Blog Ko Rank Kaise Kare : ब्लॉग को गूगल के पहले 1 पेज पर रैंक कैसे करें बिना रैंक कराए ब्लॉग से हम पैसा नही कमा सकते है और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी नहीं बढ़ेगा और ना ही आप ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे।
जब हम ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तो 30 से 40 पोस्ट करने के बाद पोस्ट रैंक करवाना भी होता है तभी तो ज्यादा यूजर हमारी वेबसाइट पर आएंगे|
अगर आपने नया ब्लॉग बनाया है और आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक नहीं कर रहा है तो चिंता मत करिये में आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगी जिसे करके आप अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हैं मैंने अपने इस ब्लॉग पर कुछ ही समय पहले ही काम शुरू किया है मेरे बहुत सारे Article गूगल के पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।
इस लेख को पढने के बाद आप समझ जाएंगे की आपको अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को पहले पेज पर कैसे रैंक करवाना है आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें |
Blog Ko Rank Kaise Kare
ब्लॉग रैंक ऐसे नही होता है हमें ब्लॉग में कुछ चीजों को चेंज करते रहना है और ब्लॉग रैंक करें उसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना है ताकि आपका ब्लॉग जल्दी से गूगल के पहले पेज पर रैंक करें |
#1. यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखें
मैं आपको बता दूं गूगल किसी भी कॉपीराइट जानकारी लेख को Allow नहीं करता है आप किसी और के ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी करते हैं तो गूगल आपकी एक्टिविटी को पता लगा लेता है और कॉपी किए गए कंटेंट को गूगल इंडेक्स नही करता है |
आपके कॉपी कंटेंट के कारण आपके ब्लॉग पर कॉपीराइट स्ट्राइक भी आ सकती है और गूगल आपके खिलाफ फिर एक्शन लेंगा इसलिए आपको इस बाद को हमेशा याद रखना है |
आपको हमेशा अपने ब्लॉग पर यूनिक लेख लिखकर पोस्ट करना है साथ में आपको कॉपीराइट फ्री Photos भी अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करना है।
#2. Low Competition कीवर्ड पर काम करिये
आजकल हर रोज नए ब्लॉग बना रहे हैं इस वजह से Competition बढ़ गया है इस वजह से आपको ऐसे कीवर्ड पर लेख लिखना है जिसके बारे में गूगल पर अधिक जानकारी नहीं है।
जो जानकारी गूगल के पास पहले से अगर आप उस पर लेख लिखकर पोस्ट करोगे तो आपकी वेबसाइट बड़ी मुश्किल से रैंक करेगी।
आपको शुरुआत में ऐसे कीवर्ड लेने है आर्टिकल लिखने के लिए हो गूगल के पास उस बारे में जानकारी कम है या नही है न्यू ट्रेंड और गूगल पर लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल को लेकर भी आप उसपे आर्टिकल लिख सकते है जल्दी आपका ब्लॉग रैंक होने लगेगा
#3. Top Level डोमेन खरीदे
अब ब्लागिंग में कंपटीशन ज्यादा हो गया है इसलिए आपको ब्लॉग रैंक करवाने के लिए Top Level Domain की आवश्यकता पड़ेगी बहुत सारे ब्लॉगर Subdomain पर अपना ब्लॉग बना लेते है इसलिए आगें उन्हें कुछ समस्याओं का सामना भी करना पढ़ सकता है इसलिए हो सकें तो टॉप लेवल डोमेन से ही ब्लॉग शुरू करें |
जब भी डोमन ले रहे है तो जिस विषय में आप अपना ब्लॉग बना रहे है उसे मिलता हुआ डोमन लीजिये ताकि लोगो को समझने में आसानी हो |
#4. Blog Design सिंपल रखें
कुछ नये ब्लॉगर शुरुआत में अपने ब्लॉग का डिजाईन काफी अजीब सा और बड़ा छोटा रख लेते है यूजर को देखने में बिलकुल अच्छा नही लगता है ऐसे में यूजर आपकी वेबसाइट की जानकारी को बिना पढ़ें ही निकल जाएगा |
ब्लॉग वेबसाइट का होम पेज और कलर सही से रखें होम पेज जितना सिंपल होगा उतना सही से यूजर को जानकारी देखने और बढ़ने में आसानी होगी इसे ब्लॉग आपका जल्दी रैंक करेंगा |
अपनी वेबसाइट को सिंपल डिजाईन करें बिना किसी प्लगइन और कोड के ज्यादा बेहतर होगा अगर आपको ब्लॉग वेबसाइट बनवाना है तो आप मुझसे भी कांटेक्ट कर सकते है |
#5. पुराने Post को अपडेट करें
कभी कभी ब्लॉग पोस्ट रैंक ना होने का कारण पोस्ट अपडेट न करना भी होता है कोशिश करें 1 दिन में एक पोस्ट को अपडेट ज़रूर करें और उसमे की नई जानकारी भी एड ज़रूर करें |
जब आप अपने पुराने पोस्ट को अपडेट करेंगे तो आपको उसे उस दिन ही दौबारा से पब्लिश करना है पुरानी पोस्ट अपडेट करने के बाद से रैंक करने लगती है क्योकि अपने उसमे नई जानकारी एड की है अब गूगल दोबारा से उस पोस्ट को चेक करके गूगल पर दिखाएगा
#6. High Quality Backlink बनाए
जब आप ऐसी ववेबसाइट से बैकलिंक लेते हो जिसका ट्रैफिक है ही नही या कम है तो गूगल आपके ब्लॉग को कभी भी रैंक नही करेंगा इसलिए जो वेबसाइट गूगल पर रैंक कर रही है उसे ही बैकलिंक लीजिए |
बैकलिंक के द्वारा हम आसानी से गूगल पर रैंक कर सकते है लेकिन आपको बैकलिंक उन वेबसाइट से लेनी है जो वेबसाइट हाई अथॉरिटी वाली है इसे गूगल को लगता है की आप एक रियल क्रिएटर है और आप अच्छा काम कर रहे है फिर आपके वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ने लगती है |
#7. Website को Mobile Friendly बनाए
आपको अपने ब्लॉग पर ऐसा डिजाईन करना है जो की यूजर के मोबाइल में सही से दिखाई दे अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नही होगी तो यूजर आपकी वेबसाइट में जानकारी सही से नही पढ़ पाएगा |
आपको गूगल एडसेंस लेने में भी परेशानी आएगा इसलिए आपको वेबसाइट को मोबाइल में चेक करना है की कैसी देख रही है आपकी वेबसाइट का डिजाईन मोबाइल के अनुसार होना चाहिए |
#8. Blog के Technical SEO को सही रखें
अगर अपने ब्लॉग के पेजों को रैंक करवाना चाहते हैं तो आपको टेक्निकल SEO का ध्यान रखना होगा आपके ब्लॉग पर Technical Error आपने देखे होंगे उन्हें वजह से आपका ब्लॉग रैंक नहीं करता है।
इसे सही रखने के लिए आपको महीने में काम से कम दो बार SEO Audit करें अगर आपको टेक्निकल SEO की जानकारी नहीं है तो नीचे कुछ निम्नलिखित पॉइंट बताए है उन्हें समझ लीजिए आप समझ जाएंगे।
- Sitemap बनाए
- ब्लॉग में SSL Certificate इनस्टॉल करें
- Canonical Tag बनाए
- पेज 404 को Redirect करें
- Robot.txt फाइल बनाए
- ब्लॉग के हर ब्रोकन लिंक को फिक्स करें
ब्लॉग पर इन सभी चीजों को सही रखें |
#9. ब्लॉग में सोशल मीडिया बटन लगाए
आपको सोशल मीडिया की ताकत तो पता होगा आजकल एक मिनट में एक वीडियो कहां से कहां पहुंच जाता है ऐसे ही आपको आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए Social Media पर शेयर करना है।
अगर आप सोशल मीडिया पर ब्लॉग पोस्ट को शेयर करेंगे तो इससे आपका फ्री में प्रमोशन भी हो जाएगा और तुरंत ही आपके ब्लॉग पोस्ट पर नये यूजर आयेंगे अगर आप ऐसा करते है तो आपकी रैंकिंग बढ़ने के चांसेस बढ़ जाते है |
#10. Schema डाटा का इस्तेमाल करें
अगर आपने ब्लॉगिंग अभी शुरू की है तो आपको Schema Data के बारे में पता नहीं होगा इसे Schema Markup तथा Rich Snippet के नाम से जाना जाता है ये ब्लॉग पोस्ट का Micro Data होता है जो की सभी पोस्ट से जुड़ी जानकारी को सर्च रिजल्ट में दिखाता है।
यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर Schema Data इस्तेमाल करते हैं तो आपका ब्लॉग गूगल पर जल्दी से रैंक होने लगता है।
फिर आप अपने ब्लॉग के अनुसार Table, Review, FAQ जैसे Schema Data का उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा और भी आपको Schema Data वर्डप्रेस पर मिल जाते है जो आप अपने हिसाब लगा सकते हैं।
#11. Google Search Console सबमिट करें
जब हम कोई नया पोस्ट डालते है तो उसे गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करते है फिर गूगल को हमारे ब्लॉग की जानकारी होती है गूगल सर्च कंसोल में अकाउंट बनाना बहुत ज़रूरी है |
किसी भी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए ब्लॉग की पोस्ट पर ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट होता है उसके बाद गूगल के क्राउलर आपकी वेबसाइट और पेज को इंडेक्स करते है और आपकी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करवाते है |
#12. Blog का ऑन पेज SEO करें
शुरुआत में ब्लॉगर को नहीं पता होता है की ब्लॉग पोस्ट को Optimize करना पड़ता है ताकि Search इंजन के आपके ब्लॉग पोस्ट को समझ पाए इसलिए ब्लॉग का On Page SEO बेहतर तरीके से करना होता है तब आपकी पोस्ट गूगल के पहले पेज में रैंक होती है तो आपको अपने ब्लॉग का ऑन पेज SEO करना है |
ऑन पेज एसईओ के लिए चीजे पोस्ट में करें |
- इमेज का SEO करें
- हेडिंग टाइटल का ऐड करें
- पोस्ट में कीवर्ड एड करें
- साउंड ब्लॉग पोस्ट में डिस्क्रिप्शन एड करें
- ब्लॉग पोस्ट में Internal Linking करें
#13. Quality Content लिखें
क्वालिटी कंटेंट यानि अच्छा आर्टिकल लिखें जो यूजर जानना चाहता है कम शब्दों में अच्छी जानकारी और सही जानकारी दीजिये जो यूजर को आसानी से समझ आए और उसे अपने सवाल का जवाब आपके ब्लॉग पर मिलें इसे ही क्वालिटी कंटेंट कहते हैं |
आपको हमेशा उन्हें कीवर्ड पर आर्टिकल लिखना है जो गूगल सर्च बार में सर्च किए गए हैं क्योंकि गूगल सर्च की Query को जल्दी रैंक करता है लोगों के द्वारा गूगल पर पूछे गए सवालों पर अगर आप आर्टिकल लिखते हैं तो गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक जल्दी करने लगता है |
#14. Speed वेबसाइट की Fast करें
बहुत सारे ब्लॉगर होस्टिंग पैसो के वजह से होस्टिंग नही लेते है में उन्हें बता दू की वेबसाइट की स्पीड के लिए एक अच्छी होस्टिंग होना जरूरी है |
अगर आपके ब्लॉग को ओपन होने में 5 से 6 सेकेंड लग रहे है तो आपके ब्लॉग की स्पीड सही नही है इसे आपकी वेबसाइट डाउन हो जाएगी अब चाहे आप कितना ही अच्छा आर्टिकल पोस्ट करें गूगल उसे रैंक नही करेंगा इसलिए आपको ब्लॉग वेबसाइट की स्पीड को हमेशा फास्ट रखना है |
#15. हर रोज Post करें
अगर आप रोज पोस्ट नही डालते है तो गूगल आपके ब्लॉग की रैंक डाउन कर देता है इसलिए आपको एक आर्टिकल डालना ही है रोजाना आर्टिकल डालने से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ता है |
गूगल को लगता है की आप ब्लॉग में एक्टिव हो और आपकी हर पोस्ट को वो जल्दी इंडेक्स करता है और आपकी रैंकिंग भी बढती है इसलिए रोजाना पोस्ट डाले अगर आपका ब्लॉग नया है तो 3 महीने तक रोज पोस्ट डाले उसके बाद आपका ब्लॉग रैंक करने लगेगा |
इसे भी पढ़ें –
- ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं: Blog Par Traffic Kaise Laye
- तुरंत पैसे कैसे कमाए: 10 आसान तरीके | जानिए Turant Paise Kaise Kamaye
Mobile Se Paise Kamane Ka Tarika – 15 तरीकों से मोबाइल से पैसे कमाए
FAQ Blog Ko Rank Kaise Kare
Q – नए ब्लॉग को रैंक होने में कितना समय लगता है?
एक नए ब्लॉग को रैंक करने में काम से कम 6 महीने से 1 साल का समय लग सकता है |
Q – ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर कैसे रैंक करें?
हमने आपको इस लेख में 15 तरीके बताए हैं जिसे करके आप गूगल पर अपनी पोस्ट को रैंक करवा सकते हैं।
अंतिम शब्द
हमने इस पूरे पोस्ट में Blog Ko Rank Kaise Kare इसकी जानकारी आपको दी है।
मैं आशा करती हूं कि आपको यह सभी तरीके समझ आए होंगे और आप इसे अपने ब्लॉग पर जरूर कीजिएगा। ब्लॉग्गिंग की और जानकारी के लिए हमारे साथ ग्रुप में जुड़े और कोई सवाल मुझसे पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में पूछे |