Blog Ka Title Kaise likhe: ब्लॉग पोस्ट टाइटल लिखने के 7 सुझाव

Blog Ka Title Kaise likhe : किसी भी आर्टिकल को पढने से पहले उसके टाइटल को बढ़ा जाता है उसके बाद यूजर उस लेख की जानकारी को पढता है इसलिए आपका टाइटल बेस्ट होना चाहिए आपका टाइटल ही यूजर को सबसे पहले ब्लॉग का लेख बढ़ने के लिए मजबूर करता है |

अगर आपकी ब्लॉग पोस्ट सही नही होगी तो आपका CTR कम होगा ये आपके ब्लॉग का ज्यादा होना चाहिए |

क्योंकि टाइटल यूजर को सर्च रिजल्ट या सर्च पेज में बड़े-बड़े अक्षरों में दिखाई देता है इसलिए आपको टाइटल पर हमेशा ध्यान देना है आपको टाइटल किस तहरा रखना है कैसा रखना है इसकी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में प्राप्त होगी |

ब्लॉग टाइटल क्या होता है?

हमारी हर पोस्ट से पहले ब्लॉग पोस्ट का टाइटल गूगल सर्च इंजन में दिखाई देता है उसके बाद यूजर अपने अनुसार लेख को ओपन करके पढता है टाइटल किसी भी जानकारी की हैडलाइन होती है जिसे यूजर को पता चलता है की उसे लेख में किस बारे में जानकारी प्राप्त होगी |

आपके ब्लॉग पोस्ट का टाइटल यूजर को Convince करता है आपके ब्लॉग पर आने के लिए इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सोच समझ कर रखिये |

ब्लॉग का टाइटल जरूरी क्यों है 

ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सर्च में दिखाई देता है और किसी भी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल ज़रूरी होता है हमारे टाइटल की वजह से हमें गूगल के पहले पेज पर रैंकिंग भी मिल सकती है और इसे हमारे ब्लॉग के ट्रैफिक में बढोतरी होगी और बाकी ब्लॉग की तुलना में आपके लेख अधिक लोगो तक जाएँगे |

अगर आपका टाइटल अच्छा नही होगा तो आपके ब्लॉग पर कोई यूजर नही आएगा और न ही आपकी पोस्ट सर्च इंजन में दिखाई देंगी |

Catchy टाइटल लिखने के फायदे क्या है

आपकी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल अगर अच्छा है तो आपको बहुत से फायदे होते है आइये जानते है |

  • आपके ब्लॉग का CTR Improve होता है।
  • ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है।
  • आपकी ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा क्लिक आएगी |
  • जब आपका ब्लॉग पोस्ट सर्च रिजल्ट पेज में रैंक करता है तो आपके क्लिक भी पढ़ते हैं। 
  • अगर आपने आर्टिकल को यहां तक पढ़ा है तो ब्लॉग टाइटल के लिए कितना जरूरी है अब आप समझ गए होंगे। 

Blog Ka Title Kaise likhe और कैसा होना चाहिए

ब्लॉग पोस्ट का टाइटल हमेशा सरल और सिंपल भी कह सकते है जितना सुने में सरल होगा तो आसानी से कोई भी यूजर समझ जाएगा लेकिन एक बेहतर टाइटल बनाने के लिए और बातों का भी ध्यान रखना होता है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है |

#1. टाइटल में नंबर का इस्तेमाल करें 

ब्लॉग पोस्ट टाइटल में आप साल या कोई नंबर भी एड कर सकते है जिसे की यूजर को समझने में और आसानी होती है उसे पता चल जाता है की किस वर्ष की जानकारी है जैसे की 2025 आने वाले में ये बदल जाएगा इसे यूजर को समझने में आसानी होती है की लेख में जानकारी किस वर्ष के बारे में प्राप्त होनी वाली है |

टाइटल में नंबर किस तहरा से इस्तेमाल करना चाहिए इसके और भी उदाहरण नीचे दिए हैं |

उदाहरण से समझते हैं- 

  • ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके 
  • ब्लॉग से पैसे कमाने के 15 तारिके

#2. टाइटल ज्यादा लंबा नहीं बनाएं 

ब्लॉग पोस्ट का टाइटल लंबा ना रखें यूजर सर्च में पूरा देखी नही देंगा इसे यूजर आपके ब्लॉग पोस्ट पर नही आएगा इसी के कारण यूजर के क्लिक आने की संभावना कम हो जाती है आपको एक SEO फ्रेंडली टाइटल बनाने के लिए कम से कम 60 से 70 Character ही ऐड करने हैं यह सबसे बेस्ट है। 

#3. Focus Keyword का इस्तेमाल करें 

टाइटल में आपको फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए आपका ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक होगा साथ ही साथ ब्लॉग पोस्ट का टाइटल एसईओ फ्रेंडली भी होगा अगर आप फोकस कीवर्ड क टाइटल में एड करेंगे तो आपका टाइटल अच्छे से सर्च में आएगा और ट्रैफिक भी आपके ब्लॉग का बढेगा |

#4. प्रश्नवाचक शब्दों का इस्तेमाल करें

प्रश्नवाचक शब्दों का इस्तेमाल बहुत से लोग अपने टाइटल में नही करते है इसे समझ आता है गूगल को जल्दी समझ आता है की ब्लॉग में किस बारे में जानकर दी है अधिकतर लोग गूगल पर प्रश्नों के रूप में ही Query करते है |

अपने अभी नया ब्लॉग शुरू किया है तो आपको प्रश्नवाचक कीवर्ड अपने लेख में एड करना चाहिए का ही इस्तेमाल करना चाहिए यह Long Tail Keyword कीवर्ड होते हैं। 

उदाहरण से समझते हैं 

  • On Page SEO कैसे करें?
  • इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करतेहैं? 
  • गूगल ऐडसेंस पैसे कैसे कमाए? 
  • घर बैठे पैसे कैसेकमाए जाते हैं? 

#5. Powerful Word का इस्तेमाल करें 

आपको ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में पावरफुल शब्द का इस्तेमाल करना है जिससे यूजर के मन में आर्टिकल पढ़ने की जिज्ञासा पैदा हो जैसे कि आप टाइटल में उनके फायदे की बात कर रहे हैं या फिर किसी समस्या का समाधान बता रहे हैं। 

इस तहरा से आप अच्छे से अच्छा अपने ब्लॉग से संबंधित टाइटल बना सकते है |

उदाहरण से समझते हैं 

  • इन तरीकों से फेसबुक इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाएं। 
  • इस प्रकार अपने बिजनेस को बढ़ाएं। 
  • अपने बिजनेस को 1 साल में कैसे बढ़ाएं सीक्रेट। 

#6. Title Generator Tool का इस्तेमाल करें 

अगर आपने अभी ब्लागिंग शुरू की है और आपको टाइटल बनाना नही आ रहा है तो आप टाइटल बनाने के लिए Title Generator Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपको अनुभव हो जाएगा तो आप आगे खुद ही एक बेस्ट आकर्षक टाइटल बना लेंगे। 

लेकिन आपको हमेशा टूल पर निर्भर नहीं रहना है आपको स्वयं समझना है और कोशिश करके बेहतर टाइटल बनाना है क्योंकि हम किसी भी टूल पर हमेशा निर्भर नहीं रह सकते हैं।

आपको टूल सर्च करने के लिए गूगल पर Title Generator Tool सर्च करना है अनेक सारे टूल आपके सामने आ जाएंगे जिसमें आप अपना कीवर्ड इंटर करेंगे तो वह आपको बहुत सारे टाइटल बनाकर दिखा देंगे।  

अगर आपको टाइटल बनाना नही आता है तो Fatjoe.com पर जा कर आप यहां से टाइटल बना सकते है |

#7. टाइटल में महीने और साल लिखें  

आपने देखा होगा इंटरनेट पर ऐसी भी Query होती है जिसके लिए यूजर लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं।

आप Search Intent को समझ कर आर्टिकल में Month और Year को जोड़ सकते है ऐसा करने से आपके ब्लॉग का CTR जबरदस्त Improve होती है नीचे कुछ उदाहरण दिए हैं उसे पढ़े।

उदाहरण से समझते हैं 

  • सरकारी योजना 2025
  • सरकारी नौकरी 2025

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि ब्लॉग पोस्ट टाइटल कैसे लिखा जाता है और ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को आकर्षक कैसे बनाया जाता है। 

मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा लेख पसंद आया होगा तो ब्लॉग पोस्ट पर एक कमेंट जरुर करें। 

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment