब्लॉग रियल लगेगा यूजर आप पर अधिक भरोसा करेगा आगे आप अपने नाम से कोई कंपनी या ब्रांड भी बना सकते है |
#8 – Keyword का इस्तेमाल करें
आपको अपने ब्लॉग नेम में कीवर्ड का इस्तेमाल करना है आपके ब्लॉग से संबंधित Keyword ब्लॉग नाम में इस्तेमाल करने से यूजर को समझ में आता है की ब्लॉग में किस बारे में जानकारी प्राप्त होगी |
उदारण अगर आपका ब्लॉग हेल्थ से जुड़ा है तो आप health.com healthinfo.in भी रख सकते है
#9 – नाम पढ़ने बोलने में आसान हो
अपने ब्लॉग का नाम जो भी रखना चाहते है वह यूजर को पढ़ने और बोलने में आसान हो इस बात का ध्यान रखें आपका नाम जितना पढ़ने में आसान होगा यूजर को याद रखना और समझना उतना आसान होगा हर यूजर आपके ब्लॉग को आसानी से याद रख पाएंगे |
#10 – Top Level Domain खरीदें
Top Level Domain नाम रखे TLD का मतलब होता है Google.com टॉप लेवल डोमेन है अगर आप ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं तो हो सके तो टॉप लेवल डोमेन ही ले यह रैंकिंग में मदद करता है नीचे मैंने आपको कुछ टॉप लेवल डोमेन नेम की लिस्ट दी है जिसे आप अपने ब्लॉग के नाम में ले सकते हैं।
- .com – इस डोमेन से आप किसी भी देश की ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं।
- .in – यह भारतीय डोमेन है।
- gov – यह डोमेन सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल होता है।
- .net – network organisation के लिए यूज करते है |
- .biz – इसे बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं।
- .info इस तरह के डोमेन को जानकारी और प के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- .edu – Education Facilities के लिए होता है |
- .org – इस टाइप के डोमेन को एक संख्या organizations के लिए इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़े –
- Blog Ka Title Kaise likhe: ब्लॉग पोस्ट टाइटल लिखने के 7 सुझाव
- गूगल के अनुसार Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye पूरी जानकारी
- तुरंत पैसे कैसे कमाए: 10 आसान तरीके | जानिए Turant Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष Blog Ka Name Kya Rakhe
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में ब्लॉग का नाम महत्वपूर्ण रखता है इसीलिए नाम को पूरी तरह से सोच कर रखें क्योंकि आगे जाकर आप इस ब्रांड भी बना सकते हैं।