Gaon Me Rehkar Paise Kaise Kamaye दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पोस्ट में क्या आप भी गांव में रहते है और गांव से पैसा कमाना चाहते है तो आप सही ब्लॉग पोस्ट पर आए है इस मंहगाई भरे दौर में पैसा कमाना कितना जरूरी और बिना पैसो के अपने परिवार की आवश्यता की पूर्ति हम नही कर सकते है |
गांव में काम मिलना बहुत मुश्किल है इसलिए बहुत से लोग गांव छोड़ कर शहर में काम करने चले जाते है ताकि ज्यादा पैसा कमा सकें |
अगर आप अपना गांव छोड़ कर नही जाना चाहते है और गांव में रहकर पैसे कमाना चाहते है तो कमा सकते है |
हमने ऐसा क्यों कहा आपसे क्योंकि हम इस लेख में आपको गाँव में रहकर पैसे कैसे कमाए जाते है इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को शुरू से आखरी तक पढ़ें ताकि आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी अच्छे से समझ आये और आप भी गांव में रह कर 20 से 30 हजार रूपये कमाए |
Gaon Me Rehkar Paise Kaise Kamaye
- मछली पालन करके गांव में पैसा कैसे कमाए
- मुर्गी पालन करके गांव में पैसा कैसे कमाए
- बकरी पालन करके गांव में पैसा कैसे कमाए
- भैंस पालन करके गांवमें पैसा कमाए
- सब्जी भाजी की खेती गांव में पैसा कैसे कमाए
- डेरी फार्मिंग करके गांव में पैसा कैसे कमाए
- दुकान खोल कर गांव में पैसा कैसे कमाए
- आटा चक्की से गांव में पैसा कैसे कमाए
- आटा चक्की से गांव में पैसा कैसे कमाए
- सिलाई सेंटरगांव में पैसा कैसे कमाए
#1. मछली पालन करके गांव में पैसा कैसे कमाए
आप गांव में रहते है तो आपके लिए मछली पालन भी एक लाभदायक काम है आज गांव में अनेक लोग मछली पालन करके बहुत पैसा कमा रहे है इसके लिए आप पहले मछली पालन करने वाले से जानकारी ले की मछलियां कहा से लाते है वहां का पता लगाएं या फिर नदी, तालाब, झीलों की मछली भी पकड़ कर आप पाल सकते है
गर बड़े स्तर पर मछलियों का पालन करना चाहते है मछली पालन करने के लिए आपको अनुमति लेनी होगी या लाइसेंसे भी लेना होगा और जैसे ही मछलीया बड़ी हो जाएगी आप उन्हें शहर और मछुआरों को बेच कर पैसा कमा सकते है.
ध्यान रहे की मछली पालन करते समय तो मछलियों की सभी ज़रूरतों और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें |
#2. मुर्गी पालन करके गांव में पैसा कमाए
गांव में पैसा कमाने के लिए मुर्गी पालन भी एक अच्छा काम है बहुत से लोग आज शहर में मुर्गी पालन करके लाखो रूपये कमा रहे है आप गांव में इसे और भी अच्छे से कर सकते है आपको मुर्गी पालन के लिए बड़ी सी जगह ले लेनी है और वहा मुर्गी के खाने पीने की व्यवस्था करनी है
आप जितनी चाहे उतनी मुर्गियों पाल सकते है और जैसे ही और भी मुर्गियों का जन्म होगा आप उन्हें बेच कर बहुत पैसा गांव से कमा सकते है आने वाले कुछ सालों में आप इसे इतना पैसा कमा सकते है जितना आप सोच भी नही सकते है |
#3. बकरी पालन करके गांव में पैसा कमाए
बकरी पालन आज भी लोग गांव में करते है और पैसा कमाते है परंतु वह सिर्फ 4 से 5 बकरिया पालते है ताकि उन्हें बकरी का दूध मिल सके मगर आप गांव में पैसे कमाने के उदेश्य से पाले और बहुत सारी बकरिया पाले जैसे की 30 से 50 इन बकरियों से होने वाले बच्चों से आपके पास बकरिया बड़ेगी फिर आप इसे शहरों में बेच सकते है ऐसे ही लाखो रूपये काम सकते है बकरी पालन के लिए बकरियों का घर तैयार करें उन्हें पालन की पूरी व्यवस्था करें ताकि बकरियों को कोई समस्या ना हो.
आज लोग एक बकरी को बेच कर 30000 से 50000 रूपये तक कमा रहे है और जब आपके पास अधिक बकरी होगी तो सोचिये आप कितना कामाएगे |
#4.भैंस पालन करके गांव में पैसा कमाए
भैंस पालन भी गांव में अधिकतर लोग करते है ताकि उन्हें दूध दही प्राप्त हो सकें आप गांव में भेस पाल कर भी पैसा कमा सकते है आपको बहुत सारी भेसों को पालन है और उनकी देख भाल करनी है उनके लिए खाने की चारे की व्यवस्था करना है
उनके लिए दवाईया और इलाज की व्यवस्था भी करनी होगी ताकि उन्हें कोई बिमारी ना हो जैसे ही आपके पास बहुत अधिक भैंस हो जाएं तो उन्हें बेच दे बदले में आपको मोटी रकम मिलेगी.
5#. सब्जी भाजी की खेती करके गांव में पैसा कमाए
गांव में रह कर ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप खेती करके भी पैसा कमा सकते है आपको सिर्फ परिवार के लिए खेती नही करनी है बल्कि पैसा कमाने के उदेश्य से आपको सब्जिया आलू, पियाज, गोभी, मीर्च गेहूँ, दाल, चावल, चना आदि सभी चीजों की खेती मजदूर लगा कर बड़ी जगह पर करना है
फसल और खेती अच्छी होने के बाद आपको इसे शहरों में बेच देना है इसे आपको अधिक लाभ होगा आपकी आमदनी बड़ेगी.
#6. डेरी फार्मिंग करके गांव में पैसा कमाए
गांव में अपने कभी डेरी नही देखी होगी क्योंकी गांव के लोगो को इसकी अधिक जानकारी नही होगी है और अधितर लोग गांव से दूध दही ला कर शहर में बेचते है आप गांव में एक डेरी खोले और उसमे दूध से बनी चीजे जैस पनीर, दही, मही, इन चीजों को गांव में भी बेचे और शहर में बड़ी दुकानों पर भी बेच आप शहर से किसी का ओडर ले कर भी उन्हें डेरी की चीजे बेच सकते है.
डेरी की शॉप का काम करके आप 40 से 50 हज़ार रूपये तक कमा सकते है |
#7. दूकान खोल कर गांव में पैसा कमाए
गांव में बहुत कम दुकाने होती है और गांव से शहर अधिक दुरी पर होता है ऐसे में सब शहर नही जा पाते और अपनी ज़रूरतों की चीजे नही मिलती है ऐसे में अगर उन्हें गांव में ही कोई दूकान मिल जाए तो उन्हें दूर शहर नही जाना पड़ेगा इसलिए आप गांव में किसी भी चीज की एक दूकान डाल सकते है|
जैसे की किराना दूकान, मोबाइल की दूकान, कपड़ों की दूकान, चप्पल की दूकान आदि की दूकान डाल कर गांव में रह कर पैसे कमाए |
#8. खाद कीटनाशक खेती के बीज बेच कर पैसे कमाए
आप खेती करते है तो आपको खेती के बीज और कीटनाशक दवाईया तथा खेती का सामान लगता है आप गांव में इसकी एक शॉप डाल कर भी पैसा काम सकते है आपकी आवश्यता की पूर्ति भी हो जाएगी और आप पैसा भी कमा लेगे लोगो को भी शहर खेती का सामान लेने के लिए जाना नही पड़ेगी.
गांव में खेती की सामग्री की अधिक आवश्यता होती है इस काम से आप गाँव में रह कर अच्छा पैसा कमा सकते है |
#9. आटा चक्की से गांव में पैसा कमाए
गांव में आटा चक्की देखने को नही मिलती है आपको सुने में अजीब लगेगा पर आप गांव में आटा चक्की का काम करके पैसा कमा सकते है यह भी एक अच्छा स्थाई काम है इस काम से भी आप ज्यादा पैसे कमा सकते है आप गांव में आटा चक्की का काम शुरू कर देंगे तो सारे गांव के लोग आपके पास आएंगे और उन्हें शहर आटा पिसाने के लिए नही जाना पड़ेगा |
गांव में रहकर ही आटा चक्की के काम से 5 से 10 हजार रूपए कमाए |
#10. सिलाई सेंटर खोलकर गांव में पैसा कमाए
अपने अधिकतर सिलाई सेंटर शहरों में देखे होंगे आप इसे गांव में भी कर सकते है आपको एक जगह पर सिलाई की व्यवस्था करनी है और लोगो कीपेंट, शूट्स, शर्ट, और अन्य कपड़ों की सलाई करनी है अक्सर गांव में सिलाई सेंटर नही होता है
आप इसे शुरू कर सकते है ज्यादा खर्च नही आएगा सिर्फ एक सिलाई मशीन की आवश्यता पड़ेगी आपको आप घर बैठे सिलाई करके गांव में रहकर पैसा कमा सकते है |
इसे भी पढ़ें –
- Mahine Ke 1 Lakh Kaise Kamaye – 1 लाख रुपए कैसे कमाए
- रोजाना 1000 हजार रूपए कैसे कमाए
- Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – आसानी तरीके
FAQ Gaon Me Rehkar Paise Kaise Kamaye
Q – गांव वाले लोग पैसे कैसे कमाते है?
गांव के लोग सब्जी भाजी गेहूँ, चावल, डाल, आलू, चना, चीजों की खेती करके के पैसा कमाते है.
Q – ग्रामीण लोग अपना जीवन यापन कैसे करते है?
ग्रामीण लोग अधिकतर खेती करके अपना जीवन यापन करते है और अन्य लोग फसल काटना,, धान लगाना, धान काटना, मौसम के अनुसार कार्य करके अपना जीवन यापन करते है.
Q – गांव में रहकर कमाई की जा सकती है?
हाँ गांव में पैसे कमाए जा सकते है हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीकों से गांव में पैसा कमाया जा सकता है गांव में काम करके 40 से 50 हजार रूपये तक आप कमा सकते है लेकिन आपको मेहनत करनी होगी |
Q – गांव में फ्री में पैसा कैसे कमाए?
यदि आपको जानकारी है और पढ़ने में आपकी रूचि है तो आप अपना यूट्यूब चैनल, ब्लॉग्गिंग, फ्रीलांसिंग करके गांव में फ्री में भी पैसा कमा सकते है इन कामों को करने के लिए आपको इन्वेटमेंट की आवश्यता नही पड़ेगी |
अंतिम शब्द
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने गांव में रहने वाले भाइयों को Gaon Me Rehkar Paise Kaise Kamaye जाते है इसकी जानकारी प्रदान की है इस पुरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने सोच लिया होगा की आपको गांव में कौन सा काम करना है |
हमारी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना और आपके जो और भी गांव में रहने वाले भाई है उनको भी इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो जाए |