आप जानना चाहते हैं कि Facebook Page Monetize Kaise Kare तो आप सही ब्लॉग पोस्ट पर आए हैं आप इस लेख को पढ़कर जान लेंगे की Facebook Page Monetize कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट पहले से होना चाहिए।
हमारे द्वारा इस पोस्ट में Facebook Page Monetize करने की प्रक्रिया के साथ – साथ Facebook Page Monetize कब होगा , फेसबुक मोनेटाइजेशन के लिए ज़रूरी बाते फेसबुक से जुडी सभी जानकारी |
Facebook Page Monetize से सम्बंधित जो भी सवाल आपके मन में है उन सभी के जवान आपको इस लेख में प्राप्त हो जाएंगे बस आपको इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक पढना है |
फेसबुक मोनेटाइज करने के लिए ज़रूर है
फेसबुक समय अनुसार अभी बदलाओं करता रहता है इसलिए अभी फ़िलहाल कोई Criteria नही है जिसे पूरा करके आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है ओरिजिनल विडियो अपलोड करना है किसी भी तहरा का कॉपी पेस्ट अब फेसबुक मोनेटाइज नही करेगा |
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए रोजाना फेसबुक पर 5 से 6 विडियो रील्स फोटो रोजाना अपलोड करें फेसबुक आपके अकाउंट को चेक करेगा और आपके पेज या प्रोफाइल को मोनेटाइज कर देंगा |
Facebook Page Monetize Kaise Kare
फेसबुक पेज मोनेटाइज होने के बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी लेकिन पहले आपको पहले Setup करना होगा कैसे करना है इसकी आपको नीचे दी गई है |
सेटअप करते समय हमेशा सही जानकारी अपलोड करें ताकि आगे आपको कोई समस्या ना आएं |
फेसबुक मोनेटाइजेशन का सेटअप करें
क्राइटेरिया पूरा होने के बाद आपको सेटअप का आप्शन आ जाता है आपको इसे बड़े ध्यान से करना है इसमें जो आपसे जानकारी मांगी जाएगी आपको उसे नीचे बताए गए प्रोसेस के अनुसार दर्ज करना है |
अगर आप उसमे कोई भी गलती करते है तो बाद में आपको प्रॉब्लम होगी इसलिए सभी स्टेप को सही से फॉलो करें |
#1. Get Started
जब आपको फेसबुक से मोनेटाइजेशन मिल जाता है तो आगे आपको नीचे दी गई प्रोसेस को पूरा करना होगा ताकि आपके कमाएं हुआ पैसा आपके बैंक खाते में आसानी से आ जाएं |
जवाब यह सभी क्राइटेरियों को पूरा कर देते हैं तो आपको Get Started का Option आ जाएगा आपको उसपे क्लिक करना है।

#2. Business info
Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको Business info के बारे में जानकारी पूछी जाएगी आपको इसे संबंधित जानकारी दर्ज कर देनी है उसके बाद Next के ऑप्शन पर आपको Click कर देना है।

#3. Basic Detail
Business Info भरने के बाद आपको Basic Infor दर्ज करना होगा जिसमें की आपको First Name, Last name, Date of birth, Country यह सभी जानकारी को दर्ज कर देना है औरफिर Next पर क्लिक कर देना।

#4. Enter Business info Again
Basic Detail जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फिर से दोबारा अपनी Country और Business Type करना है आपको बिजनेस टाइप में Individual /Solo Proprietor के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

#5. Set Up Account Information
जब आप यहां तक पहुंच जाते हैं तो इसके बाद अकाउंट सेटअप करना होगा इसके लिय आपको Mobile Number, Address PAN Card लगने और सभी जानकारी को दर्ज करना है फिर आपको नीचे Check Box में Tick मार्क करना है फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#6. Choose Paid Option
इतनी जानकारी Fill करने के बाद आपको Payout Account Setup करना है आपकी जो भी अर्निंग फेसबुक से होगी यह सेटअप होने के बाद वह खाते में आपके पैसे आएंगे |
आपको Bank Transfer और Wire Transfer दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे आपको अपने अनुसार ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और Link Payout कर देना है।

#7. Enter Account Details
जब आप पेमेंट ट्रांसफर के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते हैं तो इसके बाद आपको Account Holder, Account Number, Swift code की जानकारी मांगी जाएगी आपको सभी बैंक डिटेल डाल देनी है और नीचे Link Payment Method के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#8. Add Tax Info
जब आप लिंक पर Account मेथड पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Add Tax Info की जानकारी को दर्ज करना होगा इसके लिए आपको Add Tax Info के Option पर क्लिक करना है
जैसे आप क्लिक कर देते हैं तो Get Started For Add Tax Info का पेज ओपन हो जाएगा उसके बाद Get Started नीचे आपसे पूछे गए जानकारी को दर्ज करना है आपसे पूछे गए प्रश्नों के दोनों ऑप्शन में No सिलेक्ट करके Next कर देना है।

#9. Add Tax Info
Add Tax Info के आप्शन पर आपको टेक्स की जानकारी मांगी जाएगी आपको इसमें कुछ नही करना है नीचे पूछे गए प्रश्नों के आप्शन पर आपको No करना है सेलेक्ट करके आपको Next पर क्लिक करना है |

#10. Basic Information
इतना करने के बाद tax Information का दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको Full Name, Pan Card Number और पूछी गई और जानकारी आपको दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#.11 Enter Your Address
जब आप इतनी प्रक्रिया को पूर्ण कर देंगे तो अब आपके सामने पता, एड्रेस का पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको अपना Address को जानकारी दर्ज कर देनी है और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#.12 Provide Additional Detail
जब आप एड्रेस से संबंधित जानकारी को कंप्लीट कर देते हैं फिर नया पेज ओपन होता है जहां पर आपको 1st आप्शन सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।

#13. Terms & Conditions
इतना करने के बाद आपके सामने Terms & Conditions पेज ओपन होकर आ जाएगा इसमें आपको सिर्फ Check box में Tick Mark करना होगा और Signature की जगह पर अपना नाम लिख कर Next क्या ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#14. Review & Details
यहां तक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपके सामने Review & Details का पेज ओपन होकर आ जाएगा जहां आपको अभी तक के दर्ज की गई सभी जानकारी को अच्छे से देख लेना है।
अगर आपने कोई भी जानकारी गलत भर दी हो तो Make Change ऑप्शन पर क्लिक करके आप जानकारी बदल सकते हैं अगर सब सही है तो आपको Submit क्या ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#15. Tax Profile Done
इतना करने के बाद आपके सामने Tax Profile Done करना है |
यहां पर आपको अपनी जानकारी का कंप्लीट मैसेज मिलेगा इसमें आपको Done पर क्लिक कर देना है।

#16. You Are All Set For Now
जैसे ही आप Done पर क्लिक कर देते हैं उसके बाद आपको You Are All Set For Now का Notification प्राप्त होगा यहां आपको Done पर Click कर देना है।

अगर आपने यह सभी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो किया है तो अब आप समझ गए होंगे की फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे किया जा सकता है।
हमने आपको लेख के माध्यम से फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें इस बारे में जानकारी दी है अगर अभी भी आपके मन में लेख से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |
- इंस्टाग्राम के फॉलोअर बढ़ाए
- Google Se Paisa Kaise Kamaye: 10 तरीकों से गूगल से पैसे कमाए
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: 5000 से 10000 रूपये घर बैठे काम करके कमाओं
फेसबुक पेज मोनेटाइज जल्दी से कैसे करें
अगर आप अपने फेसबुक पेज को जल्दी मोनेटाइज करना चाहते है तो फेसबुक पर एक्टिव रहिए और रोजाना लॉन्ग विडियो अपलोड करें फेसबुक की सभी पालिसी को ध्यान में रहें किसी का भी उल्लघंन ना करें अगर आप ऐसा करते है तो आपका पेज 3 तीन महीने में आपका पेज मोनेटाइज हो जाएगा |
FAQ Facebook Page Monetize Kaise Kare
फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें?
फेसबुक पर रोजाना काम करें और रोजाना 5 से 6 विडियो फोटो अपलोड करें ओरिजिनल विडियो डालें कुछ ही महीनें में फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा |
फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए कितने फॉलोअर्स होने चाहिए?
फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए 5000 फॉलोअर्स होना है।
मुझे कैसा पता चलेगा कि मेरा फेसबुक मुद्रीकरण पेज के लिए योग्य है?
अगर आप फेसबुक के किसी भी पॉलिसी का उल्लंघन नही करते है और फेसबुक द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया और पात्रता को पूर्ण करते हैं तो आप मुद्रीकरण के लिए योग्य हैं।
फेसबुक पर स्टार कब मिलता है?
फेसबुक पर स्टार आपको कोई भी व्यक्ति भेज सकता है जिसे भी आपका वीडियो फोटो पसंद आता है तो वो आपको स्टार सेंड करता है आपके द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट पर नीचे स्टार दिखाई देते है।