Blogging Kaise Kare: ब्लॉग्गिंग कैसे करें

Blogging Kaise Kare : आप अगर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग सबसे बेहतरीन तरीका है। 

आज भी लोग घर बैठे ब्लॉगिंग करके महीने के 60 से 1 लाख रुपए तक कमा रहे हैं ब्लॉगिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आप घर बैठे ऑनलाइन कम कर सकते है और इससे अच्छा खासा मोटा पैसा भी कमा सकते हैं। 

जब हम blogging की शुरुआत करते हैं तो हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है इसलिए जरूरी है कि हम पहले ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले अगर हमें ब्लॉगिंग के बारे में पहले से पता होगा तो हम जल्दी ही ब्लॉगिंग से पैसा कमा लेंगे और ब्लागिंग में सफलता हासिल कर लेंगे।

आप ब्लागिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें लेख में आपको ब्लॉग्गिंग कैसे करें अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो आपको ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी फिर आप अपना ब्लॉग अच्छे से शुरू कर सकते हैं |

Blogging मैं हम लोगों को जानकारी प्रदान करते हैं हम जो भी विषय पर अपना ब्लॉग बनाते हैं उसमें उससे संबंधित लेख लिखकर पोस्ट करते हैं। हमारे जितने भी पुराने पोस्ट होते हैं हम उन्हें अपडेट करते हैं हमारे ब्लॉग के आर्टिकल का SEO करते है ताकि हमारे आर्टिकल रैंक करें ब्लॉगिंग करने के लिए हमें वह सभी कार्य करने पड़ते हैं जो ब्लॉगिंग के अंतर्गत आते हैं तभी हम अपना ब्लॉग सफल बना सकते है।

Blog क्या होता है? 

ब्लॉग को आप ऑनलाइन डायरी मान लीजिए जिसमें हर कोई अपने ज्ञान अनुभव विचार को ब्लॉग में लिख कर लोगो तक बहुचाया जा सकता है ब्लॉग मोनेटाइज भी होता है मोनेटाइज होने के बाद आपकी अर्निंग शुरू हो जाती है |

जब आप ब्लॉगिंग से लाखों रुपए कमाना शुरू कर देते है तब कह सकते है कि आप ब्लॉगिन में सफल हो गए है।

जैसे कि मैं अपने इस ब्लॉग से कमा रही हूं तो मैं एक ब्लॉगर हूं वैसे ही अगर आप भी ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो आप भी एक ब्लॉगर बन सकते हैं।

Blogging क्यों करें 

हमें ब्लॉगिंग क्यों करना चाहिए यह आपको नीचे पता चल जाएगा उसे पढ़ें।

  • ब्लागिंग में जब आपका मन करे तब आप काम कर सकते हैं। 
  • ब्लॉग्गिंग से आप लाखों रुपए कमा सकते है |
  • ब्लॉगिंग आप घर बैठ कर सकते हैं आपको इसके लिए जॉब करने की जरूरत नहीं है। 
  • ब्लागिंग में आप खुद के बॉस हैं।
  • अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको खुद के लिए काम करना है किसी और के लिए नहीं। 
  • आप अगर ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा इसके बाद आप भविष्य में कुछ और भी काम करना चाहे तो कर सकते हैं। 

Blogging Kaise Kare in Hindi

आप सचमुच ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो याद रखिए ब्लॉगिंग में करियर बनाने के लिए आपको हर कठिन परिश्रम करना होगा उसके बाद ही आप ब्लागिंग में सफलता हासिल कर पाओगे। 

इसके लिए जरूरी है कि आप रोज कुछ ना कुछ नया सीखे क्योंकि ब्लॉगिंग करते एक ऐसा समय भी आएगा जब इससे अच्छी कमाई करने लगोगे। 

जब आप ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई करना शुरू कर देते हैं फिर मान सकते हैं कि आपका ब्लागिंग में कैरियर बन गया है तब आपको सफल ब्लॉग माना जाता है |

लेकिन इसके बाद भी आपको यह नहीं सोचा है कि आपको ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी हो चुकी है क्योंकि ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज है जिसके बारे में आज तक किसी भी ब्लॉगर को सारी जानकारी नहीं है।

क्योंकि गूगल समय-समय पर एल्गोरिदम को अपडेट करता रहता है इसलिए आप कितने भी सफल हो जाए पर आपको हमेशा सीखते रहना है। 

इस लेख में हम जानेंगे ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें और हम सभी महत्वपूर्ण Point की जानकारी देंगे ।

#1. Blogging Niche सही चुने 

ब्लागिंग में सफलता पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है सही ब्लॉगिंग Niche का चयन करना यानि सही विषय टॉपिक का चयन करना जिस पर आप अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग लिखोगो मान लीजिए अपने Health का ब्लॉग बनाया तो उसमें health tips से संबंधित ब्लॉग Post होंगे। 

ऐसे ही आप जो भी Niche का ब्लॉग बनाते हैं उससे जुड़ी जानकारी ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं। वही Niche चुने जिसकी आपको अच्छी जानकारी हो ब्लागिंग में सफलता हासिल करना चाहते हो तो एक बात को हमेशा याद रखिए अपने ब्लॉग  के लिए ऐसा Niche सेलेक्ट करना है जिस विषय पर लिखने में आपकी रुचि है ताकि आपको लिखने में किसी प्रकार की बोरियत महसूस ना हो। 

क्योंकि हमें शुरुआत में ठीक ही लगता है पर जब लंबे समय तक ब्लॉगिंग करते हैं तो लिखते लिखते हम कभी ना कभी बोर जरूर हो जाते हैं। लेकिन हमें जिस विषय पर रुचि होती है हम उसके बारे में अधिक जानना और लिखना पसंद करते हैं इसलिए वहीं विषय का चयन करें जिसकी आपको जानकारी हो।

जिन्हें यह पता नहीं होता है वह ब्लॉग शुरू कर देते हैं लेकिन बाद में Niche की जानकारी नहीं होने के कारण ब्लॉग  के लिए आर्टिकल नहीं लिख पाते। और कुछ तो इस वजह से ब्लागिंग भी छोड़ देते हैं इसीलिए बहुत महत्वपूर्ण है सही Niche चुना।

#2. अच्छा Blog Domain Name चुने 

आप जब कोई भी डोमेन नाम सेलेक्ट कर रहे है तो वो आपके ब्लॉग विषय के अनुसार होना चाहिए ताकि आपकी जानकारी आपके ब्लॉग नाम से संबंधित हो इस बात का ध्यान रखें डोमेन नेम ऐसा के जिसमें ज्यादा अक्षर न हो या ज्यादा लंबा नाम न हो यूजर को जल्दी याद आ जाए और जल्दी याद रहे।

जब भी आप डोमेन नेम खरीदे तो टॉप लेवल डोमेन जैसे com, .in, net, org ही खरीदे Domain name किस जगह से खरीदें अगर आप डोमेन नेम खरीद रहे है तो GoDaddy, Bigrock, Namechep कंपनी से खरीद सकते है।

#3. Blogging Platform जिसमें अपना ब्लॉग बनाएं

जब हम Niche और डोमेन सेलेक्ट कर लेते हैं तो उसके बाद ब्लॉगिंग के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म सुना भी जरूरी होता है ब्लॉगिंग में सफलता हासिल करना है तो सही प्लेटफार्म का चयन करें और ब्लॉग्गिंग शुरू करें |

क्योंकि ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में Blogger.com तथा WordPress.org दोनों बेहतर पॉपुलर प्लेटफार्म है जो आपको ब्लॉग बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं। 

अगर आप कुछ पैसा खर्च कर सकते हैं तो मेरी राय है कि आप ब्लॉगिंग की शुरुआत WordPress.org प्लेटफार्म से करें क्योंकि यह फ्री तो नहीं है पर यह सबसे बेहतरीन और पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आप आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लागिंग के सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं आज भी 44% ब्लॉग और वेबसाइट WordPress.org पर बनी हुई है।

#4. अच्छी Hostinger खरीदें 

आप अपना ब्लॉग अगर Blogger.com पर बनाते हैं तो आपको Web Hosting खरीदनी होगी। वेब होस्टिंग आपके ब्लॉग का एक Space होता है जहां आपकी ब्लॉग वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर होता है जिसके कारण हमारा ब्लाग हमेशा ऑनलाइन रहता है।

आप Hostinger, Cloudaways, A2 Hosting इन कंपनियों से होस्टिंगर खरीद सकते हैं। 

#5. Hostinger से डोमेन नेम को Connnect करें

जब आप डोमेन नेम और वेब होस्टिंग खरीद लेते हैं तो आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नेम और होस्टिंगर को एक दूसरे से कनेक्ट करना होगा।

उसके बाद आपका ब्लॉग तैयार हो जाएगा यदि आप डोमेन किसी और डोमेन प्लेटफार्म से लेते हो तो आपको उसे फिर होस्टिंगर से Connnect करना होगा आप अगर Hostinger से 1 साल के लिए Hosting खरीदने हैं तो आपको फ्री में डोमेन मिलता है जो पहले से ही होस्टिंगर में कनेक्ट होता है ये उसे भी आसानी है |

आप ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नेम किसी भी प्राइवेट कंपनी से खरीदते हैं। फिर आपको उसे अपनी होस्टिंगर के साथ कनेक्ट करना होगा

#6. Blog Setup करें 

डोमेन नेम वेबसाइट दोनों खरीदने के बाद आपको अपने ब्लॉग सेटअप करना होगा इसके लिए आपको पहले डोमेन नेम और वेब होस्टिंग को कनेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो जाएगा।

इतना करने के बाद आपको www.example.com/wp-admin लिखकर सर्च करना है और जीमेल आईडी पासवर्ड डालकर Login कर लेना है।

अब आपको अपने ब्लॉग  के अनुसार प्लगइन इंस्टॉल करना है इसके बाद ब्लॉग लाइटवेट और फास्ट थीम को अपने ब्लॉग पर एक्टिव करके ब्लॉग को कस्टमाइज कर लेना है। 

#7. Blog Pages बनाएं 

ब्लॉग का गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए आपको ब्लॉग पर कुछ पेज बनाने होंगे जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy, Term’s Condition, Disclaimer आदि पेज बना लेने हैं। 

आप इन सभी पेज को बनाने के लिए टूल की मदद ले सकते हैं इसके लिए आपको गूगल पर Privacy Policy Generator लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद आप जो भी पेज बनाएंगे उसका नाम जैसे, Privacy Policy लिखकर आपको सर्च करना है आपके सामने वेबसाइट आएगी उसकी मदद से आप यह सभी पेज उस पर बना सकते हैं।

#8. Google Search Console बनाएं 

इतना करने के बाद आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना होगा यह गूगल का एक टूल है। 

इसके माध्यम से आप ब्लॉग पर नजर रख सकते हैं जब आप इसमें अपना ब्लॉग ऐड करते हैं तो फिर Google Search Console आपके ब्लॉग पोस्ट को जल्दी से Index करता है यह बात न्यू ब्लॉगर को नहीं पता होती है। 

आपके सर्च कंसोल में जो भी issue दिखाई दे रहे है जैस की नो इंडेक्स पेज, आर्गेनिक ट्रैफिक और अन्य एरर उसे आपको समय समय पर सही यही Fix करते रहना है |

गूगल सर्च कंसोल में आपको ब्लॉग का Site Map सबमिट करना होता है जिससे आप जैसे ही नई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो गूगल के Crawler को पता चलता है फिर उसके बाद आपके पोस्ट को स्क्रॉल करके इंडेक्स किया जाता है |

#9. अपने ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से जोड़े

गूगल एनालिटिक्स गूगल का एक अच्छा टूल है इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में आने वाले Traffic को ट्रैक कर सकते हैं पर इसके लिए आपको पहले अपने ब्लॉग को गूगल Analytics से कनेक्ट करना होगा। 

आप Analytic पर Real Time, Week and Month Year भर के Traffic को भी ट्रैक कर सकते हैं।

ये सभी चीजे करने के बाद आपका ब्लॉग बन के रेडी हो जाएगा अब आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख कर पोस्ट करना शुरू कर दीजिये |

जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप ब्लॉग को मोनेटाइज करके आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। 

#10. Keyword Research करें 

जब ब्लॉग तैयार हो जाता है तो आपको ब्लॉग पर High Quality, Unique आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने होंगे इसके लिए पहले आपको अच्छे कीवर्ड रिसर्च करने होंगे।

ऐसे Keyword जो यूजर सर्च इंजन में सर्च करते हैं और आपको आपके ब्लॉग Niche से संबंधित कीवर्ड पर आर्टिकल लिखना है जो सर्च इंजन में सर्च किए जाते है |

जब आप कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो आपको कीवर्ड के बारे में सारी जानकारी जैसे Search Volume, Competition आदि की जानकारी प्राप्त हो जाती है। 

आप सही कीवर्ड रिसर्च नहीं करते हैं और एक ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर देते हैं जिसके बारे में कोई सर्च नहीं करता है तो भले आप कितना अच्छा आर्टिकल लिख ले आपके आर्टिकल कभी Rank नहीं होंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कभी नहीं आएगा। 

आपको इंटरनेट पर कुछ फ्री और कुछ Paid कीवर्ड रिसर्च Tools भी मिल जाएंगे। जिसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉग  के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। 

मेरे अनुभव से में आपको यही बताना चाहती हूं कि नये ब्लॉग पर लो कम्पटीशन कीवर्ड को टारगेट करें जिसपे ज्यादा लोगो ने लिखा नही है।

#11. SEO Friendly Article लिखें 

ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए आपको SEO Friendly Article लिखना होगा। तभी आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आएगा और आपके आर्टिकल रैंक भी होंगे। 

जो भी आप आर्टिकल लिखते हैं उसे सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज करना होता है इसमें SEO Plugin आपकी मदद करते हैं जो आपको गाइड करते हैं कि आपको ब्लॉग पोस्ट को किस तरह Optimize करना है। 

हमेशा SEO Friendly Article लीजिये On Page SEO करें Internal Linking, External Linking, Headings, keywords Density, Keyword Placement यह सब आपको करना है |

इतना करने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर रोजाना काम करना है क्योंकि गूगल क्राउलर और यूजर आपके ब्लॉग पर नियमित रूप से आते हैं और चेक करते हैं क्या आपके ब्लॉग पर कुछ नया पोस्ट है या नहीं इसके बाद फिर आपका Blog Grow होता है।

#12. Off Page SEO Blog Promote करें 

अपने ब्लॉग को Grow करने के लिए आपको Off Page SEO भी करना है यानि अपने ब्लॉग को प्रमोट करना है इसमें आपको ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है।

ऐसा करने से आपके Blog पर Instant Traffic आता है और इसके बाद आपको High quality backlink बनाने के लिए गेस्ट पोस्ट लिखनी होती है।

#13. Blog Mobile Friendly बनाएं

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाना है आपको पता नहीं होगा की ब्लॉग या वेबसाइट पर लगभग 94% Traffic Mobile से आता है। हर किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता है ज्यादा तर लोग मोबाइल पर ही सर्च करते है देखते है |

अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के लिए आपको एक लाइट वेट और फास्ट थीम अपने ब्लॉग पर लगानी है और अपने ब्लॉग का Design Simple रखना है इतना करने के बाद आपका Blog Mobile Friendly बन जाएगा और आपके ब्लॉग पर Traffic भी अच्छा आएगा।

#14. Blog Technical SEO करें 

अपने ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए आपको टेक्निकल SEO करना जरूरी है इसमें आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन की तरह Optimize करते हैं।

फिर आपका ब्लॉग आसानी से रैंक करने लगता है इसके अलावा जब कोई ब्लॉग  पर Technical Error आता है तो आपको उसे जल्दी ही Fix कर लेना है। 

#15. Competitors को चेक करें 

आपको अपने ब्लॉग के Competitors को चेक करना है और उन्हें देखकर Analyze करना होगा कि वह अपने ब्लॉग  पर कैसे काम कर रहे हैं और किस तरीके से ब्लॉग पोस्ट कर रहे हैं। 

ताकि आपका ब्लाग भी टॉप पर रैंक करें शुरुआत में हमें काफी परेशानी होती है लेकिन जब हम लगातार मेहनत करते हैं तो हमें रिजल्ट जरूर मिलता है

ब्लागिंग में आपको सफलता पाने के लिए कुछ नया सीखते रहना है और अपने ब्लॉग  पर नया काम करते रहना है जब हम ऐसा लगातार करते हैं तो एक समय में हम ब्लागिंग में सफलता जरुर हासिल करते हैं। 

#16. Blog से पैसे कैसे कमाएं 

ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका गूगल एडसेंस है आपका ब्लॉग जब एडसेंस से मोनेटाइज हो जाता है तो आप लाखो रूपये कमा सकते है इसके आलावा भी और अन्य तरीकों से ब्लॉग बना कर पैसा पैसा कमाया जा सकता है

  • Guest Post 
  • Affiliate Marketing
  • Ezoic Ad Network 
  • Backlink 
  • Sponsor Post

इन सभी तरीकों से भी एक ब्लॉग से पैसा कमा सकते है |

इसे भी पढ़े –

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में Blogging Kaise Kare और ब्लॉग कैसे बनाएं इस बारे में विस्तार पूर्वक सरल शब्दों में जानकारी प्रदान की है |

अब आप समझ गए होंगे कि आपको ब्लॉगिंग कैसे शुरू करना है और अगर अभी आपके मन में कोई सवाल है ब्लॉगिंग से संबंधित तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपको हमारे द्वारा आपके प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। 

मैं आशा करती हूं कि आपको मेरा लेख पसंद आया होगा तो आप सोशल मीडिया पर इसे जरूर शेयर करें।अगर आप ब्लॉगिंग से जुड़ी और जानकारी हासिल करना चाहते तो हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें और ग्रुप ज्वाइन करें |

FAQ Blogging kaise Shuru Kare

Q1- क्या बिना पैसों के ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं? 

आप blogger.com पर अपना फ्री में ब्लॉग बना कर आप ब्लागिंग शुरू कर सकते हैं। 

Q2 – एक ब्लॉगर कितने पैसे कमाता हैं?

अगर ब्लॉगिंग आप अच्छे से करते हैं तो महीने के $500 से $1000 या इससे भी अधिक कमा सकते हैं। 

Q3 – नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

नंबर वन ब्लॉगर Saurav Joshi हैं 

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment