IND Money से हर महीने 4 हजार कैसे कमाए?

दोस्तों आज के टाइम पर पैसा कमाना सब के लिए बहुत जरूरी है और इसी लिए हम रोजाना पैसे कमाने के लिए नए तरीके ढूंढते रहते हैं लेकिन अब पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं जहां से हम पैसों से और पैसा कमा सकते हैं इंडमनी एप से आप पैसा कमा सकते है लेकिन कैसे इसमें इन्वेस्ट कैसे होती है बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे है |

आप भी IND Money Se Paise Kaise kamaye जानना चाहते है तो हमारे इस लिख को शुरू से आखरी तक पढ़ें

IND Money क्या है?

इंडमनी एप में इन्वेस्टमेंट किया जाता है इसमें आप IPO Stock, Fixed deposit, Mutual Fundआदि कर सकते है प्लेटफार्म से यूएसए के मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट किया जाता है साथ ही एप को रेफर करके पैसा भी कमा सकते है |

एप का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना अकाउंट कैसे बनेगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है |

IND Money Se Paise Kaise kamaye

आप इंदमनी से पैसा कमाना चाहते है तो इन तरीकों स कमा सकते है इसे पैसा कमाने के अनेक तरीके कमा सकते है पहले जानकारी ले लीजिये की किस तहरा से आप इसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकते है |

Stock में Invest करके पैसा कमाए

इंडमनी एप आपको इन्वेस्टमेंट की सारी सुविधा प्रदान करता है इसमें आप विभिन्न इन्वेस्टमेंट कर सकते है आपको अन्य प्लेटफार्म के स्टॉक में इन्वेस्ट करने की सुविधा भी प्रदान करता है आप इस एप में लंबे समय के लिए भी पैसा निवेश कर सकते है |

Mutual Fund मैं इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाए 

अपने पैसों पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं इंडमनी एप के माध्यम से आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं ये आपको निवेश की जानकारी भी प्रदान की जाती है एसएमएस म्युचुअल फंड सबसे बेहतरीन है इसमें आप पैसा निवेश कर सकते है |

आप जिसमें भी निवेश करते हैं उसी में आप अपनी शिप सेट कर सकते हैं की कितना हर महीने इन्वेस्टमेंट होगा इस तरीके से म्युचुअल फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

IND Money Refer And Earn करके पैसा कमाए 

इंडमनी एप को रेफर करने से भी अर्निंग होती है आप रेफर से अर्न किए गए पैसो इसमें ही इन्वेस्ट कर सकते है |

इतना करने के बाद आप आपकी रेफर लिंक को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं जब कोई व्यक्ति आपके लिंग से अकाउंट ओपन करेगा तो आपको एक व्यक्ति से ₹500 मिलते है जितने ज्यादा लोगो को एड करोगे उतने अधिक पैसे मिलेगे |

ETF मैं इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमाए 

इंडमनी एप में ETF इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं यह एक तरीके का कई स्टॉक्स का बास्केट होता है जिसमें बहुत सारे स्टॉक जैसे परफॉर्म करते हैं इस तरह से वहां ETF बी परफॉर्म करता है इसके साथ साथी गोल्ड एटीएम में भी निवेश कर सकते है |

ETF में आप कुछ पैसा भी लगा सकते है और इसे शुरू कर सकते है यह इन्वेस्टमेंट आपको केवल इंडमनी एप में ही मिलेगा |

IPO मैं पैसे इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमाए 

इंडमनी एप आपको अनेक नए और पुराने दोनों आईपीओ दखने को मिलते है आप जिसमे भी निवेश करना चाहे उसमे कर सकते है इंडमनी एप में आपको आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है | बहुत सारे लोग इन कंपनियों के आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं जिससे कि वह आईपीओ सेअधिक से अधिक पैसा कमा सके।

जो भी IPO कंपनियां है उनकी लिस्ट आप IND Money मैं देख सकते है और उसमें इनवेस्टमेंट भी कर सकते हैं अगर  आपको आईपीओ की जानकारी है तो आप आईपीओ में पैसा लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Fixed Deposit मैं इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमाए 

आप घर बैठे फिक्स डिपाजिट करना चाहते है तो ऑनलाइन इंडमनी एप के द्वारा कर सकते है बहुत से लोग आज ऑनलाइन ही इस एप से कर रहे है फिक्स डिपाजिट मे आपका पैसा पूरा सेव रहता है कोई जोखिम नही है इसमें जितना चाहे उतना पैसा जमा करो फिक्स डिपाजिट करके पैसो से पैसाकमाओं |

IND Money को डाउनलोड कैसे करें 

इंडमनी एप में पहले अपना अकाउंट बनाओं |

  • आपको प्ले स्टोर पर जाना है इंडमनी एप डाउनलोड करना है |
  • इस तरह से आपका एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा इसके बाद आपको करना है। 
  • अब आपको अपना अकाउंट इसमें बनाना है |

IND Money अकाउंट ओपन करने के लिए documents 

  • मोबाइल नंबर 
  • फोटो पासपोर्ट साइज 
  • ईमेल आईडी 
  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक 

IND Money अपना अकाउंट कैसे खोलें 

  • इंडमनी एप की आधिकारिक www.indmoney.com  वेबसाइट पर जाना है।
  • रजिस्ट्रेशन साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपको मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दर्ज करना है और आपके पास एक ओटीपी आएगा। 
  • आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई कर लेना।
  • इसके बाद आपको अपनी जानकारी  जैसे नाम डेट, ऑफ बर्थ, जेंडर  डालनी है।
  • आप अगर आपके पास रेफर कोड है तो आप उससे डालकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • अगर आपने किसी और एप्लीकेशन में भी निवेश किया है तो आप ट्रैक करने के लिए
  •  यहां जानकारी डालकर Continue पर क्लिक करेंगे तथा Skip करके आगे बढ़ जाएंगे।
  • आपसे शिक्षा से सिटी नॉमिनी जानकारी डालनी है अब आपको अपने दस्तावे जे आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो बैंक डिटेल अपलोड करना है। 
  • और अपनी एक लाइफ सेल्फी अपलोड करना है। इतना करने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करके से पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा ।
  • अब आपकी सभी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा और फिर आपका अकाउंट ऊपर हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –

अंतिम शब्द 

इस लेख में मैंने आपको IND Money Se Paise Kaise kamaye में पैसे किस तहरा से निवेश कर सकते है उसकी जानकारी दी है आप चाहे तो अपने जोखिम पर इसके द्वारा अपना पैसा निवेश कर सकते है |

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment