Meesho Se Paise Kaise Kamaye – क्या आप भी घर बैठे पैसा कमाने वाले एप की तलाश कर रहे हैं तो मीशो बिल्कुल सुरक्षित भरोसेमंद एप है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹1000 से ₹2000 कमा सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए क्या करें इस बारे में हम आपको जानकारी देंगे सिर्फ आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी को बिना शुरू से आखरी तक पढ़ना है।
मीशो से हम सब अपनी जरूरत की चीज आर्डर करते हैं पर हम मीशो से पैसे भी कमा सकते है | इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
बिना किसी देरी के चलिए जानते हैंमीशो से पैसे कैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से |
Meesho क्या है? Meesho App In Hindi
जैसे की हम सब जानते हैं मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्लिकेशन है और इसकी खास बात है कि ये एक Reselling प्लेटफार्म भी है जहां से हम शॉपिंग करते हैं साथ ही साथ मीशो हमें ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए रेसलिंग करने का मौका भी देता है।
इस ऐप से उन लोगों को ज्यादा फायदा होगा जो लोग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं पर उनके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं है।
आप घर बैठे मीशो से इलेक्ट्रॉनिक चीजें, कपड़े, जूते, होम डेकोरेट चीजे आदि प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन ऐड करके सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर (Sell) सेल कर सकते है।
यह करने के लिए आपके पास मीशो एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में होना चाहिए।
मीशो पर उपलब्ध होने वाले सभी प्रोडक्ट पर आप अपना मार्जिन Add करके उन सभी प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं डिलीवरी मीशो के द्वारा की जाती है और प्रोडक्ट Payment Process Meesho करता है।
जब आपके आर्डर की Delivery हो जाती है तो आपका मार्जिन जितना भी होता है मीशो के द्वारा आपके बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Meesho पर यह काम Student, Housewife, Girl, Job Person भी कर सकता है।
Messho में क्या काम करना होता है
अब हम जान चुके हैं कि मीशो एक Reselling एप है आपको मीशो में अवेलेबल सभी प्रोडक्ट को रीसेल करना है और रिसले करके पैसे कमाना है |
Messho पर Reselling कैसे करते हैं?
मीशो पर Reselling करने के लिए आपको Meesho के प्रोडक्ट को Facebook, Instagram, Social Media App पर शेयर करना है और उसे सेल करना है इतना सब समझ जाइए।
Messho से पैसे कमाने के लिए मुझे क्या करना है?
मीशो पर जो प्रोडक्ट आपको दिख रहे हैं आपको उन्हें प्रोडक्ट को Share करने से पहले उसकी प्राइस को बड़ा देना है जितना आप Margin उसमें रखना चाहते हो।
उदाहरण से समझते हैं अगर कोई प्रोडक्ट 400 रुपए का है तो आप उसे 450 या 500 में बेच कर अपना Margin निकाल सकते है किसी भी प्रोडक्ट पर आपका मार्जिन कितना होगा उसी प्रोडक्ट पर निर्भर करता है की आप कितना मार्जिन रखते है और कितने प्रोडक्ट सेल करते है |
जब आपके पास मीशो के प्रोडक्ट का आर्डर आता है तो आपको Meesho पर जाकर Address दर्ज कर देना है और आप पेमेंट के लिए इसमें Online और Cash On Delivery दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है।
जब आप मीशो ऑर्डर लगते हैं तो आपको ध्यान देना है फाइनल प्राइस को चेंज करके ऑर्डर कंफर्म करना है।
जैसे ही आपके ऑर्डर की डिलीवरी हो जाती है तो जितना आपका मार्जिन बचता है वह आपके खाते में मीशो 7 दिनों के अंदर ट्रांसफर कर देता है।
आप Meesho App को डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें
Meesho App Download करें
- मीशो ऐप से पैसे कमाने के लिए आपके पास पास मीशो एप्लीकेशन हो होना चाहिए |
- सर्वप्रथम आपको मोबाइल के प्ले स्टोर पर मीशो सर्च करना है।
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगा आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- अब आपका Meesho App Download हो जाएगा।
- अब आपको Sign Up करके अपनी जानकारी दर्ज कर देना है फिर आपका अकाउंट बन जाएगा |
- अब आप मीशो को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
मीशो एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि हम पहले उसमें अपना बेहतर प्रोफाइल बनाएं नीचे बताया गए स्टेप को फॉलो करें।
Messho में अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं
- आपको अपने मीशो ऐप को ओपन करना है और अपनी भाषा को सेलेक्ट कर लेना है।
- अब अगले पेज पर आपको Account के Option पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Continue करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करना है |
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी नाम पता, पिन कोड आदि जानकारी दर्ज करनी है।
- अब आपकी एक बेहतर Profile बन जाएगी |
Meesho Se Paise Kaise Kamaye
मीशो पर आप डायरेक्ट स्टोर बनाकर भी प्रोडक्ट भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको किसी दूसरे को कोई पैसा नहीं देना है।
इसके बाद भी अगर आप और अर्निंग करना चाहते हैं तो मीशो से रेफर करके भी पैसा करके भी पैसा कमा सकते है मीशो से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से जानकारी दी है |
मीशो से पैसे कैसे कमाए
अगर आपने यहां तक लेख पढ़ लिया है तो आप सचमुच Meesho से पैसा कमाना चाहते हैं हम आपको मीशो से पैसे कमाने के और भी रियल तरीके बताने जा रहे हैं आपको इन सभी तारीखों को स्टेप बाय स्टेप अच्छे से पढ़ना है।
यह सभी तरीके इस्तेमाल करके आप घर बैठे 30000 से 50000 कमा सकते हैं तो चलिए ओर भी जानते है विस्तार से ।
#1. Meesho पर खुदका Store बनाए और पैसे कमाए
मीशो पर पैसा कमाने का सबसे बेहतर तरीका है इस पर खुद के प्रोडक्ट और सामान को बेचना अगर आपकी कोई दुकान है या आपके पास प्रोडक्ट है तो आप बिना किसी Supplier कमीशन के मीशो पर इसे Sell कर सकते हैं।
आपके प्रोडक्ट को Sell करने के लिए आपको Meesho पर एक Seller Account बना लेना है।
इसके बाद आपके पास जो भी प्रोडक्ट है उसे आपको मीशो पर List कर देना है फिर आपके प्रोडक्ट ऑनलाइन मीशो पर दिखाई देने लगेंगे।
जैसे ही आपका प्रोडक्ट कोई भी खरीदना है तो मीशो की तरफ से आपके पास डिलीवरी बाय ऑर्डर प्रोडक्ट को लेने के लिए आता है।
जब 5 – 6 दोनों में आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी हो जाती है तो आपके बैंक अकाउंट में मीशो के द्वारा वह पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
आप प्रोडक्ट को ऑनलाइन और भी जगह जैसे। Amazon, Flipkart, E Commerce प्लेटफार्म पर Sell कर सकते हैं।
#2. Product Resell करके पैसा कमाए
अगर आपको प्रोडक्ट सेलिंग करना अच्छा लगता है या फिर आपको Reselling की अच्छी जानकारी है तो आप मीशो पर जितने भी प्रोडक्ट है आप अपने अनुसार कोई भी प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हैं।
यह करने के लिए आपको सिर्फ मीशो के प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन ऐड करके प्रोडक्ट को बेचना है डिलीवरी से लेकर पेमेंट तक का सारा काम मीशो का होता है।
आप अगर Reselling अच्छे से करते हो तो आप अच्छा मार्जिन निकाल सकते हो और साथ ही साथ महीने के ₹20000 से ₹30000 कमा सकते हैं।
आप Product Resell करके मीशो से ऐसे पैसे कमा सकते है |
#3. Meesho App Referral करके पैसा कमाए
रेफरल तो हमने पहले भी सुना है और मीशो एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जिसे अगर आप रेफरल करते हो तो आपको सचमुच पैसा मिलता है।
जो भी व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए Referral लिंक से मीशो में ज्वाइन हो जाता है तो आपको हमेशा उसके द्वारा खरीदारी करने पर कमीशन मिलता रहेगा।
आप अगर Referral करके ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करके नए लोगों को ज्वाइन कर सकते हैं।
मीशो इसके अलावा आपको बोनस भी देता है यदि आप 5 से 10 लोगों को 1 दिन में रेफरल कर देते हो तो आप आसानी से ₹2500 से ₹3000 तक कमा सकते हो।
इसके साथ ही साथ मीशो में Star प्रोग्राम भी होता है इससे भी आप इनकम कर सकते हैं अगर आप किसी सेलर को मीशो में Register करवाते हो तो आपको उसका भी कमीशन मिलता है।
#4. Meesho में Packing का काम करें
महिला हो या पुरुष अगर आपको काम की तलाश है आप Part Time या Full Time Job करना चाहते हैं जिसमें आपको ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े तो Packing का काम आप Meesho में कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने Area में Meesho ऑफिस में जाकर जानकारी लेनी होगी यह काम करके आप महीने का ₹10000 से ₹15000 कमा सकते हैं।
#5. Meesho Delivery बॉय बनकर पैसे कमाए
आपने देखा होगा कि हर जगह पर ऑनलाइन डिलीवरी होती है पर यह तभी मुमकिन है जब डिलीवरी बॉय हो Meesho में भी डिलीवरी बॉय की जरूरत होती है।
Meesho में डिलीवरी बॉय का काम करने के लिए आपको आपके गांव या शहर में मौजूद Meesho ऑफिस में जाना होगा।
मीशो में डिलीवरी बॉय का काम करके आप महीने के ₹10000 से ₹15000 कमा सकते हैं।
#6. Meesho में Job करके कमाए
आप चाहे तो मीशो में जॉब करके भी मीशो से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ https://meesho.io/ पर अपने मोबाइल से Apply करना है।
आपको अगर मीशो में जॉब मिल जाती है तो आप ₹30000 से ₹40000 महीना कमा सकते हैं और कुछ समय बाद आपकी यह सैलरी भी बढ़ा दी जाती हैं।
मीशो में आप निम्नलिखित जॉब के लिए Apply (आवेदन) कर सकते हैं।
- Product Manager
- Delivery Service Manager
- Design Manager
- Senior Manager Designer
- Meesho Manager Superstore
- Delivery Service Manager
- Manager User Research
- Associate Business Manager
- Software Developer, Data Management
आप इन सभी जॉब के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
#7. Meesho Affiliate Marketing से पैसे कमाए
अगर आपको भी एफिलिएट मार्केटिंग करना आता है तो आपको पता होगा फ्लैट मार्केटिंग क्या होता है और एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं|
आपके पास अगर कोई भी डिजिटल Digital Asset है जिस पर मोबाइल रिव्यू, फैशन, प्रोडक्ट ऐसा Content Upload करते हो जो Product Meesho पर मिलता है तो आप मीशो के Affiliate Program को ज्वाइन करके Affiliate Link से पैसा कमा सकते हैं।
जैसे ही कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा दी गई एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको एफिलिएट कमीशन मिलता है।
अगर आप ज्यादा लोगों के साथ एफिलिएट लिंक शेयर करते हैं तो आप Meesho से Affiliate Program se महीने ₹30000 से ₹45000 कमा सकते है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आज हमने आपको Meesho Se Paise Kaise Kamaye और सभी तरीकों की जानकारी दी है मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया कि आप मीशो से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं।
आप अगर मेरे द्वारा बताए गए इन तरीकों को अपनाते हैं तो आप भी मीशो से महीने का ₹25000 se ₹35000 रुपए तक कमा सकते हैं लेकिन आपको मेहनत करनी होगी बिना मेहनत के आप पैसा नही कमा सकते है |
मुझे आशा है कि लेख आपको पसंद आया होगा तो सोशल मीडिया पर आपके दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
FAQ Meesho Se Paise Kaise Kamaye
Q – मीशो में मार्जिन कितना है?
मार्जिन वह राशि है जो आप से मीशो से कमाते हो मीशो में उपलब्ध उत्पाद के ऊपर जो राशि आप जोड़ते हो इसे हम मार्जिन कह सकते हो।
Q- क्या मीशो सच में पैसे देता है?
हां मीशो ऐप पर आप रिसेलिंग करके महीने के ₹20000 से ₹25000 या इसे भी अधिक पैसा कमा सकते है आप रेफर करके भी अर्निंग कर सकते हैं यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है।
Q – क्या मैं मीशो से पैसे कमा सकता हूं?
हां आप मीशो पर Reselling करके महीने का ₹20000 se ₹25000 कमा सकते है।
Q – मीशो से कमीशन कैसे मिलता है?
जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए मीशो प्रोडक्ट लिंक से खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है।