ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है जानिए

Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai: क्या आप भी ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है लेकिन आपको ब्लॉग बनाना नही आता या ब्लॉग सेटअप नही आता तो आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते है और अगर आप जानना चाहते है की ब्लॉग्गिंग में कितना पैसा मिलता है |

ब्लॉग्गिंग पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है जिसे आप लाखों रुपये भी कमा सकते है अगर सही तरीके से मेहनत की जाए तो |

आपके मन में भी सवाल होगा कि ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता है? ब्लॉग से कितनी इनकम होती है? ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं और ब्लागिंग हम किस तरह कर सकते हैं। 

आप अभी ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं तो आपके मन में यह सभी सवाल जरूर होंगे इन सभी के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे। 

चलिये जानते है की ब्लॉग्गिंग में कितना पैसा मिलता है?

Blogging se Income कैसे होती हैं 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले हमें यह जाना लेना चाहिए की ब्लॉगिंग से हम कितने पैसे कमा सकते है ब्लॉग्गिंग से अनेक तरीको से पैसा कमा सकते है जैसे की –

  • एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
  • स्पॉन्सर से पोस्ट से पैसे कमाए  
  • Google AdSense Blog विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए 
  • अन्य ब्लॉग को बैकलिंक देकर पैसे कमाएं
  • Blog Niche सर्विस से पैसे कमाए

इन सभी तरीकों को आप ब्लॉगिंग के साथ करके पैसे कमा सकते हैं आगे हम जानेंगे ब्लॉगिंग से कमाई के बारे विस्तार से।

आप ब्लॉगिंग करके कितना भी पैसा कमा सकते हैं यह निश्चित नहीं है मैंने आपको नीचे कुछ फैक्टर बताए हैं जिसे जानने के बाद आप समझ जाएंगे की आप ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं। 

Blog ट्रैफिक 

आप ब्लॉग्गिंग से अनेक तरीकों से कमाई कर सकते है लेकिन बात की जाए एक ब्लॉग की तो आप 50,000 से 1 लाख रूपये महीने भी कमा सकते है लेकिन तब जब आपके ब्लॉग का ट्रैफिक ज्यादा हो क्योंकि ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होना बहुत ज़रूरी है

जब आप ब्लॉग बना लेते हैं और ब्लॉग पर जानकारी शेयर करते हैं तो इंटरनेट के द्वारा जितने भी लोग आपके ब्लॉग पर जानकारी पढ़ने के लिए आते हैं उनको ही हम विजिटर कहते हैं जितने अधिक लोग आपके ब्लॉग  पर आएंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। 

Blog Niche

आप जिस भी Category या टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं Blog Niche महत्वपूर्ण है गूगल ऐडसेंस अलग-अलग Niche के लिए अलग-अलग CPC प्रदान करता है। 

अगर आप स्टोरी शायरी मनोरंजन आदि इन सभी Niche पर काम करते हैं तो आपको $0.1 से लेकर $0.03 तक का CPC मिलता है और इस तरह के Blog Niche सब पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक की आवश्यकता पड़ेगी। 

अगर आप टेक्निकल, इन्वेस्टमेंट, बैंकिंग, लोन, फाइनेंस, गेमिंग जैसे विषय पर ब्लॉग  बनाते तो आपको गूगल एडसेंस से अधिकतम $0.20 तक का CPC मिल जाएगा जिससे आपको कम ट्रैफिक से अच्छी कमाई होगी। 

Blog भाषा 

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग की भाषा महत्वपूर्ण होती है आपका प्राइमरी Earning Source गूगल ऐडसेंस है तो हिंदी ब्लागिंग में आपको CPC $0.02 से $0.20 तक मिलता है।

उसे हिसाब से आपके हिंदी ब्लॉग  पर रोजाना अगर 1000 व्यू पेज भी आते हैं और आपके ऐडसेंस पर 40 क्लिक आते हैं तो आपको $0.10 की CPC मिलती है और इस हिसाब से आपकी कमाई रोजाना 1000 पेज व्यू पर $4 की होगी। 

अगर आप इंग्लिश में ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो आपको CPC $0.20 से $1.00 तक मिलता है इसी हिसाब से अगर आपके ब्लॉग पर रोजाना 1000 व्यू आते हैं 40 क्लिक आते हैं और $0.50 की CPC रहती है तो आपकी कमाई $20 होगी 

Traffic Country

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक किस देश से आ रहा है अगर आपके ब्लॉग पर Tier 1 Country से ट्राफिक आ रहा है तो आपके कम पेज व्यू पर भी अच्छी कमाई होगी क्योंकि Tier 1 Country में United State, America, Canada Australia, Great Britain आदि शामिल है।

इसी प्रकार से Tier 2 Country से ट्रैफिक आने पर Tier 1 की तुलना में कम कमाई होती है और आपके ब्लॉग पर Tier 3 Country से ट्रैफिक आता है तो आपकी कमाई सबसे कम होगी आपको बता दो हमारा भारत Tier 3 Country मैं आता है। 

अगर आप भारत को टारगेट करते हैं और अपना ब्लॉग बना रहे हैं तो आपकी ब्लॉग से अच्छी कमाई होगी लेकिन आपके ब्लॉग  पर ट्रैफिक भी अच्छा होना चाहिए |

Earning Source

ब्लॉगिंग से कमाई करने के अनेक सोर्सेस होते हैं अधिकतर ब्लॉगर की कमाई का मुख्य सोर्स गूगल ऐडसेंस होता है

लेकिन गूगल ऐडसेंस के अलावा भी और अन्य तरीके है जिसकी मदद से आप कम ट्रैफिक पर अच्छी कमाई कर सकते हैं जिसमें ऐडसेंस मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप जैसे तरीके शामिल है।

अन्य ब्लॉगर गूगल ऐडसेंस के बिना लाखों रुपए कमा रहे हैं जिसमें कि वह अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप होस्ट आदि करके पैसे कमाते हैं एफिलिएट मार्केटिंग करके आप कम से कम ट्रैफिक में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

उदाहरण से समझते हैं 

अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी भी एफिलिएट कंपनी को प्रोमोट करते है तो आपको कंपनी कमीशन देती है मान लीजिए अगर आपको एक बार में 10000 हजार रूपए कमीशन मिल रहा है अगर महीने में कोई 2 लोग भी खरीदते है तो 20000 रूपये आप आसानी से ऐसे एफिलिएट मार्केटिंग करके कमा लोंगे |

आप अपने ब्लॉग से इस तहरा Affiliate मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है |

ब्लॉगिंग से कितनी कमाई होती है? 

अगर आपने ब्लॉग को यहां तक पढ़ा है तो आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं जिससे आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं इसकी कोई सीमा और कोई एक राशि निरधारित नही है |

अगर हम कोई भी जॉब करते हैं तो हमारी सैलरी पहले से निर्धारित होती है लेकिन ब्लॉगिंग में ऐसा नहीं होता है जितना आपका ट्रैफिक होगा ब्लॉग से आपकी उतनी अधिक कमाई होगी। 

आज भी बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जो दिन में $100 या इससे भी अधिक की कमाई कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी ब्लॉगर है जो महीने में हंड्रेड डॉलर कमा रहे हैं। 

अगर आप मल्टीप्ल Category पर अपना ब्लॉग बनाते हैं और आपके ब्लॉग पर रोजाना 2000 विजिटर आते हैं तो आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा रहे हैं तब 2000 विजिटर प्रतिदिन के हिसाब से ऐडसेंस में 1800 से 1800 तक आ सकते है

यदि आपका CTR 5% है तो आपके 2500 तक पेज व्यू पर 75 एड आने की संभावना है |

हिंदी मल्टीप्ल कंटेंट में Average CPC $0.10 की रहती है तो इस हिसाब से रोजाना गूगल ऐडसेंस से आपकी कमाई $7 से $8 होगी और महीने की कमाई $220 डॉलर से $230 होगी पर अगर हम इसे इंडियन रुपीस में कन्वर्ट करेंगे तो लगभग ₹18000 से अधिक होते हैं इसका मतलब है कि 1500 यूजर प्रतिदिन वाले ब्लॉग 18000 रुपए की कमाई आसानी से घर बैठे आप कर लेते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाना उतना आसान नहीं है शुरुआत में हमें लगता है ब्लॉगिंग से पैसे कमाना इतना भी कठिन नहीं है लेकिन अगर आप ब्लोगिंग पूरी मेहनत और लगन से करते है तो आप जरुर सफल होंगे |

Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai आसानी से समझते है

अगर आपने ब्लॉग को यहां तक पढ़ा है तो आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं जिससे आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं इसकी कोई सीमा और कोई एक राशि निरधारित नही है |

अगर हम कोई भी जॉब करते हैं तो हमारी सैलरी पहले से निर्धारित होती है लेकिन ब्लॉगिंग में ऐसा नहीं होता है जितना आपका ट्रैफिक होगा ब्लॉग से आपकी उतनी अधिक कमाई होगी। 

आज भी बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जो दिन में $100 या इससे भी अधिक की कमाई कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी ब्लॉगर है जो महीने में हंड्रेड डॉलर कमा रहे हैं। 

अगर आप मल्टीप्ल Category पर अपना ब्लॉग बनाते हैं और आपके ब्लॉग पर रोजाना 1500 विजिटर आते हैं तो आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा रहे हैं तब 1500 विजिटर प्रतिदिन के हिसाब से ऐडसेंस में 1800 से 1800 तक पेज व्यू आएंगे। 

अगर अब आपका CTR 4% है तो आपके 2000 पेज व्यू पर 72 एड Click आएंगे। 

हिंदी मल्टीप्ल कंटेंट में Average CPC $0.10 की रहती है तो इस हिसाब से रोजाना गूगल ऐडसेंस से आपकी कमाई $7 से $8 होगी और महीने की कमाई $220 डॉलर से $230 होगी पर अगर हम इसे इंडियन रुपीस में कन्वर्ट करेंगे तो लगभग ₹18000 से अधिक होते हैं इसका मतलब है कि 1500 यूजर प्रतिदिन वाले ब्लॉग 18000 रुपए की कमाई आसानी से घर बैठे आप कर लेते हैं।

अगर आपका CPC $0.10 से और ज्यादा होता है तो आप एक महीने में लाखों कमा सकते है सिर्फ घर बैठे ब्लॉग्गिंग करके ब्लॉगिंग से पैसा कमाना उतना भी कठिन नहीं है लेकिन अगर आप ब्लोगिंग पूरी मेहनत और लगन से करते है तो आप जरुर सफल होंगे |

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष

यहां तक लेख पढ़ने के बाद Blogging Se Kitna Paisa Milta Haiयह आप समझ गए होंगे मैं उम्मीद करती हूं कि आपको जानकारी पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रिया जरूर दें। 

अगर अभी भी आपके मन में ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप मुझसे अभी पूछ सकते है

FAQ Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai

Q – ब्लॉग में कितने पोस्ट लिखने पर कमाई शुरू होगी?

इसका जवाब है अगर आप केवल रिसर्च करके आर्टिकल लिखते हैं तो 40 से 50 या इसे कम पोस्ट में आपकी कमाई ब्लॉग से शुरू हो जाती है।

Q – ब्लॉग पर 1000 व्यू पर कितना पैसा मिलता है? 

यह आपके ब्लॉग  निच पर निर्भर करता है ब्लॉग पर ट्रैफिक किस कंट्री से आ रहा है और किस भाषा में आपका ब्लॉग है हिंदी ब्लॉग पर 1000 व्यू पर ब्लॉगर $1 से $5 तक कमाई होती है । 

Q – एक ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती हैं? 

ब्लॉग से आप जितनी चाहे उतनी अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है बस आपको सही डायरेक्शन पर बिना रुके ब्लॉग पर काम करते रहना है। 

Q – ब्लॉगिंग से पैसे कमाना कितने दिनों में शुरू हो जाता है? 

एक ब्लॉग से कमाई करने में4 से 6 महीने लग जाते हैं अगर आप अच्छी तरह से काम करेंगे तो इसके पहले ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। 

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment