Copy Paste Work Kaise Kare कुछ लोग घर बैठे काम करके पैसा कमाना चाहते है उन लोगो के लिए कॉपी पेस्ट वर्क बेहतर है जो घर के कामों के साथ पैसा भी कमा सकते है Copy Paste का काम करने के लिए आपको स्किल की जरूर नही है आपको इसमें सिर्फ जानकारी को कॉपी करके पेस्ट करना है यह काम सरल और आसान है |
आप Copy Paste Work From Home करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तभी आप कॉपी पेस्ट से पैसा कमा सकते है आप इस काम को रोजाना 1 से 2 घंटे करके भी पैसा कमा सकते है|
अगर आप कॉपी पेस्ट वर्क करना चाहते है लेकिन आपको इसकी जानकारी नही है तो इस लेख को पूरा पढिये आपको जानकारी हो जाएगी |
Copy Paste Work Kaise Kare के बारे में
कॉपी पेस्ट वर्क बहुत ही आसान काम है आप इसे ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं इसमें कंपनी या क्लाइंट द्वारा दिए गए Content, Text, Data को एक स्थान से Copy करके दूसरे स्थान पर Paste करना होता ।
इस काम को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता नहीं है सिर्फ आपको कंप्यूटर की नॉलेज और कंप्यूटर इस्तेमाल करना आना चाहिए ।
Copy Paste Work में अधिकतर डाटा एंट्री फॉर्म भरने या किसी कंटेंट को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है ।
कंपनी से आपको दिया गया Content टैक्स या Data को एक जगह से दूसरी जगह पर Paste करना होता है इसमें Data Entry, Text Editing वेबसाइट या डॉक्यूमेंट में जानकारी डालना होता है । यहां जॉब बहुत आसान है इसमें आपका समय भी बच जाता है।
Copy Paste Work From Home में क्या काम होता है?
- आपको वेबसाइट या डॉक्यूमेंट फाइल से Data को Copy करना है।
- अब आपको जो फाइल या वेबसाइट दी गई है आपको पहले कॉपी किया गया डाटा इसमें Paste करना है।
- इसके बाद आपको चेक करना है जो डाटा अपने पेस्ट किया है वह पूरी तरह सही है या नहीं सही नही है तो Edit पर क्लिक करके सही करें ।
- इस तरह आपको Copy Paste करके अपना काम पूरा कर लेना है और Clinet को भेज देना है |
- Client को अगर आपका Work पसंद आता है और वह पूरी तरह से आपके काम से इंप्रेस हो जाता है तो आपको आपके काम के पैसे मिल जाते है और आपको आगे भी काम मिलता है |
Copy Paste Work From Home में कितना पैसा मिलता है
Copy paste work से आप कितना कमा सकते हैं यह क्लाइंट के द्वारा दिए गए काम पर निर्भर करता है और आप किस भाषा में Work करके क्लाइंट को दे रहे हैं उस हिसाब से पैसा मिलता है ।
अगर आप अंग्रेजी में काम कर रहे हो तो आपको घंटे के 500 से 1000 रुपए मिलते हैं अगर आप हिंदी भाषा में काम कर रहे तो आपको 300 से 500 रूपए मिलते है या राशि प्रोजेक्ट के अनुसार बढ़ जाती है यह पूरी तरह आपके काम पर निर्भर करता है ।
Copy Paste Work From Home करने के लिए जरूरी चीजे
आप अगर कॉपी पेस्ट वर्क करना चाहते है तो निम्नलिखित ज़रूरी चीजे आना और होना चाहिए |
- कॉपी पेस्ट वर्क करने के लिए आपके पास कंप्यूटर मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए।
- आप कॉपी पेस्ट का काम ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ।
- सबसे जरूरी आपको डाटा कॉपी करके उसे Paste करना आना चाहिए अगर कहीं पर कोई Mistake है तो आपको Edit करना आना चाहिए ।
- आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए ताकि आपका काम आसानी से हो जाए ।
- याद रहे आपको इस काम को धैर्य और सावधानी पूर्वक करना होगा।
Copy Paste Work कितने तरह के होते हैं
आज के समय में बहुत सारे कॉपी पेस्ट वर्क मौजूद है जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है उसे पड़े ।
आपको PDF दी जाएगी उसको आपको Word File में Convert करना है और फिर Word File को PDF File में Convert करना होता है ।
आपको एक Excel File दी जाएगी उसके डाटा को आपको Word file में Copy Paste करना है और आपको Word File को Excel File में Convert करना होता है ।
अपको Scen की गई कॉफी को Excel File मैं Convert करना होता है |
आपको कस्टमर Personal Information जैसे की उनका नाम, मोबाइल नंबर, पता, यह सभी जानकारी Copy Paste करना होता है।
Copy Paste Work में आपको HTML Testing का Job मिलता है।
वेबसाइट में Product Listing, के लिए भी कॉपी पेस्ट किया जाता है यह काम भी इसके अंतर्गत कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: 5000 से 10000 रूपये घर बैठे काम करके कमाओं
Copy Paste Work कहां से करें?
आपको इंटरनेट में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जो कॉपी पेस्ट Work From Home Job Provide करती है । नीचे हमने आपको ऐसे ही वेबसाइट के बारे में बताया है जहां से आप Apply कर सकते हैं ।
#1.Fiverr
Copy Paste Work आपको Fiverr वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा इस पर आपको Copy Paste Work की लंबी लिस्ट में जाएगी आपको यहां से Copy Paste Work के लिए अप्लाई करना है |
फाइबर वेबसाइट पावर अन्य वेबसाइट की तुलना में भारतीय अधिक पसंद करते हैं इस वेबसाइट पर जितनी भी जॉब लिस्ट होती है वह Naukri, जैसे, बड़े प्लेटफार्म से लिंक होती है आप यहां से सीधे Copy Paste Work के लिए Apply कर सकते हैं।
उसके पहले आपको इसमें अपनी स्किल और Experience के अनुसार प्रोफाइल बना लेनी है और एक बेस्ट gig तैयार करना है इसे क्लाइंट आपको सीधे ही कांटेक्ट कर लेंगे |
#2.Google Careers
Google की वेबसाइट Career.google.com पर गूगल की वैकेंसी आप देख सकते है और जानकारी ले सकते है।इसमें आपको टेक्निकल और नॉन टेक्निकल अन्य तहर के रोल्स देखने को मिलते है आप अपने योग्यता के अनुसार यहां पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है |
Google Career पर आपको Copy Paste Work From Job की List मिल जाएगी आप यहां से भी कॉपी पेस्ट का काम लेकर कर सकते है |
#3.LinkedIn
LinkedIn दुनिया की सबसे बेहतरीन Social सोशल साइट है LinkedIn प्रोफेशनल लोग मिलते है आप यहां पर अपनी Skill और Experience के अनुसार Job हासिल कर सकते है | यह एकदम Free Platform हैं।
पहले आपको LinkedIn पर अपनी प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाना है और अपनी स्किल्स Experience की जानकारी को ऐड करना है यहां आपको Copy Paste Work तथा Data Entry का वर्क मिल जाएगा साथ ही आपको यहां कॉपी पेस्ट वर्क करवाने वाले क्लाइंट भी मिलेंगे
क्लाइंट आपकी प्रोफाइल देख कर आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे आपको यहां से Long Term और short Term Copy Paste Work Job आसानी से मिल जाएगी |
#4.Guru
Guru वेबसाइट पर आपको Copy Paste Work मिल जाएगा आपको इसमें अपनी जानकारी दर्ज करके प्रोफेशनल प्रोफाइल बना लेनी है और आपको वेबसाइट पर कॉपी पेस्ट वर्क सर्च करके कॉपी पेस्ट जॉब के लिए Apply कर देना है ।
अप्लाई के कुछ समय बाद आपसे कांटेक्ट किया जाएगा और आपके काम का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा |
#5.Upwork
अपवर्क Global प्लेटफॉर्म है यहां पर आपको Copy Paste Work मिल जाएगा । पहले आपको इसमें अपनी प्रोफाइल बनानी है | प्रोफाइल में आपको स्किल्स Experience ऐड करना है इसे आपको डाटा एंट्री का काम जल्दी मिल जाएगा |
इसके अलावा और भी वेबसाइट है जिस पर आपको Copy Paste जॉब मिल जाएगी हम आपको नीचे उन सभी के नाम दिए है।
- Freelancer
- Flexjobs
- We Work Remotely
- ClickIndia
- PeoplePer Hour
Copy Paste Job के लिए अप्लाई कैसे करें
Copy Paste के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है उसे फॉलो करें ।
- सर्वप्रथम आपको Copy Paste की वेबसाइट पर जाना है |
- उसमे अपनी बेसिक जैसे की नाम मोबाइल नंबर ईमेल जानकारी दर्ज करके अकाउंट बना लेना है |
- इसमें अपने एक्सपीरियंस उपयोगिता सही-सही दर्ज कर देना है।
- इसके आपको वेबसाइट पर Copy Paste Job सर्च करना है इसके बाद आपको Copy Paste Job दिखाई देंगे ।
- जो भी कॉपी पेस्ट वर्क आप करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके अप्लाई पर क्लिक कर देना है जो भी डिटेल मांगी गई है उसे Fill करके अपना Resume सबमिट कर देना हैं ।
- इसके बाद जैसे ही आपका सिलेक्शन हो जाएगा तो आपकी ईमेल से आपसे कांटेक्ट कर लिया जाएगा ।
- इस तरह घर बैठे आप Copy Paste Work From Home Job के लिए Apply कर सकते है ।
Copy Paste Work करके कितना कमा सकते है
अगर आप कॉपी पेस्ट का काम रेगुलर अच्छे से करते हैं तो आप महीने के 10000 से 15000 रूपए आराम से कमा सकते हैं आपकी कमाई पूरी तरह से आपके काम और अनुभव पर निर्भर करती है।
Copy Paste Work From Home के फायदे
- कॉपी पेस्ट का काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है
- पेस्ट का काम करने के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है ।
- कॉपी पेस्ट का काम करने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना है |
- Copy Paste Job मैं आपका वक्त भी बच जाता है और आप इसके अलावा और कुछ भी करना चाहे तो कर सकते है
इसे भी पढ़े – Housewife घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 5 आसानी तरीकों के ऑनलाइन ऑफलाइन पैसे कमाओं
निष्कर्ष
Copy Paste Work Kaise Kare अब आपको इसकी जानकारी हो गई होगी आप काम को घर बैठे कर सकते हैं और महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं । यह काम अक्सर स्टूडेंट महिलाएं भी करती है इसे कोई भी कर सकता है |
में उम्मीद करती हूं आपको लेख पसंद आया होगा तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कोई सवाल हमसे पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में पूछे |