Mahine Ke 1 Lakh Kaise Kamaye – 1 लाख रुपए कैसे कमाए

Mahine Ke 1 Lakh Kaise Kamaye – हर व्यक्ति के सपने होते है जिसे वह पूरा करना चाहता है इसके लिए वो सोचता है की ज्यादा पैसे कैसे कमाए ताकि अपने सपने को पूरा और परिवार को अच्छी लाइफ दे सके क्योंकि कम पैसो में यह सब नही हो सकता है |

अगर आप नौकरी करते हो तो आपको पता होगा नौकरी से हर कोई 1 लाख रूपये नही कमा रहा है कुछ लोग नौकरी के साथ और भी काम कर रहे है ताकि वो ज्यादा पैसा कमा सके अभी में जो आपको तरीके बताने वाली हूँ उसे आप एक लाख कमा सकते हो लेकिन आपको मेहनत करनी होगी |

आप भी 1 Lakh रूपए कमाना चाहते हो तो हमारी इस पोस्ट को आखरी तक पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकार प्राप्त हो जाएं |

Mahine Ke 1 Lakh Kaise Kamaye

बदलते समय के साथ हमें अपने काम करने के तरीके को बदलना ज़रूरी है एक काम के साथ और अन्य काम करना भी ज़रूरी है तभी आप ज्यादा पैसा और जल्दी सफलता हासिल कर पाओगे कुछ लोग आज भी अपनी नौकरी या जो काम कर रहे है उसी में सिमित हो गए है ऐसे में महीने के 1 लाख कमाना मुश्किल है |

इस internet की दुनिया में बहुत से काम है जो आप करके 1 लाख कमा सकते है पर आपको नीचे दिए गए कमों को करना है आप चाहते तो इन्हें बचे हुए समय में भी कर सकते है अपने काम के साथ इन्हें भी करें और अपनी इनकम को बढ़ाए |

1. E commerce se paise Kaise kamaye

अगर आप भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ई-कॉमर्स की मदद से कमा सकते हैं आज के समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है और कोई भी चीज ऑनलाइन खरीद सकता है आपने Amazon, Flipkart तो देखा ही होगा। 

आप भी ऐसे ही अपने बिजनेस का ई-कॉमर्स Store बना सकते हैं और ऑनलाइन Store खोल सकते हैं बिजनेस को ऑनलाइन करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं परंतु आपको ऐसा करने के लिए मेहनत और समय लगेगा क्योंकि बिजनेस में कोई एक दिन में सफल नहीं होता है। 

अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको आपका ऑनलाइन Store बनाना होगा। 

स्टोर बनाने के लिए आपको Domain और Hosting खरीदनी पड़ेगी जो कि आप hostinger, blue host, Godaddy domain यहां से खरीद सकते हैं इसके बाद आपको आपकी बिजनेस वेबसाइट का अच्छे से सेटअप करना है और अपनी वेबसाइट को डिजाइन करना है। 

इतना करने के बाद आपका स्टोर ऑनलाइन हो जाएगा अब आप आपके बिजनेस के बारे में प्रमोशन करके लोगों तक पहुंच सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। 

जब किसी कस्टमर द्वारा आपके प्रोडक्ट को आपकी ऑनलाइन Store से खरीदा जाएगा तो आपको आपकी वेबसाइट पर ऑर्डर दिखाई देगा ऐसे आपका बिज़नेस आगे बढेगा और आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हैं। आप अपने business का E-Commerce Store बनाकर अपने बिजनेस से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

2. Share Market Se Paise Kaise Kamaye

शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर पैसों का कारोबार होता है बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन वह शेयर बाजार के बारे में जानना चाहते हैं। 

आप शेयर बाजार से भी पैसा कमा सकते हैं और अपना पैसा गवा भी सकते हैं इसीलिए आपको पहले से शेयर बाजार के बारे में जानकारी होना चाहिए इसके लिए आपको पहले मार्केट को समझाना पड़ेगा सीखना पड़ेगा तभी आप इसे पैसा कमा पाएंगे आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना है आप चाहे तो ब्रोकर के पास में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

अगर आप अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो Zerodha, Angel, One Dhan, Upstox आदि पर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसके लिए आपको आपके कुछ दस्तावेज जीमेल आईडी और अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी। 

जब आपका अकाउंट ओपन हो जाता है तो स्टॉक को आप खरीद सकते हैं और खरीदे हुए स्टॉक प्राइस के बढ़ने पर उसे सेल कर सकते हैं अगर खरीदा हुए का प्राइस गिरने लगता है तो आपको लॉस होगा और प्राइस बढ़ता है तो आपको फयदा होगा मार्केट बंद होने से पहले आपको स्टॉक बेच देना है।

दूसरा तरीका होता है पोजीशन ट्रेडिंग जिसे खरीद कर जब चाहे सेल कर सकते है एक हफ्ते एक महीने एक साल के बाद भी सेल कर सकते हैं जब तक आपको रखना हो रख सकते हैं और जो आपका फायदा होगा या नुकसान उसके बाद आप उसे बेच भी सकते हैं।

तीसरा तरीका होता है इन्वेस्टिंग का लंबे समय तक एक स्टॉक को लेकर रखना जिसे आप 1 साल से लेकर 3 साल या 5 साल 20 साल के लिए भी रख सकते हैं आप इसे अपनी है एनालिसिस के अनुसार स्टॉक को होल्ड करके रख सकते हैं और ऐसा करके प्रॉफिट भी कमा सकते हैं।  

इस प्रकार शेयर बाजार से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन आपको ज्यादा पैसा कमाने के लिए पहले पैसों की भी जरूरत होगी उसके बाद ही आप प्रॉफिट कमा पाओगे शेयर बाजार से आप जितना चाहे पैसा कम सकते है |

3. Business से पैसे कमाए 

अगर आप लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो बिजनेस ही एक ऐसा जरिया है जिससे आप एक दिन में लाखों रुपए भी कमा सकते हैं आप चाहे तो अपना खुद का बिजनेस बना सकते है बिजनेस करने के लिए आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे आप जिस भी फील्ड या स्टेट में बिजनेस करना चाहते हैं जिसका आपको अनुभव है या जिसमें आपकी रुचि है आप वो अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

बिजनेस शुरू करने के फील्ड बहुत सारे हैं जैसे की education, coaching, institute, branded showroom, real estate business, manufacturing company, service office, आदि इसके अलावा और भी आपको बिजनेस मिल जाएंगे जिसे करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और एक लाख तो कमा ही लोंगे |

आपको जिस भी बिजनेस की अच्छी जानकारी है उसे आप छोटे से शुरू कर सकते हैं फिर वह धीरे-धीरे Grow हो जाएगा और आपकी कमाई भी रोजाना बढेगी ऐसे आप खुद का बिजनेस शुरू करके लाखों रुपए कमा सकते है |

4. Course बेचकर पैसे कमाए 

Education एक ऐसा फील्ड है या ऐसी चीज है जिसकी वैल्यू कभी काम नहीं होती है आने वाले वर्षों में हर कोई एजुकेशन के बारे में जानकारी लेना चाहेगा अगर आप लोगों को एक ऐसा कोर्स देते हो जो उनके लिए लाभकारी है और उन्हें उस कोर्स से कुछ सीखने को मिलता है तो लोग आपका कोर्स जरूर खरीदेंगे इससे आपको अच्छी कमाई भी होगी। 

कोर्स आप ऐसे विषय पर बना सकते हो जिसकी आपको जानकारी है वह विषय कोई भी हो सकता है जैसे वेबसाइट डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, finance knowledge, fitness, lifestyle, आदि इनमें से किसी पर भी आप कोर्स, ebook बना सकते हैं इसके बाद आपको कुछ और स्टाफ को फॉलो करना होगा। 

जब आपका कोर्स बनकर तैयार हो जाता है उसके बाद आपको आपके कोर्स की मार्केटिंग करनी है इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बेस्ट रहेगा। 

आपको आपके कोर्स की युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर प्रमोशन करना है साथ ही Amazon, Flipkart पर भी आप इस लिस्ट कर सकते हैं।

शुरुआत में आपको आपके कोर्स की प्राइस को काम रखना है जैसे आप 399 या 499 इससे अधिक भी रख सकते हैं अगर आप अपने कोर्स को कम पैसों में बेचते हैं तो अधिक लोग इसे खरीदेंगे। 

इस प्रकार आप भी कोर्स बनाकर भेज सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं इससे आपका नॉलेज भी बढ़ेगा और कमाई भी होगी। 

5. Social media influencer बनाकर पैसे कमाए

आज के समय में अगर लाखों रुपए कामना है तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस सबसे बेहतरीन बढ़िया तरीका है क्योंकि इसमें आप आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो और अगर आप कोई बिजनेस भी करना चाहो तो बहुत जल्दी आप सफल भी हो जाओगे सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई एक्टिव होता है। 

अगर आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन जाते हो तो अपने बिजनेस को आसानी से लोगों को बेच भी सकते हैं युटुब, फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाकर भी सोशल मीडिया के थ्रू लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। 

पहले आपको युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपना चैनल बना लेना है फिर उस पर fitness, health, education, financial, news इन में से किसी पर भी आप विडियो बना कर डाल सकते है |

इतना करने के बाद आपको आपके चैनल पर हो जाना रोजाना विडियो अपलोड करनी है आपका कंटेंट अट्रैक्टिव बेस्ट, वैल्युएबल यूनिक होना चाहिए |

आपको आपके अकाउंट के सभी पॉलिसीज का ध्यान रखना है और मोनेटाइज के लिए सभी पॉलिसी को फॉलो करना है ताकि आपके अकाउंट पर कोई भी Issue ना आए।

आपके अधिक Followers, Subscribers हो जाते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग ब्रांड प्रमोशन अन्य तरीकों से भी इन प्लेटफार्म से अर्निंग कर सकते हैं ऐसा करके आप एक लाख रुपए महीने के कामा सकते है |

इसे भी पढ़ें –

अन्तिम शब्द

दोस्तों इस लेख में अपने जाना Mahine Ke 1 Lakh Kaise Kamaye जाते है इन तरीकों को अगर आप पूरी मेहनत से करते है तो आप सच में महीने के लाख रूपए कमा सकते है |

में उम्मीद करती हूँ आपको लेख पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर इसे ज़रूर शेयर करें और लेख से जुड़ा कोई सवाल आप मुझसे पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है में आपको जल्द ही जवाब दूंगी |

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment