Facebook Se Paise Kaise Kamaye – आजकल हर कोई फेसबुक चलाता है मगर अधिकतर लोगों को मालूम नहीं है कि हम फेसबुक से किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
अभी तक हमने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के बारे में तो सुना है लेकिन अब फेसबुक पर भी हम वीडियो पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको भी वीडियो बनाने का शौक है और आप भी एक Video Creator बनके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको फेसबुक पर भी वीडियो अपलोड करना है लेकिन किस तहरा से इस बारे में आगे हम जाएंगे |
दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे Facebook Video Viral Tricks, Facebook video से पैसे कैसे कमाए और फेसबुक से जुड़ी सभी जानकारी।
आपसे निवेदन है कि हमारे इसलिए को शुरू से आखरी तक पढ़े।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए जिसका प्रोफेशनल मोड ऑन होना चाहिए Facebook Professional Mode On फेसबुक अकाउंट होना चाहिए और रोजाना ओरिजिनल विडियो डालना है और फेसबुक की सभी Policy का ध्यान रखना है और उन सबका पालन भी करना है तभी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है |
फेसबुक प्रोफाइल, पेज मोनेटाइज होने के बाद आप फेसबुक से फोटो विडियो दोनों अपलोड करके पैसे कमा सकते है |
फेसबुक से कमाने के लिए ज़रूरी है
- फेसबुक अकाउंट में रोज विडियो अपलोड करें।
- इसलिए आपको सबसे पहले एक फेसबुक अकाउंट पर अपना प्रोफाइल पेज बना लेना है अपना बना लेना है।
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट को मोनेटाइज करना होगा |
- मोनेटाइजेशन होने के बाद आप अपनी आईडी से पैसे कमा सकते हैं कमाए हुए पैसे Facebook Creator Studio मैं आप चेक कर सकते हैं $100 होने पर Withdrawal भी कर सकते है।
- लेकिन पहले आपको फेसबुक पर अपनी बैंक अकाउंट डिटेल अपलोड करनी होगी जिसके लिए आपके लिए PAN Card की जरूरत होगी Tax Form आपको सबमिट करना होगा।
- उसके बाद आप अपने कमाए हुए पैसों करने बैंक खाते में आसानी से हर महीने ट्रांसफर कर सकते हैं।
अब फेसबुक पेज को मोनेटाइज लिए को एलिगिबिलिटी नही है लेकिन आपको इनका ध्यान रखना चाहिए
Facebook Monetization Eligibility
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको कुछ क्राइटेरिया दी गई है जैसे आपको पूरा करना है उन सभी क्राइटेरिया को जानते हैं।
- आपको फेसबुक अकाउंट पर वही विडियो अपलोड करना है जो फेसबुक की पालिसी के अंतर्गत आती है |
- आपके फेसबुक पेज पर काम से कम पांच वीडियो अपलोड करना चाहिए।
- आपके फेसबुक पेज पर पिछले 60 दिनों में Video, live Video अपलोड होने चाहिए साथ ही 600, 000 मिनट का Watch Time उनसे पूरा होना चाहिए।
- फेसबुक पेज पर आप जो भी वीडियो अपलोड करते हैं तो कम से कम वह 1 मिनट से लेकर 3 मिनट से ज्यादा की हो कोशिश करें।
- आपको आपके फेसबुक पेज पर लाइव भी आना है।
- आपके फेसबुक अकाउंट पर 10000 फॉलोवर्स पूरे होने चाहिए।
- फेसबुक पेज पर आपकी भाषा और Country फेसबुक पेज Monetization Policy मैं आनी चाहिए।
इन सभी मोनेटाइज लिए को एलिगिबिलिटी को ध्यान में रखिये कभी कभी हमारा पेज मोनेटाइज नही होने का कारण ये सभी का सही नही होना भी होता है |
आप फेसबुक से कमाए हुए पैसे देखना चाहते है
- तो फेसबुक के स्टूडियो पर जा कर चेक कर सकते है निचे लिंक पर क्लिक करें |
- Facebook Criterion Studio Link – https://business.facebook.com/business/loginpage/
- इस लिंक पर क्लिक करके आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो पर लॉगिन कर लेंगे और यहां से वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।
- यहां से वीडियो अपलोड करने के लिए आपको Create New Post क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है और वीडियो सिलेक्ट करके अपलोड अपलोड कर देना है।
- आप अपने वीडियो पर Video Title Description Thumbnail जरूर ऐड करें।
- इतना करने के बादआपको Video Publish क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फेसबुक पर आप किस तरीके से वीडियो अपलोड कर सकते हैं अपने पेज को किस तरीके से ग्रो कर सकते हैं वीडियो वायरस कैसे कर सकते हैं मैं अब उस बारे में पॉइंट टू पॉइंट बताऊंगी।
#1. Gaming Video से फेसबुक से पैसे कमाए
आपको गेमिंग में रूचि है तो आप गेमिंग विडियो भी फेसबुक पर अपलोड कर सकते है बहुत से बड़े गेमर गेम की विडियो और लाइव को रिकॉर्ड को अपलोड करते है और अपने फेसबुक पेज से पैसा कमा रहे है।
फेसबुक पर गेमिंग के वीडियो भी बहुत सारे लोग देखते हैं और ऐसे वीडियो पर अच्छे व्यूज आते हैं।
अभी तक मौत से लोग यूट्यूब पर Video कंटेंट अपलोड करते थे लेकिन अब फेसबुक मैं भी आप विडियो अपलोड कर सकते हैं।
इस तरह से आप दोनों प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करके पहले से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
#2. Prank Video से पैसे कमाए
Prank वीडियो के बारे में आपने सुना ही होगा बहुत से लोग प्रैंक वीडियो देखना भी पसंद करते हैं जिसमें आप couple friends के साथ Prank करते हैं।
आपको ऐसी वीडियो बनाना है जो लोगों को पसंद आए आप फेसबुक पर हर तरह के Prank Video डालकर फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।
#3. Comedy Videos से पैसे कमाए
फेसबुक पर आपने Comedy Videos जरूर देखी होगी।
बहुत सारे लोग कॉमेडी वीडियो देखना पसंद करते हैं आप भी अपने दोस्त रिश्तेदार और अपने भाई बहन के साथ कॉमेडी वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं।
कॉमेडी वीडियो में आपको टीमवर्क करना पड़ सकता है लेकिन आपकी इससे कमाई भी अच्छी होगी।
कॉमेडी वीडियो पर मिलियन में व्यू आते हैं तो आप सोच कितना पैसा कमा सकते हैं।
#4. Motivational Video से पैसे कमाए
मोटिवेशनल वीडियो भी बहुत लोग देखना पसंद करते हैं जो ट्रेंडिंग में चल रहा है टॉपिक उस पर आप मोटिवेशनल वीडियो बना सकते हैं।
ऐसी वीडियो जो लोगों को प्रभावित करती हैं लोगो को प्रेरणा देती है इस तरीके की वीडियो आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर बना सकते हैं फेसबुक पर ऐसी वीडियो बहुत चलती है।
आपको मोटिवेशनल वीडियो से फायदा होगा कि आप हमेशा मोटिवेट रहेंगे और लोगों को भी करेंगे।
#5. Emotional Video से पैसे कमाए
अपने फेसबुक पर कहीं ना कहीं इमोशनल वीडियो तो जरूर देखे होंगे।
इमोशनल वीडियो में आप कोई स्टोरी या रियल लाइफ सिचुएशन पर भी इमोशनल वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं।
आपको ट्रेनिंग में इतने इमोशनल होने वाले टॉपिक मिल जाएंगे जिस पर आप हर बार नया कंटेंट बनाकर अपलोड कर सकते हैं और फेसबुक से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
#6. Challenge Video से पैसे कमाए
दोस्तों अपने चैलेंजिंग वीडियो जरूर देखी होगी फेसबुक पर यह अभी ट्रेडिंग में चल रहा है।
जिसमें बहुत सारे लोग अपने परिवार के साथ Challenge रखते हैं और सब उसमें भाग लेकर उसे चैलेंज को बारी-बारी से पूरा करते हैं।
आप भी ऐसे ही अपने परिवार के साथ कोई भी चैलेंज करके उसका वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करती हूं कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye फेसबुक पर किस तरीके की वीडियो अपलोड करें आपको इसकी जानकारी हो गई होगी।
आपको मेरे इस ब्लॉग पर ऐसी ही फायदेमंद जानकारी प्राप्त होगी इसलिए आप हमारे ग्रुप ज्वाइन जरूर करें।
इन्हें भी पढ़े –