गूगल से पैसे कैसे कमाए: जानिए 10 आसान तरीके

Google Se Paisa Kaise Kamaye: आपको नही पता होगा की गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है गूगल पर हर सेकंड 1 लाख से अधिक सर्च होते है | और गूगल ने पिछले साल 21 लाख से अधिक पैसे कमाए है |

आप भी गूगल का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है बहुत से लोग गूगल पर गूगल से पैसे कैसे कमाए यह सर्च करते है क्योंकि वह गूगल से पैसे कमा चाहते है |

गूगल पर काम करके महिला पुरुष तथा स्टूडेंट कोई भी पैसा कमा कसता है लेकिन आपको मेहनत करनी होगी पैसे कमाने के लिए पैसा कमाने के तभी आप घर बैठे गूगल से पैसा कमा पाओगे |

गूगल से आप महीने का 50,000 रूपये तथा इसे अधिक पैसा भी कमा सकते है लेकिन आपको गूगल से पैसे कमाने के सही तरीकों के बारे में जानकारी होना चाहिए |

आपको गूगल से पैसे कमाने के लिए कही जाने की ज़रूरत नही है आपको इस पोस्ट में बताये गए कामों को घर से करना है |

गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको कोई चार्ज नही देना है अगर आप भी गूगल से पैसे कमाना जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें |

क्योंकि हम इसमें उन सभी तरीकों के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे है जिसे आप इस्तेमाल करके आप गूगल से पैसे कमा सकते है |

Google Se Paisa Kaise Kamaye

गूगल से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी चीजे आपके पास होना चाहिए |

  • गूगल से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन या लेपटोप होना चाहिए |
  • आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |
  • गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको रोजाना मेहनत करनी है |

गूगल से पैसे कमाने के तरीके

गूगल से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए सभी तरीकों को ध्यान से पढ़े और गूगल से पैसे कमाए |

#1. Blogging Se Paisa Kaise Kamaye

गूगल से आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते है जिनमे से एक Blogging भी है ब्लॉग्गिंग का मतलब होता  है लेख लिखना या लेख लिखना अगर आपको लिखना राइटिंग करना अच्छा लगता है |

तो आप किसी भी फिल्ड में जैसे  स्पोर्ट्स कुकिंग, राजनीति, टेक्नोलॉजी इनमे से जिसमे आपकी रूचि हो आपको उसपे एक ब्लॉग बना कर उसमे लेख पोस्ट करना है जैसे ही ब्लॉग में 10 से 20 आर्टिकल हो जाएंगे आपके ब्लॉग पर व्यू आने लगेगे फिर आप अपने ब्लॉग पर Google Ads लगा कर पैसा कमा सकते है लेकिन पहले आपको अपनी ब्लॉग साईट पर Google Adense का अप्रूवल लेना होगा |

आसान शब्दों में समझते है

आपको एक ब्लॉग बनाना है और आपको अपने ब्लॉग पर Google Adense का अप्रूवल ले लेना है फिर ब्लॉग पर गूगल की ऐड लगा लेना ऐसा करके आप गूगल से घर बैठे पैसा कमा सकते है |

#2. Youtub Chennal Se Paisa Kamaye

इंटरनेट की बढ़ती दुनिया में यूट्यूब बड़ी तेजी से फेला हुआ है आज कल लोग पढ़ने के साथ साथ विडियो देखना भी अधिक पसंद करते है आज लाखों लोग यूट्यूब पर अपना कैरियार बना चुके है आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बना कर घर बैठे गूगल के द्वारा  पैसा कम सकते है |

आसान शब्दों में समझते है

आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है अपने क्रेटिव विडियो को उसमे डालना है शुरू में आपके विडियो पर थोड़े थोड़े व्यू आएंगे चैनल की शुरुआत में आपको कोई पैसा ना मिले परंतु आगे आप बहुत पैसा कमा लेंगे |

जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तो उसपे गूगल एड्स आने लगाने और आपको गूगल से पै यूट्यूब विडियो गूगल एड का पैसा मिलने लगेगा |

#3. Google AdMob Se Paisa Kaise Kamaye

Google AdMob गूगल का एक टूल है जिसपे काम करके आप 1000 से 10000 रूपये तक पैसा कमा सकते है आपको अपना एक एप्लीकेशन बनाना है उसे Google AdMob से जोड़ना है और फिर आपके एप्लीकेशन पर Google AdMobआने लगेगे इसका आपको पैसा मिलेगा

ऐसे Google AdMob की मदद से पैसे कमा सकते है यह Google Se Paisa Kaise Kamaye तरीको में से सबसे आसान तरीका है बिना देरी के अपना मोबाइल एप्लीकेशन बना लीजिए |

#4. Google Opinion Rewords Se Paisa Kamaye

जो लोग गेम खेलते है उन्हें Google Opinion Rewords की जानकारी होगी और नही है तो अभी आपको पता चल जाएगा गूगल ओपिनियन रेवोर्ड पर गूगल द्वारा आपको सर्वे दिया जाएगा आपको टाइम के अनुसार अपना सर्वे पूरा करना है |

उसके बदले में आपको गूगल ओपिनियन रेवोर्ड से पैसा मिलता है पर आप इस पैसो को बैंक खाते में नही ले सकते है |
गूगल ओपिनियन रेवोर्ड पर गूगल से मिलने वाले पैसो से आप गेम ऐप का रेडीम कोड खरीद सकते है आप इन रेवोर्ड के पैसो को प्ले स्टोर के अकाउंट में ऐड करके Paid एप्लीकेशन का इन पैसो से इस्तेमाल  कर सकते है गूगल ओपिनियन रेवोर्ड एक Task Meta की तहरा है यह एक सर्वे एप्लीकेशन है |

ऐसे आप Google Opinion Rewords से गूगल की मदद से पैसे कमा सकते है |

आसान शब्दों में समझते है

आपको Google Opinion Rewords को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है अब जीमेल से गूगल ओपिनियन रेवोर्ड पर अकाउंट बना लेना है फिर आपको सर्वे जाएगा इसे पूरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे इन पैसो को आप प्ले स्टोर के अकाउंट में एड कर सकते है |

#5. Google Pay Se Paise Kamaye

गूगल पे एप्लीकेशन से आप पैसा कमा सकते है गूगल पे का इस्तेमाल  करके रोजाना 500 से 3000 रूपये तक कमा सकते है आप गूगल पे से ऑनलाइन बिल भरते है या रिचार्ज पेमेंट करते है तो आपको इसे Cashback मिलता है इसका इस्तेमाल आप शौपिंग, बिल बुकिंग में कर सकते है |

अगर आप गूगल पे किसी को इनस्टॉल करवाते है तो उसे आपको 100 रूपये मिलते है और पुरे दिन में अगर अपने 5 लोगो को इनस्टॉल करवा देते है तो 500 रूपये एक दिन के होते है इस तहरा आप गूगल पे से भी अर्निंग कर सकते है |

अगर आप रोजाना यह काम करेंगे तो इसे भी अधिक पैसा कमा लेंगे इस तहरा से आप गूगल से पैसा कमा सकते है |

आसान शब्दों में समझते है

गूगल पे से पैसे कमाने के लिए आपका गूगल पे पर अकाउंट होना चाहिए अब आपके ऐप लिंक को शेयर करना है लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड करवाना है डाउनलोड के बाद आपको डिटेल्स डाल कर गूगल पे अकाउंट बना लेना है अकाउंट बने के बाद आपको गूगल पे से 100 रूपये प्राप्त होंगे |

#6. Google Ads Se Paise Kamaye

गूगल एड्स का इस्तेमाल बहुत से लोग वेबसाइट और यूट्यूब ऐड चलने के लिए करते है आप इसका इस्तेमाल  करके अच्छा पैसा कमा सकते है.

बहुत से लोग Affiliate Marketing करने के लिए और सर्विस को प्रोमोट करने के लिए Google Ads का इस्तेमाल  करते है जब भी कोई Ads देखने के बाद प्रोडक्ट को खरीदता है तो उन्हें  प्रोडक्ट पर Affiliate कमीशन मिलता है.

आसान शब्दों में समझते है

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एक सही प्रोडक्ट और अच्छी सर्विस चुना है जिसे की लोगो को कोई नुकसान नही होना चाहिए.

पहले आपको एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है जिसे आप प्रोमोट करना चाहते है अब आपको google Ads वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेना है अब ब्लॉग यूट्यूब चैनल पर आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी देना है इसके लिए आपको गूगल एड बना कर उसे चलाना होगा.

गूगल एड्स चलाने के लिए आपको पैसे लगाने होगे आप इसे शुरू बार में 1500 से 2000 शुरू करें आपकी एड्स से देख कर जो अपना प्रोडक्ट करिदेगा आपको उसका कमीशन मिलेगा |

#7. Google Play Books Se Paisa Kamaye

गूगल प्ले बुक्स एक बहुत बड़ा मंच है जिसके द्वारा आप अधिक पैसा कमा सकते है आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप पुस्तक लिख कर Google Play Books से पैसा कमा सकते है आप ई बुक्स से भी पैसा कमा सकते है और अपने हिसाब से बुक का प्राइस रख सकते है अगर कोई आपकी ई बुक खरीदता है तो आपको अर्निंग होगी |

आप चाहे तो कितनी भी बुक्स Google Play Books पर बेच सकते है इसके लिए आपकी बुक की रेटिंग अच्छी होना चाहिए गूगल से पैसे कमाने के अनेक तरीको में से ये तरीका बहुत आसान है.

आसान शब्दों में समझते है

आपको एक पुस्तक लिखनी है उसे गूगल प्ले बुक्स पर रजिस्टर करना है आपकी बुक्स बिकने पर आपको अर्निंग होगी.

#8. Google Task Meta Se Paisa Kamaye

Google Task Meta एक एप्लीकेशन है ये आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी आपको इसमें सिंपल से टास्क को पूरा करने पर पैसे मिलते है टास्क में आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे |

उसका आपको जवाब देना है सही जवान पर आपको पैसे मिलते है और आप इन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है |

आसान शब्दों में समझते है

आपको Google Task Meta में लॉगिन कर लेना है फिर आपको Join Waitlist पर क्लिक करना है अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है आपको कम से कम 3 भाषा का चयन करना है अब आप वेट लिस्ट में चले जाएंगे आपका चयन होने पर आपको मेल मिल जाएगा ऐसा करके आप Google Task Meta से पैसा कमा सकते है |

#9. Workspace G Suite Referral

आपको Workspace G Suite Referral के बारे में नही पता होगा आप इसे भी पैसा कमा सकते है आपके पास अगर Blog, Website या Social Media का पेज हो तो आप वहां Referral LInk शेयर करके इसे पैसा कमा सकते है |

पहले आपको उन्हें G Suite से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देनी होगी और फिर उन्हें रेफर करने का प्रयास करना होगा इसके बदले में आपको Workspace G Suite Referral से अर्निंग होती है |

#10. Google Play Store Se Paisa Kamaye

अपने पहली बार सुना होगा की गूगल प्ले स्टोर से भी गूगल एड द्वारा पैसा कमा सकते है आप अभी तक गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल ऐप इंस्टोल करने के लिए करते थे पर आप अपना मोबाइल एप्लीकेशन बना कर उसमे एड्स लगा कर पैसा कमा सकते है |

आसान शब्दों में समझते है

आपको एक यूनिक एप्लीकेशन बनाना है एप्लीकेशन बने के बाद आपको ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है इसके बाद आपको AdMob से एप्लीकेशन को लिंक करना है अब आपके ऐप पर एड्स आना शुरू हो जाएगी आपके ऐप पर जितना अधिक ट्राफिक आएगा डाउनलोड बढेंगे आपकी रैंकिंग बढ़ेगी और आपको उतनी अधिक इनकम होगी.

इसे पढ़े –

Google Se Paisa Kaise Kamaye निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने जाना की गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते है इन तरीकों से घर बैठे आप भी पैसा कमा सकते है |

में आशा करती हूं लेख आपको पसंद आया होगा तो लेख सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे और लेख से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment