Blog Ko Design Kaise Kare: 25 स्टेप्स से अपने ब्लॉग को डिजाईन करें

Blog Ko Design Kaise Kare एक ब्लॉग पर लेख पोस्ट करना और उसका SEO करना तो होता ही है लेकिन इसके अलावा ब्लॉग को बेहतर बनाने में उसका Design कैसा है यह भी बहुत महत्वपूर्ण है। 

आपका ब्लॉग दिखने में जितना बेहतर डिजाइनर लगेगा उतना ही प्रोफेशनल लूक लगेगा आपका डिजाइन ही आपके ब्लॉग की पहचान होता है। 

अगर आप अपने ब्लॉग को डिजाइन करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे करें तो आपको इस लेख में ब्लॉग बेहतरीन डिजाइन कैसे किया जाता है इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। 

आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे जानते है की Blog Ko Design Kaise Kare विस्तार से जानते हैं।

आपसे निवेदन है की लेख को पूरा पढ़ें ताकि आप अपने ब्लॉग को सही से मेरी तहरा डिजाईन करना सिख सकें |

इसे भी पढ़ें – Meesho Se Paise Kaise Kamaye – फ्री में मीशो से रोज ₹2000 कमाओं इन तरीकों से

Blog Design क्या है?

डिजाइन किसी भी वस्तु या चीज को आकार देने का काम करता है उसे बेहतर तरीके से प्रदर्शित करता हैं। ब्लॉग को व्यवस्थित अस्तित्व में लाने के लिए हम Blog Design करते है |

आप ब्लॉग डिजाइन को Template या Theme भी समझ सकते हैं क्योंकि एक ब्लॉग को इसमें व्यवस्थित किया जाता है और इसी से ब्लॉग आकर्षक और डिजाइनर दिखता है। 

Blog Section क्या होता है?

ब्लॉग को डिजाइन करने से पहले Blog Section के बारे में जान लेते हैं इसका मतलब किसी चीज का भाग होता है एक ब्लॉग में Section यानी भाग होता हैं ब्लॉग सेक्शन के 4 भाग होते है ।

  • Header Section – हेडर सेक्शन एक वेबसाइट का सबसे Top भाग होता है इसमें Blog का Logo, Menu, Ads को Add कर सकते हैं। 
  • Main Menu – यहां ब्लॉग वह भाग होता है जहां पर पब्लिश की गई Post Show होती।
  • Sidebar Section – यह सेक्शन Blog के Right और Left दोनों में होता है हम कुछ महत्व पूर्ण चीजों को Add करते है जो हम ब्लॉग की हर पोस्ट पेज में दिखाना चाहते हैं।
  • Footer Section – यह ब्लॉग के नीचे का भाग होता है इसमें आप ब्लॉग के महत्वपूर्ण पेज के लिंग तथा साल Copyright Detail Add करते है |

तो हमने आपको अभी ब्लॉग के महत्वपूर्ण 4 भाग के बारे में बता दिया है।

Blog को Design कैसे करें? 

एक ब्लॉग का Professional Look बनाने के लिए ब्लॉग के लिए बेहतरीन लुक सोचना होगा आगे आपको ब्लॉग को कैसे डिजाइन कर सकते हैं इसकी जानकारी प्राप्त होगी आप उसे फॉलो करके अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल डिजाइनर बना सकते हैं। 

Step#1 – Content Create करें 

ब्लॉग डिजाइन करने से पहले आपको कुछ कंटेंट क्रिएट कर देना है क्योंकि जब ब्लॉग में किसी भी प्रकार का कोई कंटेंट मौजूद होगा तब आप अपने ब्लॉग को डिजाइन कर पाएंगे। 

क्योंकि बिना कंटेंट के आपका ब्लॉग ना ही डिजाइनर लगेगा और ना ही सही से डिजाइन हो पाएगा।

#1 – Post Category बनाएं 

अपने ब्लॉग जिस Subject या Nishe पर ब्लॉग बनाया है उसके हिसाब से आपको Post Category बना लेना है अगर आपके ब्लॉग का Nishe Yojana है तो आप स्टेट स्कीम, राज्य स्कीम आदि इस प्रकार के Category बना सकते हैं। 

जब आप आगे अपने Niche से संबंधित आर्टिकल पोस्ट करेंगे तो आपको इन्हीं Category मैं पोस्ट को Add करना होगा और यह आपके ब्लॉग को यूजर फ्रेंडली बनाने के साथ आपके ब्लॉग के Navigation में मदद करता है। 

#2 – Blog में Minimum 15-20 Post लिखें 

ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग में काम से कम 15 से 20 Blog Post जरूर अपलोड करें क्योंकि ब्लॉग का Design बेहतर है या नहीं पोस्ट पब्लिश करने के बाद ही दीखता है। 

आपको आर्टिकल भी यूनिक लिखना हैं किसी की कॉपी नहीं करनी है और डिजाइन भी अलग बनाना है ताकि औरों से बेहतर लगे।

#3 – Blog में Pages बनाएं 

आपको अपने ब्लॉग पर महत्वपूर्ण पेज बनाने होते है जैसे की – About us, Contact Us, Privacy Policy, Term and Condition यह पेज आपके ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण है और यह सभी आपके ब्लॉग में होने चाहिए।

Step#2 – Theme Select करें 

इतना करने के बाद अब आपको ब्लॉग के लिए सही थीम सेलेक्ट करना है ब्लॉग के लिए बेहतरीन थीम का चयन करें जो आपकी वेबसाइट के लेख को बेहतर दिखाती है |

#4 – Lightweight Theme लगाएं 

आप अपनी ब्लॉग की पोस्ट को Search Engine Result Pages मैं लाना चाहते है तो अपने ब्लॉग Loading Speed को Fast रखें।

इसके लिए आप अपने ब्लॉग में लाइटवेट थीम का ही इस्तेमाल करें क्योंकि ब्लॉग की स्पीड में थीम का महत्वपूर्ण रोल होता है।

इस समय बहुत ही बेहतरीन Lightweight Theme GeneratePress है इस थीम का इस्तेमाल ब्लॉग में अधिकतर लोग करते हैं।

यह Theme Free Paid दोनों वर्जन में आपको मिल जाएगी मेरे इस ब्लॉग में भी GeneratePress थीम का इस्तेमाल किया है।

#5 – Blog में 1 se 2 Colour का इस्तेमाल करें 

एक ब्लॉग में कलर महत्वपूर्ण रखता है आपके ब्लॉग का Colour Combination जितना अच्छा होगा यूजर को आर्टिकल पढ़ने में उतनी आसानी होगी। 

अगर आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा कलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका ब्लॉग Colourful लगेगा यह देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और यूजर भी आपके ब्लॉग से जल्दी बाहर निकल जाएगा। 

आप अपने कंटेंट के बैकग्राउंड को पूरा White रखें तथा Header और Footer को एक ही Colour में रखें।

आप चाहे तो और भी Colour, Black, Blue, Yellow, रख सकते हैं और हमेशा याद रखें अपने ब्लॉग के टैक्स कलर को Black ही रखें।

आप अपने ब्लॉग पोस्ट में मौजूद लिंक को ऑरेंज ब्लू रेड कलर में भी रख सकते हैं। 

Step#3 – Blog का Header Design करें 

हमने आपको ऊपर ही बताया है ब्लॉग में मुख्य 4 Section होते हैं जिसमें से Top पर Header होता है।

#6 – Favicon Add करें 

Favicon ब्लॉग को सैकड़ो ब्लॉग के बीच में अलग पहचान देता है Favicon का मतलब होता है Favourite Icon।

जो आपको किसी भी ब्राउज़र में टैग और बुकमार्क में दिखता है। आपको अपने ब्लॉग में एक अट्रैक्टिव Favicon ऐड करना चाहिए।

#7 – Logo Add करें 

इसके बाद आपको अपने ब्लॉग में Logo ऐड करना है जैसे कोई आपके ब्लॉग को सर्च करेंगे तो आपका ब्लॉग दिखाई देंगे आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा Logo बना कर अपने ब्लॉग में लगा लेना है |

#8 – Menu Bar Add करें 

यूजर को ब्लॉग में किस बारे में जानकारी मिलेगा इसके लिए Header Section में Menu Bar को Add करना जरूरी है।

Menu Bar में आप ब्लॉग की Category,Blog Page, आदि को ऐड कर सकते हैं।

#9 – Blog Seach Bar Add करें 

आपको Menu Bar में Seach Bar को भी Add करना है इससे यूजर ब्लॉग में जो जानकारी ढूंढना चाहता है आसानी से सर्च करके ढूंढ सकता है यह भी ब्लॉग में होना जरूरी है |

step#4 – Main Section Design करें 

Hedere Section के बाद अब आपको Main Section को Design करना है यहां आप जो भी डिजाइन करते हैं वह आपके Home Page पर Design होता है।

#10 – Feature Image Add करें 

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में Feature Image जरूर Add करना है इससे यूजर को समझ में आता है कि इस पोस्ट में किस प्रकार की जानकारी मौजूद है। इसे आप Blog Thumbnail भी कह सकते है।

#11 – Excerpt Word Count

आपके ब्लॉग के Home Page में जितनी भी Blog Post दिखती है उनमें से कम से कम Excerpt Word Count का उपयोग करें आप 15 से 20 Excerpt Word Count का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#12 – Read More बटन Add करें 

Blog के Main Manu Section में Read More बटन Add करना चाहिए इससे आपका ब्लॉग आकर्षक लगता है और कोई भी आपके लेख को ओपन आसान से कर सकता है और लेख को पढ़ सकता है | 

#13 – Next or Previous Page बनाए 

अपने ब्लॉग के Main Section में नीचे Next Previous Page जरूर दिखाएं क्योंकि जब कोई यूजर आपके ब्लॉग के Home Page पर आता है तो ब्लॉग पर कितने पेज है आर्टिकल मौजूद है देख सकता हैं।

Step#5 – Sidebar Design करें

ब्लॉग के साइडेबर को डिजाइन करना बहुत ही जरूरी है नीचे आपको मैंने कुछ स्टेप बताए हैं उसे फॉलो करें। 

#14 – Search Button Widget Add करें 

साइड बार मैं आप सर्च बटन विजेट को जोड़ सकते हैंइसकी द्वारा यूजर ब्लॉग में मौजूद पोस्ट को आसानी से खोज सकता है आपको मेरी साईट पर Search बटन Widget Add को एड किया है आपको भी अपने ब्लॉग में एड करना है |

इस विजिट की मदद से यूजर ब्लॉग पर मौजुद पोस्ट को बड़ी आसानी से ।

#15 – Category Widget Add करें 

आप अपने ब्लॉग की सभी Category को दिखाने के लिए साइड बार में Category Widget को Add कर सकते हैं इसकी मदद से यूजर अपने अनुसार Category पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकता है।

#16 – Popular Post, Recent Post, Latest Post Add करें 

आप अपने Blog के Sidebar में Popular Post, Recent Post, Latest Post या Widget Add कर सकते है अपने इसे और भी साईट पर इसे देखा होगा आपको Widget मेरे ब्लॉग में भी देखने को मिलेगा ।

#17 – Follow Social Ican 

आपको अपने साइडेबर में Follow Us को भी Add करना है इससे आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। आप इसमें सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक को Add कर सकते है। यह ब्लॉग के लिए ज़रूरी होता है | 

Step #6 – Footer Section Design करें 

अब हम Footer Section Design करेंगे पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी है उसे फॉलो करें।

#18 – Subscription Widget Add करें 

ब्लॉग Footer Section को बेहतर बनाने के लिए Subscription Widget Add कर सकते है। इसकी मदद से आप उन यूजर के पास अपनी न्यू पोस्ट को भेज सकते है जो भी आपका फ्री Subscription लेंगे।

#19 – Important Page Add करें 

आप अपने ब्लॉग के Footer में Important Page के लिंक को Add कर सकते है जहां से कोई भी यूजर आपके तथा आपके ब्लॉग के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है।

#20 – Copyright Detail Add करें 

ब्लॉग के Last में Footer Credit होता है जिसमें ब्लॉगिंग मंच या डिजाइनर का नाम लिखा होता है आपको इसमें Edit करके अपने ब्लॉग का नाम को लिख देना है इसके बाद आपका ब्लॉग बेहतरीन दिखने लगेगा। 

हमने अभी तक जितना भी डिजाइन किया है वह Home Page के लिए था अब Blog के Content को Design करते है यह बहुत महत्वपूर्ण है।

Step#7 – Content Design करें 

आपको ब्लॉग के Content को बहुत ही अच्छे से डिज़ाइन करना है आपके ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे दिखाना चाहिए यह पूरी तरह इस पर ही निर्भर करता है यह सबसे महत्वपूर्ण है |

नीचे डिजाइन करने के लिए दी गई जानकारी और स्टेप को फॉलो करें। 

#21 – Font Select करें 

ब्लॉग के आर्टिकल या डिज़ाइन को परफेक्ट रखने के लिए आप अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट Font चुनें जो यूजर को दिखने और पढ़ने में आसान हो।

अक्सर शुरुआत में ब्लॉगर ऐसे Font को Select कर लेते हैं जिसे पढ़ने में यूजर को काफी परेशानी होती है इस कारण से यूजर ब्लॉग को जल्दी ही छोड़ कर चला जाता है।

#22 – Text Size Select करें 

आपके Blog के Font साइज के अलावा Text के Size को ऐसा रखना है जिससे कोई भी आसानी से पढ़ सके आपके ब्लॉग का Text Size 16 से 18Px तक होना चाहिए।

#23 – Table Of Content Add करें 

टेबल ऑफ़ कंटेंट ब्लॉग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इसके कारण आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Add कर सकते है।

Table Of Content होने से यूजर आपके आर्टिकल में क्या-क्या ऐड है और क्या क्या कवर किया गया है या देख सकता है। 

#24 – Author Box Add करें 

ऑथर बस बहुत ही महत्वपूर्ण है ऑथर बॉक्स होने से यूजर को आपका ब्लॉग विश्वसनीय लगता है अपने ब्लॉग में Author Box ज़रूर Add करें।

#25 – Comment Box Design करें 

Blog में Comment Box को डिजाइन करना भी जरूरी होता है क्योंकि अगर यूजर के मन में कोई सवाल होगा तो वह आपसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है और यूजर को आर्टिकल पसंद आने पर आपकी प्रशंसा भी कर सकता है। 

इसे पढ़ें – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: 5000 से 10000 रूपये घर बैठे काम करके कमाओं

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Blog Ko Design Kaise Kare साथ ही Header, Footer Section इसकी विस्तार से जानकारी प्रदान की है।

मैं उम्मीद करती हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। ब्लॉग से जुड़ी और ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें |

अगर अभी आपके मन में Blog Ko Design Kaise Kare जुड़ा कोई सवाल हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

FAQ Blog Ko Design Kaise Kare से संबंधित प्रश्न

Q – ब्लॉग डिजाइन के लिए सबसे बेस्ट थीम कौन सी है? 

ब्लॉग डिजाइन के लिए सबसे बेहतर टेंप्लेट या थीम जेनरेट प्रेस है क्योंकि यह लाइट वेट और फास्ट होती है। 

Q – अपने ब्लॉग को डिजाइन कैसे करें?

वर्डप्रेस को डिजाइनआप Appearance — Customise पर जाकर कर सकते हैं। 

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment