Purana Facebook Account Kaise Open Kare: आप अपने पुराने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है और नया पासवर्ड बनान बनाना चाहते है लेकिन कैसे बनाए और पुरने फेसबुक अकाउंट को दौबारा से कैसे ओपन करें जानना चाहते है |
अगर आपके मन में भी यही प्रश्न है आप इसका उत्तर जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को पढ़ें। हमने आपको इस लेख में दोबारा Facebook Account कैसे ओपन कर सकते हैं इसके बारे में बताया है।
आप अगर बिना स्कीप किए पुरे लेख को पढ़ते हैं तो आप आसानी से पुराने फेसबुक अकाउंट को Recover और Opne कर लेंगे।
Purana Facebook Account Kaise Open Kare
अपना पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन करने के लिए आपको पहले प्ले स्टोर से फेसबुक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है अगर पहले से डाउनलोड है तो फेसबुक ऐप को Opne करना है और नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करना है।
#1. Forget Account Or Password
पहेल आपको Forget Account Or Password के विकल्प पर क्लिक करना है।

#2. Mobile Number / Gmail Id Enter
Forget Account Or Password आप ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा अब आपको वही मोबाइल नंबर ऐड करना है जो नंबर आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़ा हुआ है।
अब आप अपने अनुसार अलग-अलग मोबाइल नंबर दर्ज करके फेसबुक अकाउंट चेक कर सकते हैं।
अगर आपने Gmail Id से फेसबुक अकाउंट बनाया है तो नीचे फोटो में दिखाई दे रहे Search by Gmail पर आपको क्लिक करना और फिर जीमेल आईडी दर्ज करनी है आपने जो भी जीमेल आईडी से या मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट किया है वही आपको डालना है।
इतना करने के बाद आपको Find Account क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#3. Your Account Choose
जैसे ही आप Find Account पर क्लिक करते है उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी दर्ज की होगी उससे बने फेसबुक अकाउंट स्क्रीन पर शो हो जाएंगे जैसे कि नीचे फोटो में आपको दिखाई दे रहे होंगे।
अब जो आपको अकाउंट शो हो रहे हैं वह पुराने फेसबुक अकाउंट है जो अपने बनाए हैं इनमें से जो आपको ओपन करना हैं उस अकाउंट नाम पर क्लिक करना है उसके बाद आपका अकाउंट दौबारा से लॉगिन होगा कैसे नीचे फोटो और जानकारी को पढ़ें |

#4. Select Recovery Option
आपको Facebook Account को सेलेक्ट करने के बाद उस अकाउंट को लॉगिन करने के लिए जैसे फोटो में नीचे दिखाई दे रहे हैं वैसे तीन ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें से आपको दूसरे नंबर वाले ऑप्शन का चयन करना है और फिर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#5. Confirm Your Account
जैसे ही आप Continue पर क्लिक करते हैं उसके बाद मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी पर एक Confirmation Code आएगा आपको उसे कंफर्मेशन कोड को दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#6. Create a New password
जब आप कंफर्मेशन कोड डाल देते हैं उसके बाद आपके सामने Create New Password का ऑप्शन आ जाएगा आपको अपनी इच्छा अनुसार पासवर्ड रख लेना है उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपकी फेसबुक आईडी का एक नया पासवर्ड क्रिएट हो जाता है और आप दोबारा वही पासवर्ड डालकर अपना पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

#7. Save Your login info
इतना करने के बाद आप Save Your login info के पेज पर पहुंच जाते हैं जहां पर आपको Save और Not Now के दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको Not Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#8. Login Facebook Account
अगर आप यह पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर देते हैं इसके बाद आपका पुराना फेसबुक अकाउंट लॉगिन हो जाएगा और फिर आप अपने पुराने एकाउंट को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह से कोई भी पुराने Facebook Account को Login कर सकते है |
इसे पढ़े –
- Website Kaise Banaye In Hindi: 10 मिनट में वेबसाइट कैसे बनाये
- Facebook Page Monetize Kaise Kare: फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें?
- Copy Paste Work Kaise Kare: घर बैठे कॉपी पेस्ट करके 1000 से 2000 रूपये रोजाना कमाए
अंतिम शब्द
इस लेख में हमने आपको Purana Facebook Account Kaise Open Kare करें।
इस बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है इन प्रक्रिया को फॉलो करके आप भी आसानी से फेसबुक अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
लेख से जुड़ा कोई सवाल जो आप मुझसे पूछना चाहते हैं या ब्लॉगिंग से जुड़ा कोई सवाल तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपको जल्दी ही जवाब दिया जाएगा।
FAQ
पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे रिकवर करें?
पुराना फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के लिए आपको वही मोबाइल नंबर और जीमेल का इस्तेमाल करना है जिससे आपने आपका फेसबुक अकाउंट क्रिएट किया था और अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
पुराने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे जाने?
आप अगर अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर Forget Password करना होगा।
फेसबुक पासवर्ड गलत बता रहा है?
फेसबुक पासवर्ड गलत बता रहा है तो अपने पासवर्ड को चेक करें और सही पासवर्ड डालें।