Website Kaise Banaye In Hindi: 10 मिनट में वेबसाइट कैसे बनाये

Website Kaise Banaye: क्या आप भी अपनी खुद की वेबसाइट बनाने का सोच रहे हैं पर आपको पता नहीं है की Website कैसे बनाएं तो आप सही ब्लॉग पोस्ट पर आए हैं क्योंकि हम आपको इस लेख में Website Kaise Banaye इस बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

वेबसाइट हम अपने बिज़नेस और काम के लिए बनाते है आजकल बहुत से लोग बिज़नेस को ऑनलाइन चलाने के लिए अपनी एक वेबसाइट बनाते है वेबसाइट को बनाने में कुछ खर्च भी आता है और आप अगर खुद बनाएगे तो आपको कोई खर्च नही आएगा |

लेकिन वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सी चीजों को करना होता हो तब जा के एक वेबसाइट बन कर Ready होती है |

वेबसाइट कैसे बनाई जाती है और वेबसाइट के लिए लगने वाली सभी चीजो की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी आपसे निवेदन है की इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आप अपनी वेबसाइट खुद बना पाएं |

Website Kaise Banaye

स्वयं की वेबसाइट बनाने के लिए हमें पहले से कोडिंग या HTML की जानकारी और P rogramming language आनी चाहिए अगर आपको इसके बारे में ज्ञान नहीं है तो आप वेबसाइट कैसे बनाएंगे तो फिक्र मत कीजिए आप इसके बिना भी CMS का इस्तेमाल करके कुछ मिनट में Website बना सकते हैं 

वेबसाइट बनाने के लिए आपको चीजों की आवश्यकता पड़ेगी नीचे विस्तार से बताया गया है। 

अगर आप भी मेरी वेबसाइट की तरह आपकी साइट को भी गूगल पर शो करना चाहते हो ताकि कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट को आसानी से देख सके तो उसके लिए और भी चीज करनी होगी नीचे पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको आपकी वेबसाइट का नाम रखना है जैसे मेरी वेबसाइट का नाम onlinepaisewali है। 
  • अब आपको वेब होस्टिंग लेनी है। 
  • अब आपको वेब होस्टिंग पर अपनी वेबसाइट के लिए Home Page डिजाइन करना है और फिर उसे अपलोड करना है।
  • जब कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट के Domain नेम को सर्च करेगा तो आपकी वेबसाइट जाएगी।

Web Hosting क्या है?

वेब होस्टिंग हमारी वेबसाइट की फाइल वीडियो टेक्स्ट को स्टोर करती है यह हमारी वेबसाइट को स्पेस से प्रदान करती हैं और हमारे वेबसाइट के डाटा को स्टोर करती है |

वेब वेस्टिंग के बिना हम हमारी वेबसाइट को लाइव नहीं देख सकते है एक वेब होस्टिंग हमारी वेबसाइट की सभी चीजों को स्टोर रखती हैं और स्पेस देती इसी वजह से हम हमारी वेबसाइट को कभी भी कही से भी देख सकते है इसलिए वह होस्टिंग जरूरी है। 

Web Hosting कैसे खरीदे?

अगर आप वेब होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो ऐसी वेब होस्टिंग खरीदें जिसकी स्पेस होस्टिंग, स्पीड रेम स्पीड, एचडीडी, सीसीडी बेहतर हो।

में अपनी वेबसाइट के लिए जो Web Hosting का इस्तेमाल कर रही हूं वह Hostinger है क्योंकि ऊपर जो भी चीजों के बारे में मैंने आपको बताया है यह सभी होस्टिंगर में बेहतर है। 

मैंने अपनी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग Hostinger से ली है। 

Domain Name क्या है?

अगर आपको नहीं पता डोमेन नेम क्या होता है तो अब आपको पता चल जाएगा डोमेन नेम जैसे कि मेरी वेबसाइट का onlinepaisewali है वैसे ही आप जो भी आपकी वेबसाइट का नाम रखेंगे वह आपका डोमेन नेम कहलाता है। 

आपकी वेबसाइट भी आपके डोमेन नाम से रजिस्टर होगी जैसे ही कोई भी व्यक्ति आपके डोमेन नेम को गूगल पर सर्च करेगा तो आपकी वेबसाइट ओपन होकर आ जाती है। 

आप डोमेन नेम वही खरीद सकते हैं जो किसी ने पहले से नहीं खरीद हो क्योंकि क्योंकि डोमेन नेम को रजिस्टर किया जाता है। आपका डोमेन नेम हमेशा सरल और आपकी वेबसाइट से संबंधित होना चाहिए।

डोमेन नेम कैसे खरीदें 

अगर आपने इसके पहले डोमेन नेम नहीं खरीदा है आप अभी खरीदने जा रहे हो तो आप एक बार डोमेन नेम कैसे खरीदें इसकी वीडियो जरूर देखें।

डोमेन नेम खरीदने के लिए आपको कुछ पैसे Pay करना होगा आगे हम जानेंगे कि डोमेन नेम कहां से खरीदना है।

डोमेन नेम कहां से खरीदे 

डोमेन नेम लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की इजाजत होती है और यह लाइसेंस आपको ICANN संस्था है। 

ICANNFull From – The Internet Corporation For Assigned Names and Number 

यह एक नॉन प्रॉफिट संस्था है यह दुनिया भर में बहुत कंपनियों को लाइसेंस प्रदान करते हैं आप डोमेन नेम को खरीदने के बाद बेच भी सकते हैं इसलिए आपको कंपनी से पहले डोमेन नेम खरीदना होगा और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 

डोमेन नेम Register कंपनियों के नाम है

  • Godaddy 
  • Hostinger
  • Google domain 
  • HostGator etc.
  • bigrock 

ऊपर मैंने आपको मेरे द्वारा चयनित बेस्ट डोमेन रजिस्टार कंपनी के नाम बताए हैं जिस पर आप जाकर डोमेन नेम खरीद सकते हैं।

Website Kaise Banaye

खुद की वेबसाइट बनाने के लिए आपको इन सभी चीजों का ध्यान रखना होगा और आपको इनकी आवश्यकता भी पड़ेगी। 

  • अब आपको WordPress ka setup करना होगा।
  • आपकी वेबसाइट के लिए आपके पास डोमेन नाम होना चाहिए।
  • आपके पास एक वेब होस्टिंग होनी चाहिए। 
  • इसके बाद आपको डोमेन नेम को वेब होस्टिंग से कनेक्ट करना है। 
  • होस्टिंग में कनेक्ट करने के बाद Cpanel मैं WordPress Install कर लेना है। 
  • अब आपको आपकी वेबसाइट की Theme Change करना होगा।
  • आपको आपकी वेबसाइट का टाइटल और नाम लिख लेना है। 

Domain Name को Web Hosting से Connect करें 

अगर आप डोमेन होस्टिंग खरीद लेते हैं तो अब आपको डोमेन नेम को अपनी वेब होस्टिंग से Connect करना होगा या अपने Web Hosting खरीद ली है तो आपको Domain Name को होस्टिंग से Connect करना है |

डोमेन नेम को वेब होस्टिंग से कनेक्ट करने के लिए आपको कुछ टेक्निकल वर्क करना होगा आप यूट्यूब पर इसका वीडियो पहले देख लीजिएगा। 

उसके बाद Domain Name को होस्टिंग से Connect कर लेना है आपको ऐसे ही प्रोसेस को फॉलो है |

वेब होस्टिंग डोमेन लेने के बाद वेबसाइट कैसे बनाएं 

अगर आपको वेबसाइट नहीं बनानी आती है या कोडिंग नहीं आती है तो कोई बात नहीं मेरे द्वारा बताई गई यह सभी स्टेप को फॉलो करें। 

आपको अपने Cpanel मैं जाना है WordPress को Install करना है क्या आपको पता है WordPress क्या है और नहीं पता है तो नीचे की जानकारी पढ़े | 

WordPress क्या है ?

WordPress एक CMS है इस इंस्टॉल करने के बाद आप बिना कोडिंग के पूरी एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं

बिना कोडिंग के वेबसाइट कैसे बना सकते हैं अगर आपको नहीं पता है तो फिक्र मत कीजिए नीचे हमने इसकी जानकारी दी है उसे पढ़े। 

आपको अपने Cpanel में जा कर WordPress script को Install कर लेना है उसी समय Install करने के बाद जो वेबसाइट आप बना रहे हैं उसके लिए आपको Username Password इस समय बना लेना है आगे आपको इसकी जरूरत पड़ेगी आगे आप इसे बादल भी सकते हैं। 

इतना करने के बाद आपका वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा और वेबसाइट बनाकर रेडी हो जाएगी। 

अब वेबसाइट में आपको जो भी बदलाव करने हैं तो आप वर्डप्रेस से कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े – Blog Ko Design Kaise Kare: 25 स्टेप्स से अपने ब्लॉग को डिजाईन करें

अंतिम शब्द 

तो यह थी वेबसाइट कैसे बनाएं की पूरी जानकारी आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

अगर अभी भी आपके मन में Website Kaise Banaye से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।

नमस्कार! मेरा नाम Rukmani Narre है इस ब्लॉग को बनाने का मकसद online Paisa Kaise Kamaye, इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है ताकि आप भी पैसा कमा सके मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment