Blog kaise Banaye 2025: ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है जिसके कारण वह गूगल पर सर्च करता है कि Online Blog Kaise Banaye बनाएं और Online Paise Kaise Kamaye | आप भी यदि ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आए हैं क्योंकि आज इस लेख में हम आपको ब्लॉग कैसे बनाएं और BLOG से कैसे कमाए तक की सारी जानकारी प्रदान करेंगे तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें। 

आज के समय में Online Paise Kaise Kamane के बहुत से तरीके हैं पर आज हम आपको सबसे पॉपुलर तरीकों के बारे में बताएंगे । आप blog बनाकर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते हैं ।

आप भी अपना BLOG बनाकर पैसा कमा सकते हैं सिर्फ आपको अपना ज्ञान लोगों को ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट पर शेयर करना है और आप बड़ी आसानी से पैसा और इज्जत कमा सकते हैं बस आपको अच्छा कंटेंट लिखना है और ब्लॉग में पोस्ट करना है। 

हम आपको बता दे एक ब्लॉग बनाने और उस ब्लॉग से कमाने का प्रोसेस लंबा हो सकता है जिसमें कम इन्वेस्टमेंट के साथ कुछ समय भी लगता है और यह सबसे बेस्ट आसान तरीका है जिससे आप कुछ समय काम करके अच्छी अर्निंग Blog से कर सकते हैं ।

आप भी एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें आपको इस लेख में सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त होगी। 

Blog Kya Hai? (ब्लॉग क्या है) 

Blog शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए ब्लॉग क्या है ब्लॉग को आप एक किताब समझ सकते हैं जिसमें कि आप अपना ज्ञान विचार अनुभव राय इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर में घर बैठे लोगों को शेयर कर सकते हैं और उसके बदले में पैसा कमा सकते हैं। 

उदाहरण से समझते हैं 

अपने गूगल पर सर्च किया पैसे कैसे कमाए जैसे ही आप सर्च करेंगे और जो रिजल्ट आपको मिलेगा वह एक ब्लॉग का ही होगा जिसे पढ़ कर आपको अपने प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे इसे और आसानी से समझते हैं आप जो लेख पढ़ रहे हैं यह भी एक ब्लॉग है और इसे ही ब्लॉग कहते हैं ।

क्या आप समझ गए और अगर नहीं समझे हैं तो जो अभी आप लेख पढ़ रहे है वह हमारा ब्लॉग है |

Blog बनाने के लिए चीजों की जरूरत होगी 

  • कंप्यूटर लैपटॉप 
  • Computer laptop 
  • Internet connection
  • Hosting 
  • Domain Name
  • Hosting 
  • PAN card 
  • Bank Account

Blog kaise Banaye 2025 | ब्लॉग कैसे बनाएं 

ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी बिना मेहनत के आप पैसा नहीं कमा सकते और ना ही लाइफ में सफल हो सकते हैं ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको हर रोज जानकारी इकट्ठी करनी है ।

साथ ही साथ इसके अलावा आपको कुछ ना कुछ सीखते रहना है ताकि आप से लोगों को कुछ नया सीखने को मिले ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक भी आयेगा और आप ब्लॉक में जल्दी सफल हो जाएंगे और एक Successful Blogger बन पाएंगे ।

महत्वपूर्ण बात ये है की Blog शुरू करने से पहले आपको सही और आपकी रुचि अनुसार Topic का चयन कर लेना है 

क्योंकि blogg में सफल होने के लिए सही Topic का चुनाव करना आवश्यक है ताकि आप ब्लॉग की दुनिया में सफल हो सके और ऊंचाई तक पहुंच सके इसके लिए आपको नीचे जो प्रक्रिया दी गई हैउसे फॉलो करके आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

1.अपना गोल तय करें 

ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको तय करना है कि आपका ब्लॉक को बनाने का उद्देश्य क्या है ब्लॉग से जुड़ा आपका जो उद्देश्य होगा उसके आधार पर ही आपको भविष्य में सफलता Achievement मिलेगी ।

बहुत से लोग ब्लॉग पैसा कमाने के लिए बनाते हैं उनका उद्देश्य पैसा कमाना होता है और कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका उद्देश्य अपने व्यवसाय को बढ़ाना होता है । हर किसी का उद्देश्य अलग होता है अगर आप सफल ब्लॉग बनना चाहते हैं तो यह प्लानिंग आपको बहुत काम आएगी। 

2. ब्लॉग के विषय का चयन करें Niche 

ब्लॉग में सही Niche का चयन करना जरूरी है जिस पर आप अपना ब्लॉग बनाएंगे और उस ब्लॉग पर Niche जुड़ी जानकारी कैटेगरी आप अपने ब्लॉग में रखेंगे ।

 उदाहरण से समझते हैं अगर आपको खाना बनाने की अच्छी जानकारी है तो आप रसोई विषय का चयन करके खाना स्वादिष्ट कैसे बनाते हैं, नई नई डिश कैसे बना सकते हैं और रसोई के बारे में अपने ब्लॉग पर लेख लिखना है ।

Niche के अनेक प्रकार है 

जैसे Relationship, health, Education, Government scheme, General knowledge, Computer, information Blog, News Blog, business tips, job tips health tips stock market, trading Blog, loan information blog, Mobile information मैंने आपको कुछ Niche के नाम बताए हैं इसके अलावा और भी अन्य Niche पर आप ब्लॉग  बना सकते हैं ।

3. पहले ब्लॉगिंग के लिए सही प्लेटफार्म चुने 

Blogging se Paisa kamane के लिए आपको सही प्लेटफॉर्म का चयन करना है वैसे तो आपको इंटरनेट पर ब्लॉग बनाने के बहुत सारे प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे पर आपको देखना है कि उनमें से आपके लिए कौन सा Bloggin के लिए बेहतर रहेगा।आज के समय में इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध दो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मौजूद है

आप अगर Blog blogger से शुरू करते हैं तो यह पूरी तरह मुफ्त है और अगर WordPress पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे अपने ब्लॉग के लिए domain hosting पर खर्च करने होंगे ।

  • blogger आपको नहीं पता होगा की ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो बिल्कुल फ्री में ब्लॉग और बनाने की आपको सुविधा देता है और साथ ही बेहतर सिक्योरिटी भी इस पर ब्लॉग बनाने के लिए सिर्फ आपको एक जीमेल की आवश्यकता पड़ेगी। 
  • WordPress हम आपको बता दे ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पॉपुलर तरीका वर्डप्रेस है गूगल पर आपको जितनी भी Website या Blog दिखते है उनमें से 50% वर्डप्रेस पर बनाई गई है और मेरा यह BLOG भी वर्डप्रेस पर बना हुआ है |

इसमें आपको दो तरह के ब्लॉग बनाने को मिलते हैं एक फ्री और एक prepaid वर्डप्रेस की दो साइड है। 

WordPress.com or WordPress.org इन दोनों में से एक फ्री है दूसरे पर पैसे लगाकर ब्लॉग  बनाया जाता है Wordpress.com पर आप वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं बाद में आपको कुछ पैसे लगते होंगे |

WordPress.org यह पूरी तरह Paid है इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन होस्टिंग अपने पैसों से खरीदना होगा आज के समय में इसे खरीदने के लिए कम से कम आपको 2700 से 3000 हजार रुपए खर्च करने होंगे इससे कई अधिक तो हम अपने अपनी शौपिंग पर खर्च कर देते है अगर लाखो रूपए कमाने का मौका मिल रहा है तो हम इतना तो खर्च कर सकते है |

4.आपके Niche जुड़ा ब्लॉग का नाम रखें 

आप जिस विषय पर ब्लॉग बना रहे हैं आपको उससे संबंधित एक अच्छा नाम सेलेक्ट कर लेना है और वही नाम अपने ब्लॉग का रखना है याद रहे डोमेन नाम वही रखे जो आपके ब्लॉग से संबंधित हो क्योंकि यह नाम आपके ब्लॉग के बारे में दर्शाता है इसलिए डोमन लेने से पहले Niche सेलेक्ट ज़रूर करें |

5.डोमेन नाम खरीदे 

डोमेन नेम एक ऐसा नाम होता है जो आपके ब्लॉग की पहचान होता है आपने बहुत सी वेबसाइट देखी होगी और उसका नाम भी देखा होगा वेबसाइट का जो नाम होता है उसे ही हम डोमेन नेम कहते हैं ।

आप चाहे तो blogger मैं बिना डोमेन खरीदे ब्लॉग  बना सकते हैं क्योंकि आपको वहां से एक फ्री Sabdomain मिलता है अगर आप वर्तमान में अपना कोई ब्रांड बनाना चाहते हैं या फिर अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं तो आपको होस्टिंग और डोमेन जरूर खरीदना चाहिए ।

इस लेख को भी पढ़ें – Blogging kaise Shuru Kare in Hindi 2025 – ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें संपूर्ण जानकारी

6.Blog setup करें 

आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदने के बाद ब्लॉग  सेटअप करना होगा ब्लॉग बनाने के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म होते हैं वैसे ही अलग-अलग तरीके से सेटअप होता है blogger पर आप फ्री सेटअप कर सकते हैं ।

आप अगर WordPress पर ब्लॉग  बनाते हैं तो आपको डोमेन होस्टिंग को Connect करना है पहले WordPress इंस्टॉल करें और कुछ प्लगइन भी आपको इंस्टॉल करनी होगी ।

7.Pages बनाएं 

अगर आप अपना ब्लॉग बना लेते हैं इसके बाद आपको उसमें कुछ पेज भी बनाना है जो जरूरी है जैसे About Us, Contact Us, Terms Condition, Privacy Policy, Disclaimer |

8.अच्छी Theme लगाएं 

ब्लॉग को बेहतर तरीके से दिखाने और प्रोफेशनली शो करने में थीम का बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है इसलिए एक अच्छी थीम का चयन करें और अच्छी थीम का इस्तेमाल करें ताकि आपका ब्लॉग  एकदम प्रोफेशनल लगे ।

9.Blog Customise करें 

इतना करने के बाद आपको आपको Blog Customise करना होगा ब्लॉग कस्टमाइज करने के लिए आपको सही ढंग से मेनू फूटर हेडर साइडबार को अच्छे से अपने ब्लॉग पर लगाना है ।

10.Artical लिखें 

आप जब यह सब कर लेते हैं तो आपने जिस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाया है उससे संबंधित आर्टिकल लिखना शुरू कर देना है पहले आपको कीवर्ड रिसर्च कर लेना है।

जब आप नया ब्लॉग बनाते हैं तो आपको कीवर्ड अच्छे से रिसर्च करना है और Low कंपटीशन वाले कीवर्ड पर ही आर्टिकल लिखना है ।

11.Post पब्लिश करें

जब अपने आर्टिकल लिख लिया हो तो पोस्ट डालना है आपको कैसे पोस्ट पुब्लिश करना है पहले Create New Post पर क्लिक करना है जब आर्टिकल पोस्ट करेंगे तो आपको उसमें फोटो वीडियो भी लगाना है ।

12.Social Media पर प्रमोट करें 

जब ब्लॉग पर कुछ पोस्ट पब्लिश हो जाता है उसके बाद आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Telegram, Instagram, LinkedIn, Printed जैसे Social Media पर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना है |

इस लेख को भी पढ़ें – Mobile Se Blogging Kaise Kare 2025 : मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनायें

Blog kaise banaye से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

 1. ब्लागिंग में क्या काम होता है?

ब्लॉगिंग एक ऐसा काम है जिसमें किसी विशेष सामग्री से संबंधित जानकारी पोस्ट की जाती हैं इसके लिए सबसे पहले आपको ब्लॉग बनाना होगा फिर ब्लॉग पोस्ट करते रहना है ।

2. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे मिलते हैं?

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करना होगा फिर ब्लॉग पर जितना ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा पैसा ब्लॉगिंग से कमा सकते हैं ।

3. क्या मोबाइल से ब्लागिंग कर सकते हैं?

हां मोबाइल ब्लॉगिंग ऐप की मदद से फोन से ब्लागिंग की जा सकती है और ज्यादातर ब्लॉगिंग का काम करने के लिए ब्लॉगिंग मोबाइल एप्लीकेशन ही इस्तेमाल करते हैं ।

4. ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं? 

शुरुआती समय में ब्लॉगर अपने ब्लॉग से हर महीने 100 से 200 डॉलर कमाने की उम्मीद रखते हैं और अगर आप अच्छा कंटेंट पोस्ट करते हैं जो लोगों की आवश्यकता है तो इससे भी अधिक डॉलर कमा सकते हैं।

5. ब्लॉगर का काम क्या होता है? 

ब्लॉगर एक ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर होता है जो किसी खास विषय पर अपने शब्द विचार लोगों तक ब्लॉगर प्लेटफार्म का उपयोग करके पहुंचता है ।

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment