Paise Kamane Ke Liye kya Karna Chahiye: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरी ब्लॉग पोस्ट में मैं आशा करती हूं आप सब अच्छे होंगे।
आप भी पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अब कोई भी काम नए से शुरू करने की जरूरत है बहुत से लोग पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं क्योंकि उन्हें जानकारी नहीं है की कौनसा काम करें तो चिंता मत करिए मैं आपको सारी जानकारी दूंगी कि आप पैसे कैसे कमाएंगे और इसके लिए आपको क्या करना होगा।
आपको इंटरनेट पर बहुत सी जानकारियां मिल जाएगी लेकिन मैं जो आपको जानकारी दूंगी वह सरल सटीक होगी तो ध्यान से पढ़िएगा।
Paise kamane ke liye kya karna chahiye
पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके होते हैं जिस बारे में मैं आपको बताऊंगी आज बहुत से लोग यह काम करके पैसे कमा रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने काम को सीरियस लिया और अपने काम के लिए एक्शन लिया है।
#1. आज से ब्लॉग शुरू करें
आप यह जो ऑनलाइन पैसे वाली वेबसाइट की जानकारी पढ़ रहे हैं यह एक ब्लॉग है इसमें आपको ऐड चलती हुई भी दिखाई दे रही होगी जो एड आ रही उसे कमाई होती हैं ऐसे ही आप भी अपना ब्लॉग बना सकते है और पैसे कमा सकते है
ब्लॉग से आप महीने के हजारों रुपए से लाखों रूपये कमा सकते है अगर ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो मुझसे कॉन्टैक्ट करें।
#2. ट्यूशन क्लास ऑनलाइन ऑफलाइन शुरू करें
आप अपने घर या फिर क्लास किराए पर लेकर बच्चों को क्लास दे सकते है एक बच्चे से 200 भी लेंगे तो बहुत है महीने में 10 बच्चो को पढ़ाओ 1 घंटे रोज बाकी टाइम आप कुछ ओर काम भी कर सकते है साथ ही साथ कुछ और काम भी कर करते है |
#3. फूड स्टॉल शुरू करें
फूड स्टॉल आज बहुत से लोग करते है और पैसे भी कमा रहे है अगर आपको खाना बनाने में इंटरेस्ट है तो शुरू कर सकते है अगर बनाना नहीं आता है तो सीख कर शुरू करें रोज 2 घंटे के लिए फूड स्टॉल खोले बाकी के बचे हुए टाइम में अपने घर का काम करे या आप जॉब भी कर सकते है।
फूड स्टॉल डालकर आप कम से कम 15 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक कमा सकते है।
#3. ट्रेडिंग शुरू करें
ट्रेडिंग के बारे में अपने सुना ही होगा अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप ट्रेडिंग ऐप को रेफर करके पैसे कमाओ और कमाए हुए पैसों से ट्रेडिंग करें आपको रोजाना यही काम करना है आपको एक रेफर पर 500 मिलते है तो सोचिए 4 पर 2000 रूपये।
आपको ट्रेडिंग को लॉन्ग टाइम लेकर चलना है इसलिए पहले ट्रेडिंग सीखना है उसके बाद ट्रेडिंग करना है आप दूसरे को ट्रेड देखकर भी पैसे कमा सकते है।
#4. डिजिटल मार्केटिंग शुरू करें
डिजिटल मार्केटिंग करके आप लोगों को सेवाएं दे सकते हैं जैसे की किसी भी वेबसाइट का SEO करना किसी कंपनी या व्यक्ति के व्यवसाय के लिए Ads चलाना उन्हें लीड जनरेट करके देना इसके बदले में आपको इससे शुरुआत में कम से कम 35 से 40 हजार रुपए दिए जाते हैं अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखना है तो आप गूगल पर जाकर सर्च करें आपको फिर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मिल जाएगा।
#5. वेबसाइट बनाना सीखो
हर कोई अपना बिजनेस बढ़ाना चाहता है जिसके लिए वह वेबसाइट बनावत है ताकि उसका प्रोडक्ट दुनिया भर में ऑनलाइन सेल हो।
आपको वेबसाइट का काम सीखना है और लोगों को वेबसाइट बना कर देनी है आप एक वेबसाइट पर 30000 से लेकर ₹50000 कमा सकते हैं लाखों भी कमा सकते हैं।
#6. होलसेल की दुकान डालें
आपके शहर में जिस भी चीज की मैन्युफैक्चरिंग होती हैं आप अपने शहर में होलसेल की दुकान डालें जैसे खिलौने beauty Product, jewellery, saree इसके अलावा भी किसी भी सामान की दुकान आप खोल सकते है और सेलिंग करें।
होलसेल में लोग 10 पीस से 50 पीस 100 पीस भी खरीदने हैं और कोई बड़ा खरीदार मिल गया तो समझो 500 पीस एक दिन में आपके बिक जायेंगे ऐसे आपकी अच्छे कमाई होगी।
#7. किराना दुकान
किराना दुकान हर जगह पर चलती है क्योंकि लोगों की आवश्यकता है इसलिए रोज कोई ना कोई जरूरत की चीज हमें लेनी पड़ती है।
आपको एक किराना दुकान अपने घर में खोलनी है और उसमें आवश्यकता की चीज बेचनी है किराना दुकान से भी आप महीने के 40 से ₹50000 कमा सकते हैं आपके घर के पैसे भी बच जाएंगे और आप सामान बेचकर पैसे भी काम पाओगे।
#8. सब्जी भाजी की दुकान शुरू करें
अगर आप गांव में रहते हैं तो अच्छा है अगर आप शहर में रहते हैं तो भी अच्छा है आपको इस काम को करने में थोड़ी भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होनी चाहिए क्योंकि आप नहीं जानते सब्जी भाजी वाले लोग भी महीने का ₹50000 कमाते ही होंगे तो इस काम में कैसे शर्म इससे आपके घर की सब्जियां भी आएगी और आपके मार्केट के पैसे बचेंगे साथ ही साथ इन सब्जियों को मार्केट में बेचकर पैसे भी आएंगे।
आपको मार्केट के दिन सब्जी की दुकान लगानी है बाकी दिन आप कुछ और भी कर सकते है कहीं और भी जाकर मार्केट लगा सकते हो इससे आपके पास तुरंत पैसा आएगा आपको दो से तीन घंटे ही दुकान लगानी है।
इसे भी पढ़े
- Mobile Se Paise Kamane Ka Tarika
- Online Paisa Kamane wala App: ऑनलाइन पैसे कमाने वाले 10 ऐप
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: 5000 से 10000 रूपये काम करके कमाओं
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने आपको Paise kamane ke liye kya karna chahiye इसके तरीके बताये है |
इनमें से अगर आप कोई एक काम भी शुरू करेंगे तो आपकी कमाई शुरू हो जाएगी लेकिन आपको इन कामों को आज से ही शुरू करना है |
Q – ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
अगर आपको ब्लॉगिंग शुरू करना है और आप अकेले शुरू नहीं कर पा रहे हैं आपको किसी की मदद की सहायता है तो आप मुझसे संपर्क करें।
Q – फ्रेशर को किन बच्चों के ट्यूशन लेनी चाहिए?
अभी तक आपने कोचिंग क्लास नहीं दिए तो आप छोटे बच्चे तीसरी चौथी के उन्हें भी क्लासेस दे सकते हैं।
Q – फूड स्टॉल किसे शुरू करें?
आपको कोई ऐसी चीज लोगों को खिलानी है जो आपके शहर में कम बनती है और लोग खाने में इंटरेस्टेड है।
Q – ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
आपको सबसे पहले ट्रेडिंग सीखना है उसके बाद ही ट्रेडिंग शुरू करना है अगर आपको नुकसान नहीं उठाना चाहते।
Q – वेबसाइट बनाकर कितने पैसे कमा सकते हैं?
वेबसाइट बनाकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं मैं आपको इसकी कोई एक रकम नहीं बताऊंगी ।