Telegram Se Paise Kaise kamaye Tarike: भारत में 86.60 मिलियन से भी अधिक टेलीग्राम यूजर है सोचिये इतने लोग आज भी टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है लेकिन लोगो को जानकारी नही है की टेलीग्राम से भी पैसा कमाया जाता है |
हम इस पोस्ट में आपको टेलीग्राम से पैसे कमाए के नए तरीकों के बारे में बताने वाले है इसमें बताये गए तरीकों से आप रियल में टेलीग्राम से पैसा कमा सकते है लेकिन आपको मेहनत करनी होगी और धेर्य रखना होगा |
Telegram Se Paise Kaise kamaye Tarike जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखरी तक पढ़ें हमारे द्वारा बताये गए सभी तरीकों को फॉलो करें |
टेलीग्राम क्या है?
टेलीग्राम एक सोशल मीडिया मैसेंजर एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम अपने दोस्त रिश्तेदार अन्य लोगों से मैसेज विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
टेलीग्राम को 2013 मैं लॉन्च किया था टेलीग्राम पर आज के समय में 30 करोड़ से भी ज्यादा लोग एक्टिव है और लोग इसे व्हाट्सएप की तरह आज भी इस्तेमाल करते हैं।
टेलीग्राम भी और अन्य ऐप की तहरा काम करता है जिसमे आप किसी से अपने फोटो विडियो शेयर कर सकते है टेलीग्राम पर बात कर सकते है विडियो कॉल कर सकते है इसमें आप ग्रुप और चैनल भी बना सकते है |
अब आप जान गए होंगे कि टेलीग्राम क्या है आप बात आती है कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
Telegram Se Paise Kaise kamaye Tarike
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो टेलीग्राम से भी आप पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज भी लोग टेलीग्राम से ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं। टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए आपके पास सिर्फ एक मोबाइल फोन और डाटा होना चाहिए। आप और भी Make Money Blog Tips के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारे और आर्टिकल पढ़ें – क्लिक करें
अब हम विस्तार से जानेंगे कि टेलीग्राम एप से हम किस तरह से पैसे कमा सकते हैं।
Earn From Telegram Ads –
आप आपको अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जैसे ही टेलीग्राम में मोनेटाइज का ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको अपने टेलीग्राम चैनल को मोनेटाइज करना होता है क्योंकि टेलीग्राम से आपको डायरेक्ट पैसा नहीं मिलता है लेकिन आप टेलीग्राम से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपका टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज होना चाहिए।
टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज करने के लिए आपको कुछ पॉलिसी का पालन करना होगा जो कि नीचे दी गई है।
- आपका टेलीग्राम चैनल पब्लिश होना चाहिए
- आपके टेलीग्राम चैनल पर 1000 subscriber होना चाहिए।
- आप अपने टेलीग्राम चैनल पर रेगुलर एक्टिव हो जरूरी है।
अगर आप इन पॉलिसी को फॉलो करते हो तो आपका टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज हो जाता है परंतु आपको अपने चैनल पर आपकी कैटेगरी के अनुसार ही पोस्ट डालना है उसके बाद आपके टेलीग्राम चैनल पर आपकी पोस्ट के बीच में टेलीग्राम ऐड दिखाई देते हैं जैसे उस पर व्यू आएंगे उसके हिसाब से आपको टेलीग्राम पर अर्निंग होगी।
आपकी जितने भी अर्निंग टेलीग्राम चैनल से होगी उसका 50% टेलीग्राम रखता है और 50% आपको अर्निंग टोनकॉइन में होगी यह क्रिप्टो करेंसी है आप इसे डॉलर में बदल सकते हैं जितने ज्यादा टोनकॉइन होंगे आपकी अर्निंग उतनी अधिक होगी इन टोनकॉइन को आप डॉलर में ले सकते है और अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है महीने के आप 10 से 20 डॉलर आसानी से कमा सकते है |
Sponsorship Se Paise Kaise kamaye
जब आपकी टेलीग्राम चैनल पर फॉलोअर्स ज्यादा होते हैं तो आप इंस्टाग्राम से ब्रांड के साथ मिलकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं इसके बदले में आपको उसे ब्रांड कंपनी से पैसा मिलता है जितना आप उनसे चार्ज करते हैं।
आपको जितने ब्रांड प्रमोशन मिलते हैं उतना अधिक पैसा मिलेगा आपकी ऑडियंस और आपके चैनल केटेगरी पर निर्भर करता है आपके पास जितने ज्यादा फॉलोअर्स ऑडियंस होगी आप टेलीग्राम चैनल से उतना अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Telegram Channel Sell करके कमाए
आप अपना टेलीग्राम चैनल बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं आपके चैनल में जितनी ज्यादा ऑडियंस होगी आपको इतने अच्छे पैसे मिलेंगे क्योंकि आज भी बहुत सारे लोग टेलीग्राम चैनल को खरीदते हैं ।
- टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए आपका टेलीग्राम पर अकाउंट होना चाहिए उससे पहले आपको आपके नंबर से एक अकाउंट बना लेना है।
- जब आपका टेलीग्राम पर अकाउंट बन जाता है उसके बाद आपको चैनल बनाना है चैनल आप किस तरह बनाएंगे नीचे उसकी जानकारी दी है।
- टेलीग्राम पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको Pencil Icon Click पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको New Channel पर क्लिक करना है
- अब आपको अपने चैनल का एक नाम रख लेना है और description डालने के बाद राइट Icon पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे जिस्म की Public channel, Private channel दोनों में से आपको किसी को सेलेक्ट करनाहै।
- इसके बाद आपको Permalink link Set करना होगा। आपको Permalink ऐसा बनाना है जो available हो।
इस तरह से आपका टेलीग्राम चैनल बन जाएगा अब आप अपने दोस्तों को और आने लोगों को टेलीग्राम Add कर सकते हैं और कोई भी आपके चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं।
यह थी टेलीग्राम चैनल बनाने की जानकारी आगे हम जानेंगे कि टेलीग्राम से पैसे और कितने तरीकों से कमाए जाते हैं।
Telegram चैनल से पैसे कैसे कमाए?
टेलीग्राम से कमाने के अलग अलग तरीके है जिन्हें करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है टेलीग्राम पर काम करके सबसे ज्यादा पैसे कमाने के सभी तरीकें निचे दिए गए है इन्हें ध्यान से पढ़ें |
इसे आखरी में पढ़ें – महीने के 1 लाख रुपए कैसे कमाए | इन 5 तरीकों से पैसे कमाए
1. Affiliate Marketing से पैसा कमाए
आप अपने टेलीग्राम चैनल के द्वारा Affiliate Marketing मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं जब आपके चैनल पर ज्यादा यूजर हो जाते हैं तो आप आपके चैनल से संबंधित Product को प्रमोट कर सकते हैं जब कोई भी आपकी affiliate link से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसके बदले में कमीशन मिलेगा।
Amazon, Flipkart के Product से भी प्रोडक्ट ले सकते है आपको अपने टेलीग्राम चैनल वही प्रोडक्ट सेल करना है इस विषय पर आपका ब्लॉग है |
2. Product & Service से पैसा कमाए
Telegram Se Paise Kaise kamaye आप टेलीग्राम चैनल पर कोई सर्विस भी प्रमोट कर सकते हैं आपको आपके टेलीग्राम चैनल पर आपकी सर्विसेस के बारे बताना है यानि प्रमोशन करना है जब कोई इंटरेस्टेड होगा तो वह आपकी सर्विस खरीद लेगा।
आप चाहे तो टेलीग्राम चैनल पर अपनी सर्विस बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं कुछ लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती टेलीग्राम चैनल की मदद से आप दूसरों की सर्विस भी आपके चैनल पर Sell कर सकते हो और खुद की सर्विस एजेंसी भी बना सकते हो।
3. Refer & Earn से पैसा कमाए
Telegram channel पर आप अर्निंग एप्लीकेशन प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं Earning Application आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जिस पर आप अकाउंट बनाकर अपने रेफर लिंक को आपके चैनल में प्रमोट करेंगे।
अर्निंग एप्लीकेशन के नाम है Navi Winzo, Big Cash आपको इसके अलावा और भी एप मिल जाएंगे जिसे आप Refer करके Earning कर सकते हैं।
4. Course Sell करके पैसा कमाए
आप अपने टेलीग्राम चैनल पर कोर्स बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं आप चाहे तो कोई कोर्स बना सकते हैं और उसे कोर्स को अपने चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं।
कोर्स जैसे की Fitness, Bsiness, Online Earning ऐसे टॉपिक पर आप कोर्स बनाकर सेल कर सकते हैं।
5. Telegram Bots से पैसा कमाए
टेलीग्राम Bots मैन्युअल किए जाने वाले कार्यों को खुद ऑटोमेटिक करता है और टेलीग्राम चैनल को Bots द्वारा कंट्रोल किया जाता है। ये आपके काम जैसे कोई पोस्ट करना रिप्लाई करना सब खुदा ऑटोमेटिक करता है Telegram Bots से भी कमाई होती है |
Telegram Bots से पैसे कमाने के आपको Youtub पर Telegram Bots से पैसे कैसे कमाए सर्च करना है वहां आपको और जानकारी मिल जाएगी |
6. Telegram Channel Manager करके पैसा कमाए
टेलीग्राम चैनल मैनेज कर्क भी पैसा कमा सकते है कुछ youtuber या जो जॉब करते है जिनके पास समय नही होता अपने टेलीग्राम चैनल को मैनेज करने का वो किसी एक व्यक्ति को अपना काम संभलने के लिए देते है ताकि वो उस चैनल पर रोजाना पोस्ट करें और उसे सही से मैनेज करें
आप चैनल को पूरी तरह manage करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
7. Promotion से पैसा कमाए
जब आपके telegram channel पर अधिक लोग जुड़ जाते हैं तो आपको टेलीग्राम पर प्रमोशन आना शुरू हो जाएंगे यह प्रमोशन ब्लॉग प्रमोशन, Youtube Promotion, Instagram Video Promotion, Prodect Promotion, Brand Promotion आपको मिलते जिसके बदले आपकी कमाई होती है |
Telegram channel पर इस तहरा के प्रमोशन करके आप घर बैठे कमा सकते है |
इसे भी पढ़ें –
- इंस्टाग्राम के फॉलोअर बढ़ाए
- सवालों का जवाब देकर पैसे कमाने वाला ऐप
- Blogging Karne Ke Fayde ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे है – Benefits of Blogging in Hindi
अंतिम शब्द
इस लेख में हमने जाना की Telegram Se Paise Kaise kamaye Tarike की जाती है इन सभी तरीकों से आप सच में पैसा कमा सकते है |
अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए इसके बारे में और जानने के लिए हमारे लिखे हुए और अन्य आर्टिकल को भी पढ़ें और पैसे पैसे कमाए से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें |