Domain Name Kya Hota Hai: अगर आप भी जानना चाहते है डोमेन क्या होता है और इस्तेमाल कहा किया जाता है और किस तहरा का डोमेन हमें लेना चाहिए |
अधिकतर लोगों के मन में सवाल होता है डोमेन नेम क्या है इसे कहां इस्तेमाल करते हैं और डोमेन कैसे काम करता है।आपको मेरे इस लेख में यह सभी जानकारी मिलेगी तो आपको शुरू से लेकर आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है।
तो चलिए जानते हैं डोमेन के बारे में विस्तार से अगर आप लेख को आधा ही पढ़ेंगे तो आप समझ नहीं पाएंगे कि डोमेन क्या होता है।
डोमेन नेम क्या है?
Domine नेम इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को ढूंढने और एक्सेस करने के लिए होता है आप इसे वेबसाइट का नाम और पता भी कह सकते हैं।
आपने इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट देखी होगी लेकिन आप जो वेबसाइट को ढूंढना चाहते हैं तो उस तक डोमेन नाम की तक मदद से पहुंच सकते हैं।
हर किसी की वेबसाइट का डोमेन नेम यूनिक होता है क्योंकि आपके डोमेन नेम के कारण आपकी वेबसाइट को आसानी से ढूंढा जा सकता है जैसे कि Google.com या Youtub.com है वैसे मेरी onlinepaisewali.com वेबसाइट है।
उदाहरण:
जैसे अभी आप मेरी वेबसाइट onlinepaisewali.com को गूगल पर सर्च करेंगे तो मेरी ही वेबसाइट खुल कर आ जाएगी क्योंकि अपने मेरा डोमेन नेम को Search किया था आप इसे अपनी वेबसाइट की पहचान भी कह सकते हैं।
हमारा ब्लॉग या वेबसाइट किसी न किसी आईपी एड्रेस से जुड़ी होता है जो आईपी ऐड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल) ब्राउज़र को बताता है कि वेबसाइट इंटरनेट पर कहां मौजूद है।
किसी भी इंसान के लिए आईपी ऐड्रेस न्यूमेरिक फॉर्म को याद रखना मुश्किल होता है इसीलिए डोमेन नेम को बनाया गया है।
इसे हर कोई याद रख सकता है और जब कोई ब्राउज़र पर डोमेन नेम सर्च करता है तो वह डोमेन नेम सिस्टम प्रणाली द्वारा आईपी एड्रेस में बदल जाता हैं और फिर कंप्यूटर में आसानी से पढ़ सकता है।
डोमेन नेम की परिभाषा
डोमेन नेम आपकी वेबसाइट और ब्लॉग का पता होता है जिसे इंटरनेट पर आईडेंटिफाई करने के लिए प्रयोग करते हैं एक वेबसाइट का डोमेन नेम उसकी पहचान होता है इसकी मदद से कोई भी आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकता है।
हर कोई वेबसाइट का सर्वर आईपी एड्रेस पर चलता है और डोमेन नेम वेबसाइट के नाम के लिए होता है क्योंकि इसे आप आसानी से ढूंढ सकते हैं और याद भी रख सकते हैं।
डोमेन नाम क्यों जरूरी है
आप अपनी व्यवसाय या कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट बना कर स्थापित कर रहे हैं तो ब्लॉग वेबसाइट का नाम आपको रखना होगा जिसके लिए आप एक Domain लेंगे |
डोमेन नाम यूनिक होता है कोई भी आपके नाम की नकल नहीं कर सकता है इससे आपको अलग पहचान मिलती है डोमेन नेम के कारण आपकी वेबसाइट व्यवसाय को प्रोफेशनल रूप मिलता है।
आपके पास डोमेन नाम होना जरूरी है क्योंकि डोमेन नाम से की यूजर आपकी वेबसाइट में पहुचता है अपने वेबसाइट को किस उद्देश्य से बनाया गया है और इससे यूजर को क्या बेनिफिट मिलेगा यह भी डोमेन नेम दर्शाता है।
अधिकतर इस्तेमाल होने वाले डोमेन नेम निम्नलिखित होते है अगर आप डोमेन नेम खरीदने का सोच रहे तो पहले इसे जान लीजिए।
- com – Commercial Internet Site
- net – Internet Administrative Sites
- org – Organization Site
- edu – Education Site
- firm – businesses Site
- gov – Government Site
- in – India
- au – Australia
- us – United State
- uk – United Kingdom
डोमेन नेम कैसे काम करता है?
इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट है आज के समय में सभी किसी न किसी सर्वर पर स्टोर हो रही है तभी हम अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर लाइव पा रहे है।
हमारा डोमेन नेम सर्वर के आईपी एड्रेस से कनेक्ट होता है और जब कोई भी रीडर कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में वेबसाइट का नाम सर्च करता है तो डोमेन सिस्टम द्वारा सर्च किए गए नाम को आईपी एड्रेस में कन्वर्ट कर दिया जाता है।
इसके बाद आपकी वेबसाइट सामने आ जाती है जिससे कोई भी आपकी वेबसाइट की जानकारी आसानी से पढ़ सकता है।
डोमेन नाम के कितने भाग होते हैं
डोमेन नेम को मुख्य दो भाग होते हैं जैसे कि नीचे आपको मेरा डोमेन नेम में दिखाई दे रहा है उसे ध्यान से देखिए आपको समझ में आएगा।
Domine नेम का पहला भाग है domine और दूसरा नाम है Com इसका सेकंड नाम कभी भी बदल नहीं सकता है क्योंकि यह पहले से फिक्स है।
डोमेन नेम कई प्रकार के होते हैं लेकिन आपको अपनी आवश्यकता और उद्देश्य के अनुसार ही खरीदना है।
डोमेन नाम कैसे होते है?
डोमेन के और भी प्रकार होते हैं लेकिन मैं आपको सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले डोमेन नेम के बारे में बताऊंगी इसे समझने के बाद आप भी अपने लिए आसानी से डोमेन नेम खरीद सकते हैं।
डोमेन के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं जानते हैं।
#1 – TLD टॉप लेवल डोमेन
TLD का फुल फॉर्म है टॉप लेवल डोमेन जिसे इंटरनेट डोमेन एक्सटेंशन भी कहा जाता है।
जब भी आप डोमेन ले रहे है तो टॉप लेवल डोमन लीजिये टॉप लेवल डोमेन वाली वेबसाइट गूगल पर सबसे जल्दी रैंक करती हैं |
जैसे कि कुछ एक्सटेंशन है जो कोई भी खरीद सकता है नीचे की जानकारी पढ़ें |
- com – Commercial
- Org – Organization
- Gov – Government
- Biz – Business
- Edu – Education
- Info Information
यह सभी टॉप लेवल डोमेन है जैसे कि YouTube.com, facebook.com, onlinepaisewali.com etc.
#2 – Country Code Domains
कोंट्री कोड डोमेन का इस्तेमाल अक्सर कंट्री के नाम में इस्तेमाल किया जाता है और यह देश के नाम को दर्शाता है।
डोमेन नेम का एक्सटेंशन किसी एक देश को टारगेट करने के लिए बनाया जाता है नीचे दिए गए डोमेन एक्सटेंशन को देखकर आप समझ सकते हैं कि Country Code Top Level Domain किस प्रकार के होते हैं।
- us – United States
- in – India
- ch – Switzerland
- cn – China
- ru – Russia
- br – Brazil
Subdomain Name क्या है?
अपने अगर यहां तक लेख को पढ़ा है तो आपको डोमेन नेम क्या है अच्छे से पता चल गया होगा।
डोमेन नेम कहां से खरीदें?
इंटरनेट पर आपको बहुत सी ऐसी कंपनियां मिल जाएगी जो डोमेन नेम प्रोवाइड करती है लेकिन जो मुझे बेस्ट लगती है ब्लॉग वेबसाइट के लिए जहां से आप भी डोमेन नेम खरीद सकते हैं।
नीचे हमने आपको डोमेन नेम प्रोवाइडर कंपनी के नाम दिए हुए हैं जहां से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए डोमेन नेम खरीद सकते हैं।
- Hostinger
- Bigrock
- Godaddy
- Namecheap
Note-
आपको इन सभी वेबसाइट पर जाकर डोमेन नेम की प्राइस को चेक कर लेना है और आपके बजट के अनुसार आप डोमेन नेम खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
निष्कर्ष
हमने आपको इस पूरे आर्टिकल में Domain Name Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी दी है अगर आर्टिकल पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी डोमेन नेम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
लेख पढ़ने के बाद आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपको जल्दी जवाब देंगे।
FAQ Domain Name Kya Hota Hai
Q – डोमेन क्या है?
डोमेन नेम किसी एक वेबसाइट का नाम होता है डोमेन नेम वेबसाइट का पता होता है इस नेम के द्वारा यूजर आपकी वेबसाइट तक पहुचता है |
Q – डोमेन नाम का हिंदी मतलब?
डोमेन नाम का मतलब होता है किसी वेबसाइट का पता जिससे यूजर ब्राउज़र में टाइप करके वेबसाइट पर पहुच सकता है |
Q – सबसे बढ़िया डोमेन कौन सा है?
लोकप्रिय डोमेन LTD.Com है जो कि अधिकतर एजुकेशन प्रोफेशनल के लिए उपयोग करते हैं।
Q – डोमेन नेम कैसे लेते है?
आपको डोमेन होस्टिंग या रजिस्ट्रार में जाएं और आपके Nishe से संबंधित डोमेन नेम सर्च करें और उसे खरीदने के लिए भुगतान करें।