आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते तो उसके फायदे जाना लीजिये Blogging Karne Ke Fayde क्या है क्योंकि शुरुआती दौर में ब्लॉगर को ज्यादा जानकारी नहीं होती है आज के समय में ब्लॉगिंग बहुत से लोग कर रहे हैं और रोजाना अपने ब्लॉग पर कंटेंट अपलोड करते है तो घर से काम करके पैसे कमा सकते है |
आप ब्लॉगिंग 6 महीने से 1 साल तक कर लेते है तो आप अपने अंदर New Skill Develop कर चुके होंगे और भविष्य में आप उससे भी पैसा कमा सकते है |
अगर आपने यह लेख को पूरा पढ़ लिया तो आपको फायदा तो मिलेगा ही साथ ही साथ आप ब्लॉगिंग से जुड़ा फैसला भी आसानी से ले लेंगे आप ब्लॉगर बन कर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी। आपको ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट लिखना होगा |
इसे भी पढ़ें – Mobile Se Blogging Kaise Kare 2025 : मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनायें
Blogging Karne Ke Fayde
जब हम कोई भी काम करते हैं तो हम उसके बारे में सोचते हैं कि हमें इसे क्यों करना चाहिए और इसे हमें किया फायदा होगा अगर आपके मन भी यही सवाल है की हमें ब्लॉग्गिंग क्यों करना चाहिए ब्लॉग्गिंग को करके आप अपना नॉलेज बड़ा सकते है कुछ नया सीखते है और साथ में पैसे भी कमाते है ये बहुत बड़ी बात है |
Blogging Karne Ke Fayde कितने तरीकों से होते है
शुरुआत में ब्लॉग्गिंग के बाते में मुझे अच्छे से पता नही था लेकिन जैसे जैसे मेने इसे कई साल किया तो मुझसे इसके अनके फायदे पता चले वही फायदे में आपको इसमें बताने वाली हूं |
ब्लॉग्गिंग के फायदे –
- नए लोगों से मुलाकात
- आपका नया नाम बनेगा
- बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं
- आप खुद के मालिक हो
- दूसरों की मदद कर सकते हैं
- आपका Technology ज्ञान बढ़ेगा
- आप हमेशा खुश रहोगे
- आप Content Creator बन जाएंगे
- आप अपना Brand बना सकते हैं
- आपको Event में Invite किया जाएगा
- बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा
- भविष्य में अच्छी नौकरी मिलेगी
#1- नए लोगों से मुलाकात
अगर आप कुछ महीने ब्लॉग्गिंग कर लेते है तो आपकी किसी न किसी नए ब्लॉगर से किसी ग्रुप या यूट्यूब से ऑनलाइन मुलाकात ज़रूर होती है और वो आपको उसका अनुभव बताता है कुछ ब्लॉगर इतने अच्छे होते है की आपकी मदद भी करते है फिर उसके उनका कांटेक्ट हो जाता है |
#2 – आपका नाम बनेगा
जब आप ब्लॉग्गिंग में सफल हो जाते है तो आपका नाम बनता है आपकी नई पहचान बनती है और बहुत से लोग आपको जानने लगते है बहुत से लोगो के साथ आपकी मुलाकात होगी |
#3 – बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं
ब्लॉग्गिंग आपको लाखों रूपये घर बैठे कमाने का मौका देता है आपको ब्लॉग पर रोजाना काम करना हा ज्यादा ट्रैफिक आने पर आपकी लाखों में कमाई होगी |
#4 – आप खुद के मालिक हो बेहतर
आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आप खुद के मालिक है जब चाहे काम करें और ना मन करें तो ना करें आपको आपको ब्लॉग्गिंग की शुरुआत में कड़ी मेहनत करनी है उसके बाद नही आगे इसे सिख कर कोई और नौकरी पर कर सकते है ब्लॉग्गिंग में आप खुदके बॉस हो
#5 – दूसरों की मदद कर सकते हैं
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके कई सवाल होते हैं जो की लोग आपसे कमेंट में पूछते है और आप लेख के माध्यम से उनके सवालों का जवाब देते हो या मदद करना ही होता है जैसे जैसे आप ब्लॉग्गिंग करोगे आपका अनुभव भी बढेगा और ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आगे आप हर तहरा की मदद लोगों की करते है |
#7- आप हमेशा खुश रहोगे
जब आप लोगों को जानकारी प्रदान करके उनकी मदद करते हैं और साथ ही साथ पैसा भी कमाते हैं तो हमें खुशी महसूस होती है कि हम किसी की मदद करके पैसा कमा रहे हैं फिर हम और मेहनत करते है और अधिक पैसा कमाते है ऐसे में आप हम सब खुश ही रहते है |
#8 -आप अपना Brand बना सकते हैं
जब आपको ब्लॉगिंग करते हुए एक से दो साल हो जाता है तो आप एक बेहतरीन ब्लॉगर बन जाते हैं अब चाहे तो अपने नाम से या ब्लॉग के नाम से आप कोई एजेंसी या एक ब्रांड भी बना सकते है |
#9 – आप Content Creator बन जाएंगे
आप आर्टिकल लिखते लिखते ब्लॉग पर काम करके हुए एक अच्छे कंटेंट राइटर बना जाते है अब अगर आप अपना एक यूट्यूब शुरू करेंगे तो जल्दी से उसमे अपने ब्लॉग के बदोलत सफल हो जाएगें क्योंकि आपके पास पहले से लोग है जो आपसे जुड़े है |
#10 – आपको Event में Invite किया जाएगा
ब्लॉग्गिंग करने दो तीन साल बाद या एक साल बात भी आपको किसी इवेंट में बुलाया जा सकता है सोचिये कितने लोगो से आपकी मुलाकात होगी आपकी इज्ज़त होगी वहां आपकी तहरा और भी ब्लॉगर होंगी सिर्फ ब्लॉग्गिंग की वजह से आपको बिना रुके मेहनत करनी है |
#11. बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा
सारा कुछ नया सिखों करो और पैसे कमाओं ब्लॉग्गिंग आपको हर दिन कुछ नया सिखाती है नई जानकारी देने का एक मौका देती है इसे आपका ज्ञान बढ़ता है इसे आपको फायदा होता है आप घर से इमेज, वेबसाइट, विडियो अन्य और भी चीजों बनाना सिख जाते है
#12. भविष्य में अच्छी नौकरी मिलेगी
ब्लागिंग में हमें इतना अनुभव हो जाता है कि आगे अगर आप कोई नौकरी भी करना चाहे तो आसानी से नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। ब्लॉग पर काम करते करते आपके अंदर स्किल डेवलप हो जाती है ये तो हमारे लिए फायदे की बात है
इसे भी पढ़ें –
- अपने ब्लॉग का नाम क्या रखें
- गूगल से पैसे कैसे कमाए: जानिए 10 आसान तरीके
- Mahine Ke 1 Lakh Kaise Kamaye – 1 लाख रुपए कैसे कमाए
अंतिम शब्द Benefits of Blogging in Hindi
अगर ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो मुझसे कांटेक्ट करें में आपको गाइड करुगी आपको कैसे ब्लॉग बनाना है और ब्लॉग की पूरी जानकारी दूंगी
मुझसे जुड़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें |
FAQ Blogging Karne Ke Fayde
1.ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
ब्लागिंग में आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है।
2. ब्लॉगिंग शुरू करने में कितना खर्चा आता है
ब्लॉक बनाने के लिए आपको 3500 से 4000 रुपए तक का खर्च आता है।
3. ब्लॉगिंग कौन-कौन कर सकता है?
ब्लॉगिंग हाउसवाफ, स्टूडेंट कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति कर सकता है।